वार्ड नंबर 5 में जेई कि मिलीभगत से ठेकेदार अनुज दिक्षित घटिया सामग्री लगाकर कर रहा है नाली व रास्ते का निर्माण

फ्यूचर लाइन टाईम्स , पंकज तोमर ब्यूरो गाजियाबाद ।

गाजियाबाद : गाजियाबाद साहिबाबाद वार्ड नंबर 5 हर्ष विहार सेकंड राम भोज हलवाई वाली गली में घटिया सामग्री लगाकर नाली व रास्ता बनाने का निर्माण कार्य किया जा रहा है और यह सब जेई की मिलीभगत से ठेकेदार अनुज दिक्षित कर रहा है  आपको बताते चलें की अभी 2 दिन पहले ही मुरादनगर में घटिया सामग्री से बने लेंटर के नीचे दबकर तकरीबन 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी व करीबन 20 -25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे इनमें से कुछ लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है और इतना बड़ा हादसा होने के बाद प्रशासन की आंखें खुली थी और घटना के बाद ई ओ, जेई, सुपरवाइजर, वह ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था आपको बताते चलें कि इसी प्रकार से घटिया सामग्री जैसे पीला ईट, घटिया सीमेंट ,व इत्य अधिक मात्रा में बालू रेत का प्रयोग करके नाली बनाने का निर्माण कार्य हर्ष बिहार सेकंड राम भोज हलवाई वाली गली मे किया जा रहा है वही यह ठेका नगर निगम के द्वारा ठेकेदार अनुज दिक्षित को लाखों रुपए में दिया गया है बावजूद इसके अच्छा काम करने के बजाय घटिया सामग्री का प्रयोग करके या यूं कहें अनियमितताएं बरती जा रही हैं जिसकी वजह से नाली के बराबर में बने मकानों में नाली का पानी रिसने के कारण मकान की नीव बैठ सकती है और नीव बैठने के कारण कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि बनाई जा रही नाली मैं कच्चा पक्का मसाला डालकर फॉर्मेलिटी के तौर पर इस कार्य को किया जा रहा है जिस पर जेई की नजर एक बार भी अभी तक नहीं पड़ी है वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि हमने घटिया सामग्री लगाने से ठेकेदार को मना किया तो वह हमें आगे की बात बता कर चला गया अब सोचने वाली बात यह है कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी अधिकारियों की आंखें नहीं खुल पा रही हैं और इन्हें किसी और हादसे का इंतजार है वैसे इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी की जा रही है अब देखने वाली बात यह होगी कि उच्च अधिकारी ऐसे जेई औंर ठेकेदारों के खिलाफ क्या कार्यवाही करते हैं। 

Post a Comment

0 Comments