साईकिल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद ।

गाजियाबाद : सहायक श्रमायुक्त,उ 0 प्र 0 गाजियाबाद सिद्धार्थ मोदियानी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उ 0 प्र 0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित संन्त रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र / पुत्रियों को कक्षा -10 अथवा कक्षा -12 उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में प्रवेशित होने पर उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित करने एवं उन्हें विद्यालय जाने के लिए कार्यालय उप श्रमायुक्त , उ 0 प्र 0 , गाजियाबाद परिसर में दिनांक दिसंबर 16.2020 को साईकिल वितरण कार्यक्रम का सम्पादन किया गया , जिसमें 17 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों को साईकिल वितरित की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश मिश्रा , उप श्रमायुक्त द्वारा की गयी । कार्यक्रम का संचालन रामअशीष श्रम प्रवर्तन अधिकारी , गाजियाबाद द्वारा किया गया । कार्यक्रम में सिद्धार्थ मोदियानी एवं  लालता प्रसाद सहायक श्रमायुक्त ,  शिवनारायण ,  रामअशीष ,  विनीत मिश्रा एवं डा 0 रूपाली श्रम प्रवर्तन अधिकारीगण , कार्यालय के कर्मचारियों एवं लगभग 150 निर्माण श्रमिकों एवं उनकी पुत्रियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया ।उप श्रमायुक्त द्वारा उ 0 प्र 0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित शिशु , मातृत्व एवं बालिका सहायता योजना , मेधावी छात्र पुरस्कार योजना , सन्त रविदास शिक्षा सहायता छात्रवृत्ति योजना , आवासीय विद्यालय योजना , कन्या विवाह सहायता योजना , आवास सहायता योजना , शौचालय सहायता योजना , गम्भीर बीमारी सहायता योजना , निर्माण कामगार मृत्यु विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना , निर्माण श्रमिक अंत्येष्टि सहायता योजना , महात्मा गांधी पेंशन योजना इत्यादि के बारे में जानकारी देते हुए प्रोत्साहित किया गया । इसके अतिरिक्त मिशन शक्ति एवं श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित योजनाओं , समान पारिश्रमिक अधिनियम , 1976 . महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन अधिनियम , 2013 तथा मातृका हितलाभ अधिनियम , 1961 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई ।उप श्रमायुक्त  द्वारा बोर्ड के निर्देशों के कम में यह भी जानकारी दी गयी कि पात्र निर्माण श्रमिकों का पंजीयन / नवीनीकरण शुल्क मार्च 2021 तक रू 0 शून्य है ।अधिक से अधिक पात्र निर्माण श्रमिकों का पंजीयन / नवीनीकरण कराये जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। 


Post a Comment

0 Comments