गाजियाबाद के किसानों की जमीन पर जीडीए एवं तहसीलदार के द्वारा का अवैध कब्जा

 गाजियाबाद ब्यूरो चीफ पंकज तोमर

गाजियाबाद, गाजियाबाद के किसानों ने प्राधिकरण पर एवं अन्य कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना विजय नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम केला खेड़ा मैं किसानों की जमीन पर जीडीए एवं तहसीलदार व पटवारी की मिलीभगत से किया जा रहा है अवैध रूप से कब्जा किसानों को अपनी ही जमीन को लेने के लिए करनी पड़ रही है कड़ी मशक्कत किसानों ने बताया कि यह जमीन व इससे जुड़े हुए सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद हैं हमारे पास, किसानों ने आज अपनी इस जमीन पर जिस पर किसान अपना अधिकार बता रहे हैं उस पर ट्रैक्टरों के द्वारा जुताई भी की, और किसानों ने कहा कि जमीन से जुड़े हुए उनके दादा परदादा के समय के सभी दस्तावेज मौजूद है उनके पास, किसानों ने कहा कि हम अपनी जमीन ऐसे ही किसी शासन प्रशासन को अवैध रूप से कब्जा नहीं, करने देंगे और जरूरत पड़ी तो हम अपनी जमीन को पाने के लिए धरना प्रदर्शन या आंदोलन भी करेंगे अब देखने वाली बात यह है कि किसानों को अपनी हक की जमीन लेने के लिए क्या-क्या करना पड़ सकता है क्या शासन प्रशासन के द्वारा किसानों को अपनी जमीन उपलब्ध कराई जाएगी या बस अवैध कागज बताकर नही दी जाएगी या इसी तरह तहसीलदार कानून को पटवारी और जीडीए की मिलीभगत चलती रहेगी किसान अपनी जमीन पाने के लिए शासन प्रशासन से लड़ता रहेगा।


 

Post a Comment

0 Comments