मानदेय के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार , मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स ,मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर ।

ग्रेटर नोएडा , 2 नवंबर 2020,महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ गौतमबुद्धनगर के बैनर तले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का पिछले 3 माह से मानदेय नहीं मिलने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सूरजपुर कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी को ज्ञापन सौंपा।

महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष मनोज बाला एडवोकेट ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का पिछले 3 माह से मानदेय नहीं मिला है , जिससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपना घर परिवार सुचारू रूप से चलाने में असमर्थ हैं। ऊपर से दीपावली जैसा प्रसिद्ध त्यौहार आ रहा है, इसके अलावा भैया दूज एवं अन्य पर्व भी आ रहे हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय नहीं मिलेगा तो दीपावली जैसा पर्व कैसे मना पाएंगे।

महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के जिला संरक्षक मास्टर बालचंद नागर ने बताया कि कोरोना काल में अधिकतर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पति एवं बेटों का रोजगार चौपट हो गया है , लगातार मजदूरी नहीं मिल रही है तथा फैक्ट्रियों में छटनी हो रही हैं। हमारी अधिकतर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विधवा, तलाकशुदा एवं बीपीएल परिवार से संबंधित हैं जिनकी आर्थिक स्थिति पहले से ही काफी खराब है। ऐसी स्थिति में पिछले 3 माह का मानदेय न मिलने से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की आर्थिक स्थिति और काफी खराब होती जा रही है और भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला कोषाध्यक्ष

 मछला सिंह ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में अपने घर परिवार को छोड़कर कोरोना वायरस सर्वे, कोरोना से संबंधित अन्य समस्त कार्य, टीकाकरण, घर-घर पुष्टाहार वितरण, घर-घर कुपोषित बच्चों की पहचान, बच्चों का वजन लेना लंबाई नापना, घर घर जाकर एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाना, घर-घर जाकर आधार कार्ड और मोबाइल नंबर एकत्र करना, पोषण वाटिका निर्माण, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क पहनना अनिवार्य है, लगातार घर में भ्रमण कर जागरूकता बनाए रखना , महिला शक्ति कार्यक्रम एवं अन्य समस्त कार्यक्रम जो शासन एवं प्रशासन द्वारा दिशा निर्देश दिए गए थे, उन में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया है, लेकिन ऐसी विकट परिस्थिति में भी पिछले 3 माह से मानदेय न मिलने से आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब हो रही है। 

महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की जिला प्रचार मंत्री सुनीता तुगलपर , महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के जिला कार्यकारिणी सदस्य सूबे नागर , रजनी शर्मा , मंजू शर्मा, शारदा कासना, रजनी बाला तुगलपुर, संगीता चौधरी, कमलेश शर्मा , कुंता मावी, बबीता, रेखा, कांति,  मंजू नागर, सुधा आदि ने विचार व्यक्त किए।

Post a Comment

0 Comments