न्यायालय के आदेश पर मकान का पुन: निमार्ण कराने पर दबंगो ने लाठी डंडो से पीटा।

 सोमेश्वर वशिष्ट संवाददाता दादरी 

दादरी:- कोतवाली जारचा क्षेत्र के गांव छायसा में एक परिवार को न्यायालय के आदेश पर पुराने मकान का पुनरनिर्माण कराना मंहगा पडा दबंगो ने घर मे घुसकर महिलाओं को जमकर पीटा पुलिस मे शिकायत करने के बाद दो बारा पीटा।शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में लगी है।कोतवाली जारचा क्षेत्र के गांव छायसा में प्रदीप शर्मा परिवार के साथ गांव में रहते है जिनका आरोप है कि लगभग साठ साल पहले गांव के जाटो ने उनके स्वजनो को दौ सौ अस्सी गज जमीन रहने के लिए दान मे दी गयी है तभी से उनका परिवार उसी जगह पर मकान बना कर रह रहे है।आरोप है कि उनके परिवार के लोगो ने उस जमीन मे भी अपना हिस्सा मांग रहे है जिसका वाद न्यायालय मे चल रहा है।कुछ दिन पहले वह न्यायालय से अनुमति आदेश लेकर पुराने मकान को तुडवाकर नव निमार्ण करा रहे थे।तीस नवम्बर सुबह वह घर पर नही थे घर पर पत्नी व मां थी तभी गांव के छह लोग घर मे घुस आये और नव निमार्ण को रोकने की धमकी दी विरोध करने पर पत्नी नीतू मां ओमवती व भाभी बबली पर लाठी डंडो से हमला कर दिया चीखपुकार सुनकर मौहल्लै के लोग मौके पर पहुंचे तो सभी यह कहकर भाग गये जब तक हमारा हिस्सा नही मिलेगा निमार्ण कार्य नही होने देगे और पुलिस शिकायत की तो परिवरजनों को जान से मार देगे ।पीडित ने छह लोगो को नामित करते हुए पुलिस मे शिकायत दी है आरोप हे कि पुलिस ने शिकायत के बाद कोई कार्यवाही नही करने पर बीती रात्री भी घर पर पथराव किया है।पीडित परिवार डरा हुआ है।कोतवाली प्रभारी जारचा श्यामसुन्दर सिह ने बताया कि मामला संज्ञान मे है शिकायत के आधार पर जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments