सपाइयों ने चौधरी चरण सिंह को जयंती पर किसान मसीहा के रूप में किया याद

 गौतम बुध नगर मनोज तोमर

गौतम बुध नगर:-ग्रेटर नोएडा बुधवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर सूरजपुर स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर उन्हें याद किया। मौके पर  जिलाध्यक्ष बीर सिंह यादव ने चौ. चरण सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे शुभचिंतक थे, उनकी नीति गरीब और किसानों को ऊपर उठाने की थी। उनका मत था कि बगैर किसानों को खुशहाल किए देश का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने हमेशा किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्हें हल कराने का सार्थक प्रयास किया और कहा कि चौधरी चरण सिंह ने किसान को मजबूत बनाने के लिए उनके हितों को सदैव सर्वोपरि रखा और किसान की प्रगति में अहम योगदान दिया। चौधरी चरण सिंह समाजवादी विचारधारा से जुड़े वह क्रांतिकारी नेता थे जिन्होंने आजादी से पहले भारत को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए और बाद में भारत से गरीबी मिटाने के लिए संघर्ष किया उन्होंने पूरा जीवन सादगी के साथ और गरीबों की सेवा करते हुए जिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने उन्हें अपना आदर्श मानते हुए गरीब किसान मजदूर के हितों के लिए काम कर रहे हैं और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चौधरी चरण सिंह की किसान हितेषी विचारधारा को धरातल पर उतारने का काम किया है। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार आज पूरे देश में अन्नदाता ऊपर जुल्म कर रही है और पूंजीपतियों के दबाव में किसानों के हितों को दरकिनार करते हुए उनका शोषण कर रही हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से, गौतम बुध नगर के पूर्व  जिला अध्यक्ष फकीर चंद नागर, राजकुमार भाटी, नरेंद्र नागर, इंद्रपाल छौंकर, औरंगजेब अली, सुधीर तोमर, सुरेन्द्र गौतम, इन्द्र प्रधान, सुधीर भाटी,  जतन भाटी, लखमी यादव, कृष्णा चौहान, श्याम सिंह भाटी, जगबीर नंबरदार, दीपक नागर, अनीस अहमद, सुनील भाटी, लोकेश जनमेदा, विनोद लोहिया, नवाब कुरैशी, विकास वत्स, अकबर खान, विकास भनौता, हैप्पी पंडित,  सतवीर गौतम, इदरीश कुरैशी, सीपी सोलंकी, कमल सिंह गौतम, संतरपाल सिंह, रणवीर नागर, सुधीर राणा गब्बर, विक्रम टाइगर, कृष्ण नागर,  शाहरुख चौधरी, सुभाष नागर, प्रशांत भाटी, विक्रांत चौधरी, रोहित यादव, सुमित नागर, सौरभ गुज्जर, शाहरुख मंडपा, वीरपाल सिंह गौतम, आमिर कुरैशी, आरिफ कुरैशी, याकूब कुरैशी, इरफान चौधरी, ओमप्रकाश, टीटू भाटी आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments