दादरी नगरपालिका बनी गंदगी का चेंबर सांस लेना हुआ दुभर

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर

गौतम बुध नगर दादरी नगर पालिका सुविधाओं के अभाव में लचर व्यवस्था की तरफ अग्रसर है दादरी नगर पालिका लाखों नगर वासियों का निवास होने के उपरांत ना ही कोई सार्वजनिक पुस्तकालय जिसमें आमजन स्वाध्याय एवं देश विदेश की पत्र-पत्रिकाओं द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकें राष्ट्रीय स्तर पर खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। लेकिन नगर पालिका दादरी मैं कोई प्ले ग्राउंड (खेलने का मैदान) नही है और ना ही कोई पार्क की सुविधाएं हैं जिस वजह से नगर वासियों को साफ एवं स्वच्छ वातावरण भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा अत्यधिक गंदगी के कारण नालों की स्थिति दयनीय बनी हुई है ।आए दिन दादरी नगर में जाम देखा जा सकता है। जाम की वजह से रुकी गाड़ियों का पोलूशन अत्यधिक बढ़ जाता है । रोड पर अक्सर धूल उड़ती देखी जा सकती है जिसमें सांस लेना दूभर हो रहा है । नगर पालिका की ना तो भविष्य में कोई प्लानिंग है और ना ही कोई सुविधा है। उपरोक्त सुविधाओं की नगर वासियों को अत्यंत आवश्यकता है। वर्तमान में ऐसी व्यवस्था है तो बढ़ती आबादी को देखते हुए आने वाले समय में नगरपालिका दादरी की क्या स्थिति होगी अनुमान लगाया जा सकता है?

Post a Comment

0 Comments