तलाबो व खाद के गडढो को अवैध कब्बेधारको से मुक्त कराने की मांग को लेकर ग्रामीण अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सोमेश्वर वशिष्ठ संवाददाता दादरी 

जारचा ग्राम सभा की भूमि व तलाबो व खाद के गडढो को अवैध कब्बेधारको से मुक्त कराने की मांग को लेकर ग्रामीण अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे।



दादरी:- दादरी विकास खंड के गांव जारचा के ग्रामीण ग्रामसभा की जमीन व तलाबो व खाद के गडढो को अवैध कब्जे धारको से मुक्त कराने की मांग को लेकर मंगलवार से जारचा सामुदायिक भवन पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गये है।ग्रामीणों का आरोप है कि गांव मे सभी खाद के गडढो पर अवैध कब्जे होने पर गांव का कचरा मुख्य रास्तो के किनारे डाला जा रहा है तलाबो पर अवैध कब्जे कर तलाबो का अस्तित्व खत्म हो गया है। गांव का भूजल स्तर नीचे गिर रहा है।किसानो को पशुओ को नहलाने मे परेशानी हो रही है।सरकारी खाली पडी जमीनो पर लोग खेती कर मोटा मुनाफा कमा रहे है जोकि ग्राम सभा मे जमा कर राजस्व की प्राप्ती की जा सकती है वह पैसा गांव के विकास मे काम आ सके।

जारचा सामुदायिक भवन पर गांव के दर्जनो लोग समाज सेवी आर के सागर के नेतृत्व में लोग अपनी चार सूत्रिय मांगो को लेकर मंगलवार सुबह दस बजे धरने पर बैठ गये। मौके पर आर के सागर ने बताया कि जारचा ग्राम सभा सीमा क्षेत्र में चौदह तलाब है जिनका रकबा लगभग सात हैक्टेयर है वही गांव का कचरा डालने के लिए तेरह खात के गडढे है जिनका रकबा डेढ हैक्टेयर के करीब है खात के सभी गडढे तो अवैध कब्जा कर समाप्त कर दिये गये है।वही कयी तलाबो का अस्तित्व खत्म हो चुका है एक तलाब पर धार्मिक स्थल भन गया है बाकी बचे तलाबो पर अवैध पक्के मकानो का निमार्ण हो गये है मौके पर नाम मात्र के तलाब बचे है तलाबो का अस्तित्व खत्म होने से भूमि जल स्तर तो खत्म हो चुका है ।लोगो को पशुओ को नहलाने आदि की समस्या हो गयी है खात के गडढे ना होने से सफाई कर्मी कचरे का ढेर सडको के किनारे लगाने को मजबूर है। बरसात मे उठने वाली दुग्रन्ध से लोगो को निकलने मे परेशानी हो रही है।उन्होने गांव के तलाब व खात के गडढो पर से अवैध अतिक्रमण हटवाने की मांग मुख्यमंत्री के पोर्टल पर एक सप्ताह पहले की थी कोई कार्य नही होने पर वह ग्रामीणों के साथ मांग पूरी होने तक अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे रहेगे।उन्होने बताया कि ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की सहमति से गांव मे आठ सफाई कर्मियो के साथ रिक्शा चलवा कर डोर डोर टू डोर कचरा उठवाने की शुरुआत 15 अगस्त से की गयी थी दो महा चलने के बाद उसको बंद कर दिया गांव से निकले कचरे के ढेर सडको के किनारे लगा दिये गये है जिससे लोगो को परेशानी हो रही है सफाई व्यवस्था फिर शुरु हो।सैकडो बीघा सरकारी जमीन व कस्टोडियन जमीन की पैमाईश कर कब्जा मुक्त कराई जाये और गरीबो भूमिहीनो को ग्राम सभा ठेके पर दे उस पैसे से ग्राम का विकास कार्य किये जाये।तलाबो की पैमाईश कराकर कब्जा मुक्त कराकर तलाबो का सोन्दर्य करण किया जाये चारो मांगो को लेकर ग्रामीण अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गये है धरना सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक मांग पूरी होने तक जारी रहा।  मौके पर अशौक,धरमेन्द्र, शिव कुमार,सादिक, दीपक, आकाश,बंदेखान,कुलदीप आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments