किसान दिवस पर किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को लिखा अपने खून से पत्र

गौतम बुध नगर मनोज तोमर

 गौतम बुध नगर:-दनकौर  बुद्धवार को किसान दिवस पर किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने कैम्प कार्यालय चौ. राजेन्द्र प्रधान फार्म हाउस दनकौर में किसान मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के स्मृति चित्र पर पुष्प तथा श्रद्धांजलि अर्पित करके उनकी जयंती मनाई, इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ.सोरन प्रधान ने कहा कि आज देशभर के किसान तीन कृषि क़ानूनों के विरोध में दिल्ली कूच करने के लिये कड़कड़ाती ठंड में आन्दोलित है हमारे देश की तानाशाही सरकार किसानों की सुध नही ले रही है उसी से आहत होकर आज हमनें देश के प्रधामनंत्री के नाम अपने खून से पत्र लिखकर माँग की है कि सरकार जल्द से जल्द इन काले क़ानूनों को वापस करे, इस मौके पर बाबा देशराज नागर, रमेश कसाना, राजेन्द्र नागर, ब्रिजेश भाटी, जतन प्रधान, जयवीर नागर, कृष्ण नागर, प्रताप नागर, मोहनपाल नागर, सतीश कनारसी, सुरेश नम्बरदार, प्रमोद गुर्जर, प्रेम कसाना, महेंद्र कसाना, मनीष नागर, डॉ. अजय शर्मा, वीके चौधरी, कैलाश नागर समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments