Posts

Showing posts from December, 2020

अकादमी के कोचों द्वारा प्रतियोगिता को कुशलता पूर्वक किया संपन्न

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स , राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद । गाजियाबाद : 25 दिसंबर 2020 को श्री राम मंदिर शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद मे श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी जी की 96 वीं जयंती के अवसर पर 16 वीं ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे मुख्य अतिथि पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी TAC सदस्य संचार मंत्रालय भारत सरकार,कालीचरण पहलवान रहे, जिसका आयोजन विक्टोरियस मार्शल आर्ट अकादमी के संस्थापक जी. बी. एस भाना के द्वारा किया गया| प्रतियोगिता मे देश के कई राज्यों से आये हुए खिलाडियों ने भाग लिया तथा अकादमी के कोचों द्वारा प्रतियोगिता को कुशलता पूर्वक संपन्न किया. इस अवसर पर पार्षद सरदार सिंह भाटी  ने बताया जीवन मे खेल कूद के महत्व को समझाते हुए जीवन मे हमेशा अच्छा करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया, दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य(भारत सरकार) रवि भाटी ने युवाओं को अटल जी के जीवन का परिचय देते हुए संघर्षों से कभी भी विचलित हुए बिना जीवन मे आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया.कार्यक्रम मे सेक्टर सयोजक सुदीप शर्मा,सोमनाथ चौहान , कैलाश यादव, मुन्ना बजरंगी,

सोनू सैनी ने कायम की मानवता की मिसाल बरेली से लापता हुए किशोर को परिजनों से मिलाया

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  सोनू सैनी ने कायम की मानवता की मिसाल बरेली से लापता हुए किशोर को परिजनों से मिलाया गाजियाबाद। सिहानीगेट थानाक्षेत्र अंतर्गत मालीवाड़ा के महात्मा ज्योतिबा फुले ब्लाक में रहने वाले सोनू सैनी समाजसेवी ने मंगलवार को मानवता की एक अच्छी मिसाल कायम की है। उन्होंने लापता हुए किशोर को उनके परिजनों से मिलवाया। जो कि कड़कड़ाती सर्दी में भूखा-प्यासा घूम रहा था। सोनू सैनी ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 5 बजे एक किशोर बसंत रोड स्थित मित्तल हार्डवेयर के पास खड़ा रो रहा था जिसकी बाद उन्होंने उससे बात की तो उसने बताया कि मुझे किसी ने नशीला पदार्थ सुंघा दिया था। जिसके बाद मुझे कुछ पता नहीं रहा और अपने आप को गाजियाबाद में पाया। इसके बाद सोनू सैनी ने किशोर से उसका नाम पता पूछा। नाम मो. शरिक है तथा वह बरेली का रहने वाला है। इसके बाद मोमह्द शरिक के परिजनों से मोबाइल पर बात भी की और उसके बारे में बताया। इसके बाद बड्डा चैकी इंचार्ज बलराम सेंगर को भी इस बात की जानकारी दी। सोनू सैनी ने बताया कि किशोर को मैंने अपने पास रखा हुआ है और उसके परिजनों उसको लेने के लिए निकल चुके हैं। किशोर के परिजन उसके म

भाजपा नेता ने अनाथालय मे जाकर बच्चो को कम्बल, शाल और किये फल वितरण।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद । गाजियाबाद  : दिनांक 30/12/2020 को भाजपा नेता रवि भाटी ( सदस्य, दूरसंचार सलाहकार समिति, भारत सरकार) के जन्मदिन के अवसर रामनगर  साहिबाबाद गाजियाबाद अनाथालय मे जाकर बच्चो को कम्बल, शाल, फल वितरण किये, इस अवसर पर रवि भाटी ने सभी कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त किया एवं कहाँ की प्रारम्भ से ही मुझे अपना जन्मदिन बच्चों के साथ मनाने मे आंनद आता है, जो खुशी, उत्साह इन बच्चों के साथ रहकर मिलता है उसका वर्णन शब्दों मे नहीं किया जा सकता, एक बार पुनः आप सबके स्नेह एवं प्रेम के लिए धन्यवाद एवं आभार.इस मोके पर पार्षद सरदार सिंह भाटी, कालीचरण पहलवान, दीपक ठाकुर, कैलाश यादव,शिवम् चौधरी, सोमनाथ चौहान, मुन्ना सिंह, मोहित, सुदीप शर्मा, साहिल ठाकुर,राहुल, स्वास्तिक भाटी आदि सभी कार्यकर्ताओ ने कम्बल वितरण करके जन्मदिन मनाया एवम शुभकामनायें बधाई दी

सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश को अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा दी गई भावभीनी विदाई

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना। आज गुरुवार की सायं बुढ़ाना कोतवाली के समस्त पुलिसकर्मियों की आंखें उस वक्त नम हो गई जब यहां पर तैनात सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह का रिटायरमेंट होने पर उनको भावभीनी विदाई दी गई। इससे पूर्व उनको कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल व एसएसआई मदन सिंह बिष्ट द्वारा गिफ्ट भेंट कर उनको हापुड जिले के लिए अश्रुपूर्ण नेत्रों से कार में बिठाकर विदा किया गया। बताया जाता है कि कोतवाली में तैनात सेवानिवृत्त हुए दरोगा जयप्रकाश को विदाई देने से पूर्व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल द्वारा लंच पार्टी का आयोजन किया गया। इसके बाद ढोल की थाप पर पुलिसकर्मियों ने सेवानिवृत्त हुए दरोगा जयप्रकाश का गला फूलों से लाद दिया। इतना प्यार पाकर दारोगा जयप्रकाश भावुक हो गए। यहां पर दारोगा देवेंद्र सिंह, एंटी रोमियो स्क्वायड प्रभारी देवा सिंह, बायवाला चौकी प्रभारी संजय यादव, जगपाल सिंह, कस्बा इंचार्ज विजयपाल सिंह काजला, गढ़ी सखावतपुर चौकी प्रभारी धीरज ठाकुर, उमरपुर पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह, परासोली चौकी प्रभारी लोकेश चौहान, दारोगा नरेश

ग्रामीण महिलाओं एवं युवाओं को स्वरोजगार स्वावलंबी हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण के प्रमाण पत्रों का वितरण

Image
गौतम बुध नगर :-मनोज तोमर ब्यूरो चीफ  गौतम बुध नगर:- ग्रेटर नोएडा एनटीपीसी दादरी के सीएसआर के अंतर्गत समीपवर्ती ग्राम मुठियानी की 30 महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के सम्पन्न होने के उपरांत 30 दिसंबर, 2020 को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि अपर महाप्रबंधक ईएमजी  पर्वतलाल ने कहा कि सीएसआर के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु स्वरोजगार के लिए महिलाओं को स्वाबलमबन बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है और स्वयं सहायता समूह बनाकर इसका लाभ उठाया जाना चाहिए। ग्राम मुठियानी में 30 महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए।    समूह महाप्रबंधक सम्मेलन कक्ष में एनटीपीसी दादरी के समीपवर्ती 09 ग्रामों के 30 युवाओं को स्वरोजगार, स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से एनटीपीसी दादरी के सीएसआर के अंतर्गत मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम यू पी इडंस्ट्रियल लिमिटेड के सहयोग से कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक ,  पी के उपाध्याय ने युवाओं को मोबाइल रिपेयरिंग प

