100 प्रतिशत नौकरी का लालच देकर 60 हजार रूपये ठगे

 सोमेश्वर वशिष्ठ संवाददाता दादरी 

दादरी : कोतवाली क्षेत्र की 12 वीं पास 3 किशोरियों को जॉब दिलाने का लालच देकर 20-20 हजार रूपये ठग लेने का मामला सामने आया। एक माह बीत जाने के बाद तक भी जॉब नहीं मिली। पीडिताओं ने रूपये वापस मांगे तो धमका कर भगा दिया। पीडिताओं के परिजनों ने 5 परसेंट के ब्याज पर उधार लेकर  रूपये जमा किये थे। पीडिताओं ने सामूहिक रूप से पुलिस को तहरीर दी। पुलिस के मुताबिक, नईआबादी मेवातियान, पीपल वाली मंस्जिद के पास रहने वाले निशी, अरसा व मुस्कान तीनों सहेली है। एक साथ ही 12 पास की थी। आरोप है 3 अक्टूबर को इनके घर पर दो युवती पहुची। इनको 100 परसेंट जॉब, सेल्फ डीपेंड होने का लालच देकर 20 हजार रूपये प्रत्येक केंंडिडेट के हिसाव से 60 हजार रूपये जाम करा लिये। और रेलवे रोड पर अपना इंस्टीटियूट बताया वहां पर ट्रेनिंग देने के लिये बुलाने लगा। एक माह बीत जाने के बाद तक कोई जॉब नहीं मिला तो मांग की आरोप है इंस्टीटियूट मालिक ने प्रत्येक लडकी से 3-3 लडकी जुडवाने को कहा उसके बाद 1500 रूपये का चैक प्रतिमाह दिये जाने को कहने लगे। शक होने पर पीडित ने रूपये वापस मांगे तो देने के मना करके भगा दिया। इसकी तहरीर पुलिस को दे दी। एसएचओ, राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि पीडिताओं की तहरीर कर जांच के लिये सबंधित पुलिस अधिकारी को दे दी गयी है। जांच के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। 

Post a Comment

0 Comments