अकादमी के कोचों द्वारा प्रतियोगिता को कुशलता पूर्वक किया संपन्न

फ्यूचर लाइन टाईम्स , राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद ।

गाजियाबाद : 25 दिसंबर 2020 को श्री राम मंदिर शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद मे श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी जी की 96 वीं जयंती के अवसर पर 16 वीं ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे मुख्य अतिथि पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी TAC सदस्य संचार मंत्रालय भारत सरकार,कालीचरण पहलवान रहे, जिसका आयोजन विक्टोरियस मार्शल आर्ट अकादमी के संस्थापक जी. बी. एस भाना के द्वारा किया गया| प्रतियोगिता मे देश के कई राज्यों से आये हुए खिलाडियों ने भाग लिया तथा अकादमी के कोचों द्वारा प्रतियोगिता को कुशलता पूर्वक संपन्न किया. इस अवसर पर पार्षद सरदार सिंह भाटी  ने बताया जीवन मे खेल कूद के महत्व को समझाते हुए जीवन मे हमेशा अच्छा करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया, दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य(भारत सरकार) रवि भाटी ने युवाओं को अटल जी के जीवन का परिचय देते हुए संघर्षों से कभी भी विचलित हुए बिना जीवन मे आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया.कार्यक्रम मे सेक्टर सयोजक सुदीप शर्मा,सोमनाथ चौहान , कैलाश यादव, मुन्ना बजरंगी, दीपक ठाकुर, उपस्तिथि रहे.l प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले खिलाड़ियों मे स्वर्ण पदक विजेता आयरा, आयुष ठाकुर, हिमांशी भामा, आदर्श, सुरभि तोमर, लक्ष्य, देव, शेखर, अली  ने स्वर्ण पदक जीता, रजत पदक जितने वाले खिलाड़ियों मे  ख़ुशी,एंजेल शर्मा, समर, हसन ने रजत पदक एवं अभि,काव्य, वीर, स्तवंश ने काँस्य पदक जीता सभी विजेताओं खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियो ने मैडल पहनाकर उनका सम्मान किया एवम सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर शुभकामनायें दी

Post a Comment

0 Comments