जुबेर मलिक ने पर्स मालिक को पर्स लोटाकर पेस की ईमानदारी की मिसाल : फकीर चन्द नागर

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर ।

दादरी : फकीर चंद नागर पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गौतम बुध नगर ने मनोज तोमर फ्यूचर लाइन टाईम्स केेे ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर को बताया कि केनरा बैंक के पास जुबेर मलिक और खालिद मलिक अपने परिवार के साथ रहते हैं लॉकडाउन के दौरान उन्होंने देखा बहुत सारे लोग पैदल जा रहे हैं कोई भूखा है कोई प्यासा है कोई चलते चलते ही थक गया है फिर उन दोनों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लोगों की मदद करनी शुरू कर दी किसी को खाना खिलाना किसी को पानी पिलाना यहां तक कि लोगों को दर्द की दवाई देनी शुरू कर दी उसी दौरान किसी का पर्स वहां पर रह गया और और वह जुबेर मलिक ने उठाकर रख लिया जब कोई उसका मालिक नहीं आया पर्स के मालिक को ढूंढना और भी मुश्किल हो गया जब घर से बाहर निकलना बिल्कुल बंद हो गया लॉकडाउन जब अनलॉक डॉन हो गया तो उसकी खोजबीन करनी शुरू कर दी उस पर इसके अंदर एक बैंक की पासबुक थी जो बैंक भंगेल नोएडा में था उसका एड्रेस और नाम तो पता चल रहा था जो इटावा का था मैनेजर से सारी परेशानी बताई तब जाकर बैंक मैनेजर ने उनका मोबाइल नंबर दिया श्रीमती आदेश और उनके पति उनके साथ दादरी आए जुबेर मलिक और खालिद मलिक से मिले और अपना पर्स के अंदर पैसे जेवर जरूरी कागजात देख कर रो पड़े उनकी ईमानदारी देखकर आदेश ने उनको अपना भाई मान लिया और उनसे कहा कि आज से तुम मेरे सगे भाई से बढ़कर हो तुम्हारी ईमानदारी से भाई बहन के रिश्ते के लिए दोनों मजहब को एक मिसाल कायम होगी दोनों भाइयों ने कहा आप चिंता मत करो हम आपके सगे भाई की तरह ही रहेंगे इन बातों की चर्चा सुनकर मैं और मेरी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका सम्मान किया और मैंने परिवार से मुलाकात की उनके विचारों को सुनकर मैंने उन्हें भी फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। 




Post a Comment

0 Comments