खेल सामग्री के वितरण के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कान्फेन्सिंग का हुआ आयोजन ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद । गाजियाबाद : युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में वित्तीय वर्ष 2019 - 20 में चयनित युवक एवं महिला मंगल दलों के लिए उपलब्ध करायी गयी खेल सामग्री के वितरण के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कान्फेन्सिंग का आयोजन किया गया। जनपद गाजियाबाद में जिलाधिकारी अजयशंकर पाण्डेय एवं मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के कर कमलों से जनपद के मंगल दलों के 10 युवाओं को एन०आई०सी० कलक्ट्रेट गाजियाबाद में वर्चुअल कार्यक्रम के साथ - साथ खेल सामग्री का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा आनलाईन कार्यक्रम में प्रदेश के युवाओं को खेल के प्रति जागरूकता एवं नशामुक्ति के विरूद्ध अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया तथा कोरोना काल में युवक एवं महिला मंगल दलों द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की गई तथा युवाओं को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाकर समाज के विकास में सहयोग प्रदान करने का आहवान के साथ टीम भावना से काम करने, अहंकार एवं अपराध बोध से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्य मंत्री द्वारा मंगल दलों को ग्राम पंचायतों मे

गहरी नदी का बहाव शांत होता है।

Image
 गहरी नदी का बहाव शांत होता है। Indeed Deeper Rivers Flow in Majestic Silence!  करीब 30 वर्ष के अन्तराल के बाद होटल की लाबी मे मेरे एक पुराने मित्र के साथ मुलाकात हुई।  हमेशा से अति साधरण, शांत, शिष्ट, भद्र व विनयी वह मित्र अभी भी देखने मे ठीक वैसा ही दिख रहा था। उसका व्यवहार व आचरण पहले जैसा ही साधारण था।* आपसी औपचारिक कुशलक्षेम पूछने के उपरांत मैने प्रस्ताव दिया की मै उसे घर तक अपने गाड़ी मे छोड़ सकता हूं। असल मे घर छोड़ने के बहाने मेरा आग्रह अपनी मर्सिडीज गाड़ी को उसे दिखाने हेतु ज्यादा था।पर उसने धन्यवाद कहकर कहा कि वह अपनी ही गाड़ी से घर जायेगा। पार्किंग लाट मे कुछ देर साथ चलने के बाद वह अपनी एक साधारण गाड़ी से लौट गया। अगले हप्ते मैने उसे अपने घर डिनर पर आमंत्रित किया। वह अपने परिवार के साथ मेरे घर आया। एक बहोत ही आडम्बरहीन मर्यादित परिवार, पर मुझे लगा एक खुशहाल परिवार है। मेरे मन के किसी कोने मे यह उत्कंठा थी कि डिनर के बहाने मै उसे अपने इतनी सुन्दर और आभिजात्यपूर्ण कीमती  व बहुत आरामदेह,  मँहगी और सुंदर विलास की वस्तुओं से भरा हुआ, कीमती साज सज्जा से सुसज्जित घर को दिखा सकूं। ए

योगी राज बनाम जंगल राज की भयावह तस्वीर !

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद । गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में योगीराज का राज कायम है पूर्व प्रदेश में अपराधी किस के लोग या तो जेल में है या प्रदेश छोड़कर अन्य जिलों में चले गए हैं लेकिन लोनी कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े बीच सड़क पर एक व्यक्ति को मारा जा रहा है यह वही व्यक्ति है जिसे अप्रैल माह में भी इसकी दुकान पर जाकर दबंगों ने चाकू से हमला किया और जान से मारने की धमकी भी दी इसकी लिखित शिकायत पीड़ित द्वारा लोनी कोतवाली को दी गई लेकिन पुलिस के रवैए के चलते आज लोनी में एक निर्दोष की जान चली गई और लोनी पुलिस इतनी निर्दयता के बाद भी मामले की जानकारी ही होने से इनकार करती रही जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए शर्म की बात है। 

तमंचे की धाक पर चलता रहा डिस्को

Image
गौरव सिंह तेवतिया  पिलखुआ/ तमंचे की धाक पर चलता रहा डिस्को  ठाय ठाय तमंचा को खूब लहराते हुए की गई हर्ष फायरिंग उसके बाद गानों की धाक "मुन्नी बदनाम हुई तमंचे पर डिस्को खूब डांस" हुआ। सोशल मीडिया पर भी फोटो को अपलोड कर वायरल कर दिया गया। मामला पिलखुवा कोतवाली गांव फगौता का है जिसमें प्रभात पुत्र विजय कि शनिवार को जन्मदिन पार्टी थी जिसमें तमंचे को लहरा कर मुन्नी बदनाम हुई गाने पर फायर करने लगे। डीजे की धमक पर रात भर डांस चलता रहा था।कोतवाल प्रभारी नरेश चौहान का कहना है मामले की जानकारी कराकर लड़के के बाप व अन्य औरोपर भी कार्रवाई कराई जा रही है।

प्रोपर्टी विवाद मैं महिला पर दरोगा पड़ा भारी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद । गाजियाबाद : जनपद गाजियाबाद साहिबाबाद शालीमार गार्डन की रहने वाली इंटीरियर डिजाइनर सिमरन सेफी ने दरोगा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे साथ दरोगा ने प्रोपर्टी के लेन-देन पर घर में घुसकर मारपीट की व मेरे भाई के साथ गाली गलौज की मेरे भाई के साथ इतनी बुरी तरीके से मारपीट  की में और मेरा परिवार पूरी तरीके से सदमे में है महिला का आरोप है कि दरोगा मुमताज खान अपने पांच पुलिसकर्मियों को 25 नवम्बर मैं दोपहर में मेरे घर में घुस कर मेरे ओर भाई के साथ मारपीट की जिसमे मेरे हाथ मे भी फेक्चर आया मेरा जिला अस्पताल मे इलाज करवाया करा रही हूँ ।   महिला का कहना है कि वो प्रेग्नेंट है जिसमे दरोगा ने उसके पेट पर लात मारी है  जिसमे महिला का इलाज चल रहा है महिला का कहना है कि उसको  कई जगह चोट आई है। महिला  का आरोप है कि थाना साहिबाबाद  के चक्कर काट काट थक चुकी है लेकिन पुलिस महिला का मुकदमा दर्ज नही  कर रही है बल्कि पुलिस ने महिला के ऊपर 151 में रिपोर्ट दर्ज कर दिया महिला का आरोप है कि थाना साहिबाबाद पुलिस महिला से समझौता करने के लिए प्रेशर बना रही है

भारतीय किसान यूनियन (भानू) कार्यकर्ताओं की हुई पद्दोनति

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर । नोएडा  : भारतीय किसान यूनियन (भानू) के प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान ने बताया कि चिल्ला बार्डर पर चल रहे धरने में भारतीय किसान यूनियन (भानू) कार्यकर्ताओं की पद्दोनति की जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा हुई जिसमे रविन्द्र सिंह को तहसील सचिव से तहसील अध्यक्ष दादरी नियुक्त किया गया। रिषी अवाना को महानगर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नोएडा गजराज नंबरदार  ब्लाक अध्यक्ष बिसरख व विक्रम भाटी मंगरौली को महानगर सचिव नोएडा। सभी ने कहा कि हम इमानदारी से कार्य करते हुए संगठन को मज़बूत करने का कार्य करेंगे ।

कांग्रेस के पदाधिकारीयो ने कांग्रेस का 136 वां स्थापना दिवस मनाया ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद  कांग्रेस के पूर्व  पदाधिकारीयो ने कांग्रेस के 136 वे स्थापना दिवस पर पूर्व शहर अध्यक्ष के निवास स्थान पर पार्टी झंडा फहराया।  गाजियाबाद : महताब पठान कांग्रेस कि वह वरिष्ठ नेता बताया कि दिनांक 2812 2020 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्थापना दिवस के अवसर पर   पूर्व कांग्रेस चेयरमैन  प्रत्याशी  पूर्व शहर अध्यक्ष श्री पाल सिंह के निवास  कार्यालय पर  कांग्रेस पार्टी का ध्वजारोहण किया गया  जिसमें कांग्रेस नेता महताब पठान ने कहा देश को  आजाद कराने मे कांग्रेस पार्टी ने  सबसे अहम भूमिका निभाई थी आज कुछ राजनीतिक दल अपने फायदे के लिए लोगो को जाती धर्म मे बाटकर देश की एकता और अखंडता को तोड़ने का प्रयास कर रहे है इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष श्री पाल सिंह कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष नेता मुस्तकीम कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी रियासत अली कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव जनार्दन निम्मी कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष महबूब हसन कांग्रेस नेता सलीम अल्वी  कांग्रेस के पूर्व जिला सचिव नफीस भईया कांग्रेस नेता मिल्लत खान  युवा नेता

लखनऊ से आदेश आने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने डांसिंग कार की सीज

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स , पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद । गाज़ियाबाद : लखनऊ से आदेश आने के बाद गाजियाबाद पुलिस अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रही है और हुड़दंग करने वह गाड़ियों पर अलग-अलग जाति लिखवाने पर शक्ति से कार्यवाही की जा रही है आपको बताते चलें की गाजियाबाद SSP कलानिधि नैथानी ने जिले में वाहन पर आपत्तिजनक चिन्ह, लेख, इशारे वाले स्टिकर या फिर गैर कानूनी रूप से वाहन को मॉडिफाइड कराकर अराजकता फैलाने वाले चालकों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं वहीं एसएसपी के आदेशों का पालन करते हुए आज एक मॉडिफाइड 'डांसिंग कार' को सीज किया गया, साथ ही कई वाहनों का चालान भी किया गया आपको बता दें कि SSP गाज़ियाबाद के निर्देश के बाद मॉडिफाइड वाहनों द्वारा सड़कों पर अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी वही थाना टीला मोड़ पुलिस ने एक 'स्कॉर्पियो' को अवैध तरीके से मॉडिफाइड कराकर सड़क पर अराजकता फैलाने के कारण सीज कर दिया. इस वाहन के पीछे डिग्गी में बड़े-बड़े स्पीक लगे हुए थे जिसके कारण आसपास से गुजरने वाले वाहनों को काफी परेशानी होती थी क्योंकि इनका साउंड काफी तेज होता है और इस

ग्रेटर नोएडा ब्रेकिंग-भू माफिया की खबर चलाने पर भूमाफिया ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी

Image
आशीष सिंघल ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में दैनिक समाचार पत्र विधान केसरी के ब्यूरो चीफ जितेंद्र सिंह को एलएम्सी की ज़मीन पर शिकायत के आधार पर अवैध कब्जा की खबर चलाने पर दादरी के भूमाफिया अखिल गर्ग निवासी दादरी ने देर रात पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है पीड़ित पत्रकार ने इसकी शिकायत थाना कोतवाली दादरी में अपने साथ व अपने परिवार के साथ कोई अनहोनी घटना घटित न हो क्योंकि भूमाफिया दबंग किस्म का आदमी है जिसकी तहरीर आज सुबह 12:00 बजे लिखित में दी है दादरी कोतवाल राजवीर सिंह चौहान का कहना है कि हमारे पास शिकायत आई है शिकायत के आधार पर भू माफिया के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी और पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाया जाएगा

भारत सिटी सोसायटी के सैकड़ों फ्लैट बायरस ने आज सोसायटी के आफ़िस में जमकर प्रदर्शन किया।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद  गाजियाबाद : लोनी क्षेत्र की भारत सिटी सोसायटी के सैकड़ों फ्लैट बायरस ने आज सोसायटी के आफ़िस में जमकर प्रदर्शन किया है फ्लैट होल्डर्स का कहना है कि जब बिल्डर ने फ्लैट देने का वादा किया था तो पहले तो फ्लैट उसने तय समय पर नहीं दिया दूसरा जो प्रोस्पेक्टस में फैसिलिटी दिखाई गई थी वह दूर दूर तक नदारद नजर आ रही है आज भारत सिटी सोसायटी के सैकड़ों फ्लैट्स बायरस सोसायटी के कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया। यहां के निवासियों का आरोप है कि बिल्डर से उन्होंने 6 साल पहले फ्लैट खरीदा था लेकिन पूरी पेमेंट करने के बाद भी अभी तक उन्हें फ्लैट नहीं मिला और जिन फ्लैट होल्डर को उनके फ्लैट मिले भी हैं तो उनको फैसिलिटी के नाम पर अभी तक कुछ नहीं मिल पाया ऐसे में शासन प्रशासन को भी इस पूरे मसले पर आगे आना होगा क्योंकि कुछ फ्लैट होल्डर का आरोप है कि सोसाइटी के बहुत सारे बिल्डिंग्स को जीडीए और नगर निगम में रजिस्टर्ड भी नहीं कराया गया है ।  जिसकी वजह से अब उनकी जमा पूंजी खतरे में आती नजर आ रही है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को मिली जान से मारने की धमकी!

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स , पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद । गाजियाबाद : गाजियाबाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी मिली है इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि टिकैत के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। उसने अपने आप को बिहार का रहने वाला बताया और कहा कि आप लोग धरने पर बैठे हैं, तो आपको कितने हथियार भेजे जाएं। इस फोन के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि यहां किसान धरने पर बैठे हैं। इसलिए हथियार की कोई आवश्यकता नहीं है ,तो फिर आप हथियार बेचने की बात किस लिए कर रहे हैं? इस पर फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे और तुम्हारे लिए हथियार लेकर आ रहे हैं। इसके लिए तमाम मंदिरों से उन्होंने चंदा एकत्र किया है। राकेश टिकैत ने कहा कि इसकी तहरीर थाना कौशांबी में दे दी गई है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले में क्षेत्राधिकारी अंशु जैन ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के सहायक राष्ट्रीय प्रवक्ता अर्जुन बालियान ने थाना कौशांबी में एक तहरीर दी है। जिसमें लिखा गया है कि उनक

गौतमबुद्धनगर पैरेंट्स वेलफेयर सोसायटी 17 जनवरी को करेगा कैंडल मार्च।

Image
 गौतम बुध नगर मनोज तोमर  गौतमबुद्धनगर पेरेंट्स वेल्फेयर सोसायटी जी.पी.डब्ल्यू.एस.के पदाधिकारियों ने अलग अलग स्कूलो के अभिभावकों की समस्याओं को साझा करते हुए 17 जनवरी को एक बड़े  प्रदर्शन करने का फैसला लिया । जैसा कि विदित है कि सरकारी आदेशानुसार निजी स्कूल पूरी फीस ले सकते है और कोरोना संक्रमण के कारण आर्थिक संकट से जुझ रहे अभिभावकों से स्कूलो को अंतिम तिथि निर्धारित करवा कर फीस जमा करने की छूट दे दी है। जी पी डब्ल्यू एस के संस्थापक  मनोज कटारिया ने कहा कि उo प्रo सरकार ने अभिभावकों के पक्ष मे कोई निर्णय नहीं लिया जबकि प्रदेश से सटे लगभग सभी राज्यों ने अभिभावकों को संक्रमण की महामारी के कारण छूट दी है जबकि उo प्रo मे लाखों/करोड़ों रुपये का रिजर्व फंड रखने वाले स्कूल साहूकारों  की तरह पूरी फीस की मांग कर रहे हैं तथा बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से वंचित कर उनके शिक्षा के अधिकार का हनन कर रहे हैं और कुछ स्कूल बच्चों के नाम काटने की धमकी भी दे रहे हैं । आज जी पी डब्ल्यू एस  के पदाधिकारियों ने अभिभावकों के साथ  मिलकर 17 जनवरी रविवार 2021 एक बड़ा प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है संस्था के अध्यक्ष

शैली बैसला के भाई शैलेश को दिल्ली सरकार ने कांस्टेबल पद पर दी नौकरी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुध नगर ब्यूरो चीफ मनोज तोमर। गौतम बुध नगर :-नोएडा शैली बैंसला के भाई को दिल्ली पुलिस में नौकरी मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए ग्रामवासी. दादरी तहसील के रूपबास गांव में सुरेश प्रधान  के निवास पर आज दिन शनिवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के पदाधिकारियों ने भारतीय किसान यूनियन अंबावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार बागी रूपबास की अध्यक्षता में शैली बैंसला दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात थी जिसकी कोरोना काल में मृत्यु हो गई जिसको लेकर सभी क्षेत्र के सामाजिक लोगों ने संघर्ष किया जिसको लेकर शैली बैसला के भाई शैलेश को दिल्ली सरकार ने उनको भी कांस्टेबल पद पर नौकरी दी जिसको लेकर रूपवास के ग्राम वासियों ने आपस में मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की आशा करते हैं आगे भी भविष्य में किसी के साथ भगवान ऐसा ना करें इस मौके पर सुरेश प्रधान तहसील संयोजक बाबा शाहमल तहसील संरक्षक फतेह सिंह तहसील सचिव अमित पायला तहसील से सचिव संदीप ग्राम उपाध्यक्ष हरिंदर विकास योगेश आदि ग्रामीण मौजूद रहै। 

राष्ट्रीय अमन मंच द्वारा एक दिवसीय धरना

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मसूद हक्कानी संवाददाता महाराष्ट्र । महाराष्ट्र पालघर वसई : वसई कृषि बिल के विरोध में राष्ट्रीय मंच द्वारा एक दिवसीय धरना तहसीलदार ऑफिस के सामने  रखा गया जिस कि अध्यक्ष ता राष्ट्रीय अमन मंच के प्रदेश सचिव अब्दुल लतीफ शेख ने की  जिसमें राष्ट्रीय मन मंच मानव अधिकार सेल अध्यक्ष नजीर मुलाणी पालघर जिला मीडिया प्रमुख मसूद हक्कानी वसई तालुका अध्यक्ष हाजी सलीम बाबा नए गांव अध्यक्ष छोटे लाल गौड़ नए गांव महिला अध्यक्ष सुजाता भाऊ कर नालासोपारा शहर अध्यक्ष आरिफ शखी आरिफ शेख वरिष्ठ कार्यकर्ता व रज़नी तांडेल सुनीता वाघरे मौजूद रहे धरना सुबह ११ बजे से ५ बजे तक रहा धरने के बाद तहसीलदार महोदया के मध्यम से माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद साहब के नाम ज्ञापन  दिया गया जिसमें किसानों की तीनों कृषि बिल को रद्द करने की मांग की गई

ग्राम कठेहरा के शमशान घाट के रास्ते को सीसी रोड या इंटरलकिंग टाँईलस से पक्का करवाने के सम्बंध में व शमशान घाट का सोणदर्यकर्ण करवाने हेतु

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर गौतम बुध नगर     गौतम बुध नगर नोएडा दादरी ब्लाक के कठेहरा गाँव ज़िला गौतम बुद्ध नगर के शमशान घाट कि तरफ़ जाने वाला रास्ता ख़राब खड़ंजा टूटा पड़ा हुआ व शमशान घाट भी ख़राब स्थिति में है मनीष भाटी बी.डी.सी ने बताया कि कई बार लिखित में भी पत्र दे चुके ग्रामीण परंतु समस्या का समाधान नहीं हो पाया है हर बार कोई ना कोई बहाना बनाते है रहते है आज दिनांक 26-12-2020 को अपर मुख्यअधिकारी ज़िलापंचायत गौतम बुद्ध नगर  ब्रह्मजीत कुमार  को पत्र के माध्यम अवगत कराया और कहा कि गाँव -कठेहरा में ज़िलापंचायत के बजट से कोई भी कार्य नहीं हुआ इस लिए आप से निवेदन है कि जल्द से जल्द ज़िलापंचायत कि निधी से कार्य कराया मनीष भाटी बी.डी.सी कठेहरा

ग्यारह किसानों का क्रमिक अनशन सुबह से रात तक ज़ारी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर । नोएडा,26 दिसंबर 2020 को भारतीय किसान यूनियन (भानू ) के 11 लोग भूख हड़ताल पर जगदीश रावत ,प्रिंस चौहान ,किसन नंबरदार ,कुन्त भोज रावत ,अशोक चौहान  ,सतेंद्र पाल सिंह ,चेतराम (चेती) ,चौधरी दिगंबर सिंह, प्रमोद शर्मा, वीरपाल सिंह ,सुरेश चौधरी भारतीय किसान यूनियन भानु का चिल्ला बोर्डर पर 26 वे दिन जारी रहा। रोज़ाना की तरह आज भी ग्यारह किसानों का क्रमिक अनशन सुबह से रात तक ज़ारी है।आज किसानों की सुबह ग्यारह बजे पंचायत शुरू हो गयी। पंचायत में आसपास के भी सैंकड़ों किसान भी शामिल हुए। आज किसानों ने धरने में सरकार को चेताने के लिए देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के फ़ोटो के सामने बीन बजा कर प्रदर्शन किया। पंचायत को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष भानुप्रतापसिंह ने कहा कि ये तीनों काले क़ानून किसानों के लिए घातक है। सरकार किसानों को उन पूँजीपतियों के हाथ ग़ुलाम करना चाहती है जिन्होंने लोकसभा चुनाव में  NDA की सरकार बनाने में मदद की थी। मोदी सरकार के अंध भक्तों को किसान बता कर तीनों अध्यादेशों को लाभकारी बताने का ढोंग रच रही है आम लोगों

1 जनवरी से बदल जाएंगी ये 10 अहम चीजें, हर एक बदलाव आपकी जिंदगी से जुड़ा

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर उत्तर प्रदेश :-अंग्रेजी नया साल 2021 अपने साथ बहुत कुछ नया लेकर आने वाला है. आपके घर का कैलेंडर ही नहीं, बल्कि आपकी और हमारी जिंदगी से जुड़ी बहुत सारी चीजें 1 जनवरी 2021 से बदलने वाली हैं. हम यहां पर आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही वो 10 बड़े बदलाव जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.  1. महंगी हो जाएंगी कारें *2. गाड़ियों पर एक जनवरी से फास्ट टैग लगवाना अनिवार्य* गाड़ियों पर 1 जनवरी 2021 से टोल पार करने के लिए फास्टैग जरूरी होगा. बिना फास्टैग के नेशनल हाईवे टोल पार करने वाले चालकों को दोगुना चार्ज देना होगा. फिलहाल सभी टोल प्लाजा पर 80 परसेंट लाइनों को फास्टैग और 20 परसेंट लाइनों को कैश में इस्तेमाल किया जा रहा है. 1 जनवरी से सभी लाइनें फास्टैग हो जाएंगी. अपने फास्टैग अकाउंट में कम से कम 150 रुपये की राशि रखनी जरूरी होगी, नहीं तो फास्टैग को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा. *3. म्यूचुअल फंड निवेश के बदले नियम* निवेशकों के हितों को देखते हुए मार्केट रेगुलेटर सेबी ने म्यूचुअल फंड के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं, जिससे इनमें रिस्क को कम किया जा सके. SEBI ने मल्टीकैप

शनि फाऊंडेशन द्वारा गरीव परिवारों को कम्बल बितरण का आयोजन किया गया

Image
गौतम बुध नगर मनोज तोमर ब्यूरो चीफ  गौतम बुध नगर :-दादरी  क्षेत्र के ग्राम  प्यावली  में  आज  जेनब  फाउंडेशन द्वारा गरीव परिवारों को कम्बल बितरण का आयोजन किया गया।जिसमें आस पास के गावो के काफी लोग इकट्ठा हुए।जैनब फाउंडेशन हमेशा से गरीब लोगों की सहायता करती हुई आ रही है।समय समय पर लोगो के बीच मे ऐसे कार्य करती रहती है।  जेनब फाउंडेशन  के द्वारा  समय-समय पर बच्चों को खेल एवं  शिक्षा प्रतियोगिता का आयोजन  किया जाता है  व  बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए समय-समय पर सम्मानित प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है, बॉबी ठेकेदार जोकि सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और क्षेत्र के सम्मानित साथियों में जाना जाता है  बॉबी ठेकेदार जो सामाजिक कार्यों के लिए  हर संभव मदद के लिए तैयार रहते हैं  क्षेत्र में मैं  उनके लिए सामाजिकता का प्यार बढ़ता रहता है / इस  कार्यक्रम का संचालन  प्रोफेसर विनोद नागर  के द्वारा किया गया उनका भी सामाजिक कार्यों में सराहनीय योगदान प्रोफेसर विनोद नागर आए दिन कोई ना कोई सामाजिक व धार्मिक कार्य को करते रहते हैं , इस बीच उपस्थित जेनब डायरेक्टर आरिफ खान ,सचिव आयशा

कुछ अज्ञात लोगों द्वारा महिला को जबरन गाड़ी में बैठा मौके से हुए फरार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद ।लोनी कोतवाली क्षेत्र के तिराहा चौकी के पास कुछ अज्ञात लोगों द्वारा एक महिला को जबरन गाड़ी में बैठा मौके से हुए फरार गाजियाबाद:-लोनी कोतवाली क्षेत्र के तिराहा चौकी के पास कुछ कार सवार लोगों ने एक महिला को जबरदस्ती कार में डाला और उसे लेकर वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना जब पुलिस को दी गई तो पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए तत्काल कार सवार लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों ने बताया कि यह लोग हरियाणा के जींद से आए हैं और हेल्थ डिपार्टमेंट के लोग हैं यहां वह अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी कर रहे हैं। अब सवाल यह उठता है की यह लोग हरियाणा से आकर क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी करते हैं लेकिन क्षेत्रीय प्रशासन या पुलिस को कोई सूचना नहीं दी जाती ऐसे में अगर इन लोगों के साथ कोई घटना घट जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा स्थानीय पुलिस को सूचना देकर कार्यवाही में शामिल क्यों नहीं किया जाता। सबसे बड़ा सवाल यह है कि कुछ दिनों पहले भी इन लोगों ने एक शख्स को पकड़ा था जो कि दिल्ली पुलिस का सिपाही था जिससे इन्होंने ₹50000 रुपए लेकर बाद मे

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी गौतम बुध नगर के गांव देवला में सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता की ग्रहण

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर  ग्रेटर नोएडा : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के गौतम बुध नगर के जिलाध्यक्ष बब्बल भाटी ने बताया कि  गांव देवला में सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की जवाहर सिंह के नेतृत्व में और जवाहर सिंह को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश भाटी के नेतृत्व में हरेंद्र भाटी जिला अध्यक्ष, भूपेंद्र भाटी, गौरव गोयल, विकास गर्ग, संता प्रधान, सचिन गुर्जर, हिमांशु, सिद्धार्थ ब्लाक प्रमुख हस्तिनापुर, मुकेश यादव जिला प्रभारी मेरठ, जवाहर सिंह गांव देवला, सोनू चौधरी, वीरेंद्र सिंह गुर्जर और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव पद यात्रा निकाली। 

इन्द्रियों का बुद्धिमत्ता पूर्वक प्रयोग करने से हम आध्यात्मिक प्रगति कर सकते हैं।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, विमल वधावन योगाचार्य एडवोकेट, सर्वोच्च न्यायालय।  विचार : इन्द्रियों अर्थात् हरी के क्या लक्षण हैं?इन्द्रियों का बुद्धिमत्ता पूर्वक प्रयोग करने से हम आध्यात्मिक प्रगति कर सकते हैं।  सूर्य और वायु की शक्तियों का बुद्धिमत्ता पूर्वक प्रयोग करने से हम भौतिक प्रगति कर सकते हैं। ऋग्वेद मण्डल-1 सूक्त-6, मन्त्र-2 उक्त विषय को स्पष्ट करता है। यह मन्त्र व्याख्या सहित आपके समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आप वैदिक ज्ञान का नियमित स्वाध्याय कर रहे हैं, आपका यह आध्यात्मिक दायित्व बनता है कि इस ज्ञान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचायें जिससे उन्हें भी नियमित रूप से वेद स्वाध्याय की प्रेरणा प्राप्त हो। वैदिक विवेक किसी एक विशेष मत, पंथ या समुदाय के लिए सीमित नहीं है। वेद में मानवता के उत्थान के लिए समस्त सत्य विज्ञान समाहित है।  यदि कोई महानुभाव पवित्र वेद स्वाध्याय एवं अनुसंधान कार्यक्रम से जुड़ना चाहते हैं तो वे अपना नाम, स्थान, वाट्सएप नम्बर तथा ईमेल हमारे वाट्सएप नम्बर-0091 9968357171 पर लिखें।  आईये! ब्रह्माण्ड की सर्वोच्च शक्ति परमात्मा के साथ दिव्य एकता की यात्रा पर आगे बढ़ें। क

शिक्षक संकुल मासिक बैठक का आयोजन किया गया

Image
गौतम बुद्ध नगर मनोज तोमर ब्यूरो चीफ  गौतम बुध नगर दादरी क्षेत्र के ग्राम ततारपुर में  दिन गुरुवार को संविलियन विद्यालय ततारपुर दादरी ,गौतम बुद्ध नगर में न्याय पंचायत स्तरीय शिक्षक  संकुल मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें  ए आर पी  प्रमोद शर्मा , समस्त शिक्षक संकुल - मौ.जाहिद,  अजय शर्मा, इंदु,  अन्जू, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका  सरिता कौशिक, अंकिता  ,यशोदा  ,जितेंद्र कुमार विद्यालय का समस्त स्टाफ व न्याय पंचायत ऊँचा अमीपुर के समस्त सहायक अध्यापकगण, शिक्षामित्र, अनुदेशक उपस्थित रहे। बैठक में शिक्षक संकुल अजय शर्मा व मौ. जाहिद ने मिशन प्रेरणा के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यक्रम के बारे में निम्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला जैसे विद्यालय विकास योजना, प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची , प्रेरणा तालिका,दीक्षा एप्प प्रशिक्षण,रीड एलाग एप्प, ई पाठशाला आदि के बारे में अवगत कराया।  ए आर पी महोदय प्रमोद शर्मा  ने मिशन प्रेरणा के विभिन्न कार्यक्रमों पर अपने विचार व्यक्त  किए व महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए |

न्याय पचायत केन्द्र पारसौल पर शिक्षक सकुल मासिक बैठक का हुआ आयोजन

Image
  गौतम बुध नगर मनोज तोमर ब्यूरो चीफ  गौतम बुध नगर :-नोएडा न्याय पंचायत संसाधन केंद्र पारसौल मैं मिशन प्रेरणा के कार्यो की समीक्षा बैठक की जानकारी  देते हुए कृष्ण कुमार शर्मा प्रधानाचार्य शिक्षक संकुल भट्टा पारसौल ने बताया कि   सुनील दत्त मुदगल खण्ड शिक्षा अधिकारी  दनकोर की अध्यक्षता मे  जूनियर हाई स्कूल पारसोल मे मासिक बैठक का आयोजन कोविड-19  का पालन करते हुए किया गया.  उन्होंने  बताया कि विद्यालय में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत जितने भी कार्य संचालित किए जा रहे हैं उन पर अच्छी तरह से कार्य करें अगर कहीं भी कोई भी समस्या आ रही है तो आप सीधे मेरे से बात करें. अशोक कुमार एसआरजी  गौतम बुध नगर  ने बताया  कि हम किस तरह से  मोहल्ला  पाठशाला  संचालित  कर सकते हैं  उन्होंने विस्तार पूर्वक  मिशन प्रेरणा उत्तर प्रदेश की नई तकनीकी  से अवगत कराया . रितु रतन ए आर पी अंग्रेजी ने बताया की ई पाठशाला के अंतर्गत हम छात्रों व उनके माता-पिता से मिलकर  सप्ताहिक कार्य की रूपरेखा व ऑनलाइन ग्रुप के माध्यम से छात्रों को  कार्य भेज रहा  हैं। प्रमोद कुमार शर्मा ए आर पी ने शिक्षण योजना को विस्तार पूर्वक अध्यापकों को

समाचार कवरेज के दौरान पत्रकार को दी जेल भेजने की धमकी

Image
जहांगीरपुर:-कृष्ण कुमार वत्स जहांगीरपुर-मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद जेवर कोतवाली की जहांगीरपुर चौकी पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रही है सड़क किनारे खड़े वाहनों को जवरन चालान काटने की धमकी दी जाती है समाचार कवरेज कर रहे पत्रकार राकेश कश्यप को समाचार कवरेज करने के दौरान किसी न किसी मामले में जेल भेजने की धमकी दी पत्रकार ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री महोदय से की गयी है।वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस द्वारा उगाही करने की अनेकों शिकायतो के चलते प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी कर पुलिस को वाहन चेकिंग करने से प्रतिबंधित कर दिया था बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रदेश भर में चेकिंग अभियान केवल यातायात पुलिस ही करेगी आरोप है कि चौकी पुलिस अवैध वसूली के लोभ से डेली चेकिंग करते है इसके अलावा सड़क किनारे फुटपाथ पर खड़े वाहनों को चौकी में खड़ा करने के साथ रहेड़ी पटरी पर सामान बेचने वालों गरीब फुटपाथियो पर डंडा मार उन्हें खदेड़ने की कार्यवाही करनेे में लगेे रहते हैं  कस्वा निवासी पत्रकार राकेश कश्यप ने इस सारे मामले का वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चौक

गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली में शुरू की जन रसोई, 1 रुपए में मिलेगा खाना

Image
  मनोज तोमर नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और भाजपा सांसद गौतम गंभीर 'जन रसोई' भोजनालय की शुरुआत करेंगे. 'जन रसोई' में उनके संसदीय निर्वाचन क्षेत्र पूर्वी दिल्ली में जरूरतमंद लोगों को एक रुपये में दोपहर का भोजन दिया जाएगा.गंभीर ने अपने कार्यालय में कहा कि वह बृहस्पतिवार को गांधी नगर में पहले भोजनालय की शुरुआत करेंगे, जिसके बाद गणतंत्र दिवस पर अशोक नगर में भी ऐसा ही भोजनालय खोला जाएगा.गंभीर ने कहा, 'मेरा हमेशा से मानना रहा है कि जाति, पंथ, धर्म और वित्तीय हालात से परे सभी को स्वस्थ और स्वच्छ भोजन करने का अधिकार है. यह देखकर अफसोस होता है कि बेघर और बेसहारा लोगों को दिन में दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पाती'.गंभीर ने पूर्वी दिल्ली के दस विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम एक 'जन रसोई' भोजनालय खोलने की योजना बनाई है.सांसद के कार्यालय की ओर से बयान में कहा गया है, 'देश के सबसे बड़े थोक कपड़ा बाजारों में शुमार गांधी नगर में खोली जाने वाली जन रसोई पूरी तरह आधुनिक होगी, जिसमें जरूरतमंदों को एक रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा'.बयान के अनुसार इसम

मोदी सरकार का बड़ा फैसला: 9 करोड किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए होंगे जमा

Image
  मनोज तोमर नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये जमा कराएगी. इस बात का ऐलान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर  ने किया है साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि किसानों से चर्चा होगी और गतिरोध खत्म होगा.पीएम मोदी करेंगे बात कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि 25 तारीख को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को भारत सरकार सुशासन दिवस के रूप में मना रही है. इसी दिन सरकार की तरफ से 9 करोड़ किसानों के खाते में दो घंटे के अंदर 18000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. इस योजना के लाभार्थी 6 राज्यों के 6 किसानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करेंगे. कार्यक्रम को विकास खंड स्तर पर भी आयोजित किया जाएगा. 2 करोड़ किसान इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए पंजीकरण करा चुके हैं. सरकार सभी शंकाओं को दूर करने के लिए तैयारसाथ ही कृषि मंत्री ने कहा कि एमएसपी को लेकर बहुत सी बातें किसानों के मन में हैं लेकिन सरकार सभी शंकाओं को दूर करने के लिए तैयार है. किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि म

सो रही सरकार जगाने के लिए थाली पिटी, और कहा कि किसानों की पीड़ा को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और सरकार तक पहुंचाए जनप्रतिनिधि

Image
 नोएडा स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा का घेराव करने जा रहे कांग्रेसी हिरासत में   गौतम बुध नगर मनोज तोमर ब्यूरो चीफ  गौतम बुध नगर:- नोएडा किसान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरणसिंह की जयंती "किसान दिवस" के अवसर पर केंद्र की भाजपा सरकार को नींद से जगाने के लिए काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली और ताली बजाकर प्रदर्शन विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद भाजपा के नोएडा से सांसद डॉ महेश शर्मा के घर का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने हिरासत में लिए गए कांग्रेसियों को सेक्टर 20 कोतवाली भेज दिया गया। कांग्रेस नेताओं की मांग थी कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि होने के नाते सांसद एवं विधायक किसानों की आवाज को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाएं। कांग्रेसी के प्रवक्ता पवन शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार "लल्लू के आव्हान पर  महानगर काँग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं सुबह सैक्टर 16ए फिल्म सिटी के पास एकत्रित हुए। यहां से पैदल मार्च करते हुए कांग्रेसी वे सेक्टर-15ए स्थित भाजपा के नोएडा से सांसद डॉ महेश शर्मा के घर का

करप्शन फ्री इंडिया का स्थापना दिवस गुरुवार को

Image
 गौतम बुध नगर मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर:-दनकौर बुधवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन की बैठक का आयोजन  एच. एस. गार्डन बिलासपुर पर किया गया। जिसमें गुरुवार को स्थापना दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी। संगठन का स्थापना दिवस कार्यक्रम गुरुवार को बिलासपुर स्थित एच. एस. गार्डन में मनाया जाएगा। जिसमे चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन व सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।करप्शन फ्री इंडिया संगठन के सरंक्षक संजय भैया ने बताया कि गुरुवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के स्थापना दिवस पर स्कूली बच्चो की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा व क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। संजय भैया ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्त व डीसीपी राजेश कुमार रहेंगे।  इस दौरान प्रवीण भारतीय, आलोक नागर, बलराज हूण, प्रेम प्रधान, अरुण नागर,राकेश नागर, मोहित प्रधान, रवि भाटी, रिंकू बैसला आदि लोग मौजूद रहे।

घर से निकले व्यक्ति की मिली नाले में लाश

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद ।

बुनकरों के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है उत्तर प्रदेश सरकार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ ।गाजियाबाद।  गाजियाबाद  : 23 दिसम्बर, 2020, उत्तर प्रदेश में खेती के बाद अर्थव्यवस्था में हथकरघा उद्योग का महत्वपूर्ण स्थान है। हथकरघा क्षेत्र रोजगार और उत्पादन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश देश में तीसरे स्थान पर है। आधुनिक तकनीक और डिजाइन विकास ने इस उद्योग को एक नई पहचान दिलाने में सराहनीय और प्रमुख भूमिका निभाई है। देश में कुल बुनकरों की संख्या में से एक चैथाई बुनकर उत्तर प्रदेश में है, जो प्रदेश की जनता की वस्त्र आवश्यकता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।  अत्यधिक प्रतिस्पर्धा वाले बाजार की परिस्थितियों और हथकरघा एवं पावरलूम से अपनी आजीविका का संचालन करने वाले बुनकरों के व्यवसाय को बेहतर बनाने हेतु अनेक कल्याणकारी कदम सरकार ने उठाये हैं । अनुकूल वातावरण सृजित किया गया है। गरीब बुनकरों के हालातों को सुधारने के लिये अनेक प्रभावी निर्णय लिये गये हैं, जिससे बिचैलिए बुनकरों का शोषण न कर पायें और उन्हें उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके। बुनकरों को आर्थिक सहायता, कच्चे माल की सहज उपलब्धता, प्रबंधकीय एवं प्रशिक्षण की मदद, कार्यशालाओं का निर्माण,

सपाइयों ने चौधरी चरण सिंह को जयंती पर किसान मसीहा के रूप में किया याद

Image
 गौतम बुध नगर मनोज तोमर गौतम बुध नगर:-ग्रेटर नोएडा बुधवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर सूरजपुर स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर उन्हें याद किया। मौके पर  जिलाध्यक्ष बीर सिंह यादव ने चौ. चरण सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे शुभचिंतक थे, उनकी नीति गरीब और किसानों को ऊपर उठाने की थी। उनका मत था कि बगैर किसानों को खुशहाल किए देश का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने हमेशा किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्हें हल कराने का सार्थक प्रयास किया और कहा कि चौधरी चरण सिंह ने किसान को मजबूत बनाने के लिए उनके हितों को सदैव सर्वोपरि रखा और किसान की प्रगति में अहम योगदान दिया। चौधरी चरण सिंह समाजवादी विचारधारा से जुड़े वह क्रांतिकारी नेता थे जिन्होंने आजादी से पहले भारत को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए और बाद में भारत से गरीबी मिटाने के लिए संघर्ष किया उन्होंने पूरा जीवन सादगी के साथ और गरीबों की

बिहारी लाल इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधानमंत्री किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई गई

Image
 गौतम बुध नगर मनोज तोमर गौतम बुध नगर:- आज भारतीय जनता पार्टी मंडल दनकौर के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती बिहारी लाल इंटर कॉलेज में उनके चित्र के सामने मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भाटी व प्रधानाचार्य महकर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर मनाई इस मौके पर मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा ने बताया कि चौधरी चरण सिंह  जीवन भर गांवों और किसानों के विकास के प्रति समर्पित रहे, जिसके लिए सदैव उनका स्मरण किया जाएगा। चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर को हुआ था। उनकी जयंती देश में ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाई जाती है। उन्होंने किसानों के जीवन और स्थितियों को बेहतर बनाने के लिए कई नीतियों की शुरुआत की थी। इस मौके पर हरपाल सिंह अतुल मित्तल मंडल महामंत्री अमित नागर जिला मंत्री युवा मोर्चा अखिलेश नागर मंडल उपाध्यक्ष संदीप गर्ग कृष्ण कटियार हरि प्रकाश शर्मा उमेश नागर रजत वर्मा कवनीत भाटी समेत कार्यकर्ता और कई अध्यापक मौजूद रहे

किसान दिवस पर किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को लिखा अपने खून से पत्र

Image
गौतम बुध नगर मनोज तोमर  गौतम बुध नगर:-दनकौर  बुद्धवार को किसान दिवस पर किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने कैम्प कार्यालय चौ. राजेन्द्र प्रधान फार्म हाउस दनकौर में किसान मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के स्मृति चित्र पर पुष्प तथा श्रद्धांजलि अर्पित करके उनकी जयंती मनाई, इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ.सोरन प्रधान ने कहा कि आज देशभर के किसान तीन कृषि क़ानूनों के विरोध में दिल्ली कूच करने के लिये कड़कड़ाती ठंड में आन्दोलित है हमारे देश की तानाशाही सरकार किसानों की सुध नही ले रही है उसी से आहत होकर आज हमनें देश के प्रधामनंत्री के नाम अपने खून से पत्र लिखकर माँग की है कि सरकार जल्द से जल्द इन काले क़ानूनों को वापस करे, इस मौके पर बाबा देशराज नागर, रमेश कसाना, राजेन्द्र नागर, ब्रिजेश भाटी, जतन प्रधान, जयवीर नागर, कृष्ण नागर, प्रताप नागर, मोहनपाल नागर, सतीश कनारसी, सुरेश नम्बरदार, प्रमोद गुर्जर, प्रेम कसाना, महेंद्र कसाना, मनीष नागर, डॉ. अजय शर्मा, वीके चौधरी, कैलाश नागर समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।

महामाया फ्लाईओवर के पास फर्नीचर बाजार मैं लगी भीषण आग

Image
गौतम बुध नगर मनोज तोमर  गौतम बुध नगर :-नोएडा में बुधवार की सुबह भीषण आग लगी है। यह हादसा महामाया फ्लाईओवर के नीचे फर्नीचर बाजार में हुआ है। किसी एक दुकान में आग लगी और तेजी के साथ फैल गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकानदारों ने पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। करीब एक घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। आग की लपटें बहुत ज्यादा हैं। काफी दूरी में फैल गई है। जिसकी वजह से आग को काबू करना मुश्किल हो रहा है। 

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म राष्ट्र के लिए वरदान : हरेंद्र भाटी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर  ग्रेटर नोएडा : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी जिला गौतम बुध नगर के जिला अध्यक्ष, हरेंद्र बब्बल भाटी ने बताया कि आज किसान मसीहा चैधरी चरण सिंह की 119 वीं जयंती पार्टी कार्यालय पर धूम-धाम से मनाई। आज का दिन किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह के जन्म दिवस ज्ञात रहे दिसंबर 23,1902 हापुड़ के पास बाबूगढ़ छावनी के पास नूरपुर गांव में चौधरी साहब का जन्म हुआ और भाटी ने कहा चौधरी साहब हम किसानों के देवता के रुप में भारत में कार्य करते रहे प्रधानमंत्री बनने के बाद भी उनके अन्दर खेती-किसानी जीवित रही जो वर्तमान प्रधानमंत्री में कहीं से कहीं तक दिखाई नहीं देता। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर हरेंद्र भाटी बब्बल, प्रदेश प्रवक्ता सतवीर भाटी, जिला उपाध्यक्ष अनिल बवेजा, जिला उपाध्यक्ष कुमार झा, रविंद्र सिंह, हरीश मित्तल, राजेश मित्तल, संजय भैया  एवं बवेजा उपस्थित रहे।

डब्ल्यूएचओ और संयुक्त राष्ट्र संघ चीन के खिलाफ कार्रवाई करने के बदले नपुंसक संस्था की तरह मूकदर्शक बनकर बैठे है। स्वामी चक्रपाणि

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स रामानंद तिवारी की रिपोर्ट।  दिल्ली : अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने चीन एवं डब्ल्यूएचओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में कोरोना महामारी से मौत का कारण  चीन है इस आपदा काल में अपने पापों का प्रायश्चित करने की जगह  भारतीय सीमा क्षेत्र में न सिर्फ हमारे  बहादुर सैनिकों को शहीद कर दिया  बल्कि अभी भी तनाव कर अपना करना चाहता है विस्तार, जिसके मंसूबों को हमारे वीर सैनिक किसी कीमत पर नहीं होने देंगे सफल, चीन का अमानवीय चेहरा हो चुका है बेनकाब , पूरे विश्व के देशों को मिलकर चीन पर लगाना चाहिए तत्काल प्रतिबंध पृथ्वी और मानवता के लिए है कलंक लेकिन  दुर्भाग्य की डब्ल्यूएचओ और संयुक्त राष्ट्र संघ चीन के खिलाफ कार्रवाई करने के बदले नपुंसक संस्था की तरह मूकदर्शक बनकर बैठे है। 

प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की 119 वीं जयंती बड़ी धूम-धाम से मनाई।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद । गाजियाबाद : सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) ने किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की 119 वीं जयंती बड़ी धूम-धाम से मनाई।   सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी सुभाष पार्टी ने आज किसान मसीहा चैधरी चरण सिंह जी की 119 वीं जयंती पार्टी कार्यालय पटेल नगर, जगदीश नगर, गाजियाबाद पर धूम-धाम से मनाई इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव जी ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह सादगी एवं कर्तव्य निष्ठा की प्रतिमूर्ति थे उन्होंने भारतीय त्याग को अपने जीवन में उतार रखा था उनका जीवन हमें प्रेरणा देता है किस प्रकार सादगी और कर्तव्य निष्ठा का पालन कर हम अपने राष्ट्र की देश की सेवा कर सकते हैं आज उन जैसे नेतृत्व कि भारत को जरूरत है इस अवसर पर संबोधन करते हुए पार्टी संयोजक एवं संस्थापक सत्येंद्र यादव ने कहा आज किसान सड़कों पर है और देश के उत्थान के लिए कुछ काले कानून बदलना चाह रहा है यही स्पष्ट होता है आज का दिन किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह के जन्म दिवस ज्ञात रहे 23 दिसंबर1902 हापुड़ के पास बाबूगढ़ छावनी

युथ कांग्रेस में प्रदेश महासचिव बने सन्नी तेगा प्रधान ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, कर्मवीर आर्य संवादाता ग्रेटर नोएडा वेस्ट।  दादरी :  युथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमबीर यादव ने प्रियंका गांधी की स्वीकृति से प्रदेश युवा कांग्रेस की कमेटी की सूची जारी की है। सूची में ज़िले गौतम बुद्ध नगर से दुजाना निवासी सन्नी तेगा प्रधान को प्रदेश महासचिव पद पर नामित किया गया है। इससे पहले भी प्रदेश में सचिव व अनेकों जिलों के प्रभारी रहे भी रह चुके हैं। सन्नी तेगा प्रधान ने कहा कि जो विश्वास संगठन ने मेरे ऊपर जताया है, उस पर अपनी पूरी ताकत के साथ पहले की तरह ही कार्य करते रहेंगे।

जिला बार एसोसिएशन गौतम बुध नगर के वार्षिक चुनाव में बार अध्यक्ष बने मनोज भाटी एवं सचिव बने ऋषि टाइगर।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर । नोएडा : जिला बार एसोसिएशन गौतम बुध नगर वार्षिक चुनाव 2020 - 2021 का हुआ संपन्न। वार्षिक चुनाव में  1293 मतदाताओं मे से 1259 मतदाताओं ने मत मतदान पेटी में डाले , जनपद दीवानी और फौजदारी जिला न्यायालय जनपद गौतमबुद्ध नगर में वार्षिक चुनाव 2020-2021 के चुनाव में कोषा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेश लोहिया को मिले मत 619 प्रवेश भाटी को मिले मत 632 प्रवेश भाटी को 13 मतों से विजई घोषित किया गया है। उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रमोद कुमार को मिले मत 304 एसपी सिंह को मिले मत 934 एसपी सिंह को 630 वोटों से विजय घोषित किया गया है सचिव पद के लिए कांटे की टक्कर रही सचिव पद हेतु नीरज चौहान को मिले मत 374 सुनील नागर को प्राप्त हुए मत 424 ऋषि टाइगर को प्राप्त हुए मत 445 ऋषि टाइगर को 21 मतों से विजई घोषित किया गया अंतिम चरणों में अध्यक्षता के लिए मनोज भाटी को मिले मत 559, सुशील भाटी को प्राप्त हुए मत 274, रेशराम चौधरी को प्राप्त हुए मत 315, नगसेन चंदेला को प्राप्त हुए मत 81 एवं प्रमोद वर्मा को प्राप्त हुए मत 14, मनोज भाटी 244 मतों से विजयी घोषित किया

जुबेर मलिक ने पर्स मालिक को पर्स लोटाकर पेस की ईमानदारी की मिसाल : फकीर चन्द नागर

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर । दादरी : फकीर चंद नागर पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गौतम बुध नगर ने मनोज तोमर फ्यूचर लाइन टाईम्स केेे ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर को बताया कि केनरा बैंक के पास जुबेर मलिक और खालिद मलिक अपने परिवार के साथ रहते हैं लॉकडाउन के दौरान उन्होंने देखा बहुत सारे लोग पैदल जा रहे हैं कोई भूखा है कोई प्यासा है कोई चलते चलते ही थक गया है फिर उन दोनों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लोगों की मदद करनी शुरू कर दी किसी को खाना खिलाना किसी को पानी पिलाना यहां तक कि लोगों को दर्द की दवाई देनी शुरू कर दी उसी दौरान किसी का पर्स वहां पर रह गया और और वह जुबेर मलिक ने उठाकर रख लिया जब कोई उसका मालिक नहीं आया पर्स के मालिक को ढूंढना और भी मुश्किल हो गया जब घर से बाहर निकलना बिल्कुल बंद हो गया लॉकडाउन जब अनलॉक डॉन हो गया तो उसकी खोजबीन करनी शुरू कर दी उस पर इसके अंदर एक बैंक की पासबुक थी जो बैंक भंगेल नोएडा में था उसका एड्रेस और नाम तो पता चल रहा था जो इटावा का था मैनेजर से सारी परेशानी बताई तब जाकर बैंक मैनेजर ने उनका मोबाइल नंबर दिया श्रीमती आदेश और उन

कोरोना वायरस काल में भी प्रदेश की आंगनबाडी केन्द्रों से 162 लाख से अधिक लाभार्थियों को वितरित हो रहा है अनुपूरक पुष्टाहार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद । गाजियाबाद : कोरोना वायरस महामारी से पूरा विश्व प्रभावित रहा। इस महामारी में लाॅकडाउन के दौरान सारी गतिविधियां बन्द रहीं, फिर भी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने लाभार्थीपरक, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सम्बन्धित लाभार्थियांे को कोविड-19 से बचाव के जारी दिशा-निर्देश का पालन कराते हुए  लाभ दिलाते रहे। इसी क्रम में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा प्रदेश की 897 परियोजनाओं के 189789 आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों को अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से किया जा रहा है, ताकि 06 वर्ष तक के बच्चें व गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का पोषण होता रहे, उन्हें किसी तरह से कमजोरी न होने  पाये। प्रदेश के समस्त जनपदों के समस्त आॅगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से गुणवत्तापरक अनुपूरक पुष्टाहार (टेक होम राशन) लाभार्थियों को डोर-टू-डोर पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा अनुपूरक पुष्टाहार (टेक होम राशन) कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक स्तर पर बेहतर निगरानी एवं सत्यापन कराकर राशन का वितरण सुनिश्चित कि