दादरी शिक्षक संघ मतदान केन्द्र पर दादरी चेयरमैन व सपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई नोकझौक।

फ्यूचर लाइन टाईम्स ,  सोमेश्वर वशिष्ठ दादरी संवाददाता 

दादरी:- दादरी ब्लाक में शिक्षक संघ मतदान जीटीरोड शोभाराम इंटर कालेज में कराया गया सुबह आठ बजे से मतदाता कालेंज परिसर में मतदान करने के लिए आने शुरु हो गये मतदान स्थल के नजदीक हैल्प डेस्क पर मतदाताओं को सेनेटाईजर कराया जा रहा था गिलब्ज देकर स्क्रीनिंग मशीन से टैम्परेचर चैक करने के बाद ही मतदान स्थल पर भेजा जा रहा था दादरी एसीपी नितिन कुमार कोतवाली प्रभारी राजवीर सिह चौहान पुलिस फोर्स के साथ मतदान स्थल की सुरक्षा व्यवस्था मे तैनात रहे।सुबह आठ बजे से दो बजे तक मतदाताओं की भीड रही पचास फीसदी के करीब मतदान दो बजे तक हो गया था उसके बाद गति डीली होती चली गयी।वही सुबह दादरी विधायक तेजपाल नागर ने अपना मत डाला ग्यारह बजे के करीब दादरी चैयरमैन गीता पंडित भजापा कार्यकर्ताओं के साथ फोलिंग बूथो पर घूम रही जिसका समाजवादी पार्टी के पोलिंग एजेंट सपा वरिष्ठ नेता श्यामसिंह भाटी ने यह कहते विरोध किया कि चेयरमैन की अपनी वोट नही है नाही वह एजेंट है फिर पोलिंग बूथ पर क्यो घूम रही है वोटरो को प्रभावित करने का आरोप लगाया जिसको लेकर सपा भाजपा कार्यकर्ताओं मे नोकझौक होने लगी शोर शराब बढता देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शान्त कराया और चैयरमैन से अनुरोध कर उन्हे पोलिंग बूथ से बाहर किया बाकी मतदान शान्ति पुर्वक सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments