साइबर क्राइम सैल व कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फर्जी कॉल सेंटर का भंड़ाफोड़, 9 गिरफ्तार

फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद ।

गाजियाबाद :-साइबर क्राइम सैल व घंटाघर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। एक शिकायत पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।घंटाघर कोतवाली में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने बताया थाना लिंक रोड़ क्षेत्र की रहने वाली एक शिकायतकर्ता जिनके साथ पॉलिसी के नाम लगभग 17 लाख रुपए की ठगी हुई थी। जिनकी शिकायत पर पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम आमिर , अरूण गुलाटी, अमित शर्मा, नमित , शिवम त्यागी , कमल शर्मा , विपिन कुमार, अनुराग त्यागी , हिमांशु त्यागी बताए। आरोपियों के पास एक बैलेनों कार,16 मोबाईल, आधार कार्ड, 5 चैक बुक, दो कम्प्यूटर आदि सामान बरामद हुआ है। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि कॉल सेंटर कंपनियों के पुरानें कर्मचारियों से एवं इंटरनेट से डेटा लेकर लोगों को कॉल कर लोन, पॉलिसी रिन्यू, लैप्स एवं कमीशन दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं और ठगी का पैसा फर्जी बैंक खातों में डलवाकर कैश निकाल लेते है। ठगी का रुपए मिलने के उपरांत जिस नंबर से कॉल करते हैंख् उसे मोबाईल एवं सिम कार्ड को तोड़कर फेंक देते है। कॉल सेंटर के मालिक अमित और गरूण गुलाटी है। फर्जी बैंक खातों का काम शिवत त्यागी का है, जो किसी अलग-अलग व्यक्तियों के आधार कार्डों पर उनके पते बदलवाकर बैंक खाते खुलवाया करता था। प्रेसवार्ता के दौरान सीओ प्रथम, कोतवाली प्रभारी संदीप सिंह, साईबर क्राइम सैल प्रभारी सुमित कुमार मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments