Posts

Showing posts from October, 2020

दुकानदारो के लिए कोविड टेस्ट कराने की सुविधा प्रदेश सरकार का धन्यवाद - सजंय बिंदल

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  गाजियाबाद।( सुनील गौतम) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड़-19 को लेकर व आगामी त्यौहारो के मद्दे नजर रखते हुए गाजियाबाद में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की मौजूदगी में कोविड-19 टेस्ट के लिए अभियान चलाया गया जिसमे विजय नगर लाइनपार क्षेत्र में सभी मिठाई दुकानदार,बताशा फैक्ट्री,रेस्टोरेंट एवं किराना दुकानदारों के जहां पर अधिक वर्कर काम करते हैं उनको सरकार द्वारा निशुल्क कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसमे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष संजय बिंदल ने लोगो को जानकारी देकर जागरूक किया और बताया कि 2 दिन के लिए कैम्प लगाया गया है और 8 नवम्बर  को भी लगाया जायगा।

प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी का जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  ग़ाज़ियाबाद। (सुनील गौतम) सरकारी उदासीनता के चलते सब्जी के दामों पर बढ़ती बेतहाशा मूल्य व्रद्धि व महंगाई पर सरकार द्वारा नियंत्रण करने के संबंध में आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन प्रेषित किया। जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी ने कहा कि सर्व बिदित है कि इन दिनों आलू प्याज व सब्जी के दामो में अचानक बेतहाशा व्रद्धि हुई है । किसान को उसकी फसल का वाजिब दाम मिले इसके लिए आम आदमी पार्टी सदैव किसान मजदूर के हित मे खड़ी है लेकिन सरकारी उदासीनता व जमाखोरी के द्वारा बढ़ती महंगाई का पार्टी पूर्णतया विरोध करती है। जिला सचिब सुजाता शर्मा ने कहा कि जनता आज इस महंगाई से त्रस्त है व किसान को कोई खास लाभ नही मिल पा रहा। उत्तर प्रदेश सरकार महंगाई पर नियंत्रण करने में विफल नजर आ रही है ।  जिला मीडिया प्रभारीअधिवक्ता मनोज त्यागी ने कहा कि सरकार को उक्त विषय को गंभीरता से लेना चाहिए तथा आम जनता के लिए विशेष बूथ बनाकर आलू प्याजआदि सुलभता के साथ सस्ती व उपयुक्तत दरों पर उपलब्ध कराई जाए। महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दीप्ति वर्मा ने कहा कि महंगाई ने कोरोना काल मे

सुनील गौतम और डॉ राजसिंह तोमर ने मनोज डंगवाल से मुलाकात कर जाना हाल चाल

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,  रामानन्द तिवारी संवाददाता दिल्ली।  नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता व अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री डॉ राजसिंह तोमर ने उत्तराखंड के भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोज डंगवाल के साथ दिल्ली कार्यलय पर मुलाकात कर हालचाल जाना। इस मौके पर श्री राज तोमर ने कहा कि आज मेरे बड़े भाई समान, मार्गदर्शक उत्तराखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज डंगवाल के साथ मिलना हुआ। और मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ एवं बिहार के चुनाव और उत्तर प्रदेश उपचुनाव कई विषयों पर चर्चा हुई। श्री मनोज डंगवाल जी बड़े सुलझे हुए व्यक्ति है हम इनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हैं।

गांव सभापुर मे शूटिंग बाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवाददाता गाजियाबाद।  गाजियाबाद  : दिनांक 31/10/2020 को भारतीय जनता पार्टी के लोनी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज धामा ने गांव सभापुर मे शूटिंग बाल प्रतियोगिता का रिबन काटकर उद्घाटन किया ।  इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों दूारा मनोज धामा का फूल-माला व पटका पहनाकर अभिनन्दन किया ।  मनोज धामा ने मैदान पर पँहुचकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा सभी को मैदान पर उपस्थित दर्शकों के लिये अच्छी खेल भावना के साथ खेल दिखाने के लिये प्रेरित किया ।  इस अवसर पर मनोज धामा ने अपने विचार रखते हुये कहा कि आज का समय बहुत ज्यादा भागदौड़ का समय है हम लोग अपने जीवन मे इतने व्यस्त हो चुके हैं कि हमारे पास खुद के लिये भी समय नही है ये खेल ही माध्यम हैं जो हमे हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिये प्रेरित करते हैं कुछ खेल होते हैं जो इंडोर गेम्स मे आते हैं लेकिन जो खेल आउटडोर होते हैं वो मैदान मे खेले जाते हैं जिनसे हमारे शरीर का व्यायाम होता है तथा हमे एक नयी ऊर्जा प्राप्त होती है ।  हमे चाहिए कि हम सभी अपने बच्चों को मोबाइल मे व्यस्त ना रखे तथा उनको आउटडोर

शादी नहीं संदेश , एक विवाह ऐसा भी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, विशेष संवाददाता मोहित खरवार। गाजियाबाद -एक ऐसी शादी जो आज तक ना तो कभी सुनी होगी और नाही कभी देखी होगी क्योंकि ये 'शादी नहीं संदेश' है। संदेश है दहेज प्रथा को ख़त्म करने का। संदेश है बेटा-बेटी को एकसमान समझने का। संदेश है समाज में बराबरी लाने का। संदेश है अंगदान के प्रति जागरूक करने का। संदेश है ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने का। संदेश है समाजसेवियों की सपोर्ट करने का। संदेश है अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम और विधवाश्रम को एक कर एक परिवार बनाने का। संदेश है LGBT समुदाय को समाज में बराबरी का हिस्सा दिलाने का, 'क्योंकि ये शादी ना तो अमीर घराने की है और नाही ग़रीब घराने की, बल्कि ये शादी समाज को आईना दिखाने वाले देश के चौथे स्तम्भ 'मीडिया' कर्मियों की है इसलिए ये 'शादी नहीं संदेश' है और इस सामाजिक संदेश को देने का काम 2 पत्रकार करने जा रहे हैं आने वाली तारीख़ 10 दिसंबर 2020 को। पत्रकार जसवीर सिंह जस्सी एक निजी न्यूज़ चैनल में न्यूज़ एंकर के रूप में टेलीविजन पर आकर देश-दुनिया की ख़बरों की जानकारी देकर पत्रकार होने के कर्तव्य को निभाते हैं साथ ही मीडिया से हटकर

भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग मंडल प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,  पंकज तोमर संवाददाता साहिबाबाद।  गाजियाबाद  : गाज़ियाबाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश भोपुरा मंडल प्रशिक्षण शिविर में राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ,दर्जा प्राप्त मंत्री बाबूजी , बलदेव राज शर्मा ,  भाजपा के वरिष्ठ नेता पृथ्वी सिंह कसाना, महानगर अध्यक्ष  संजीव शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रमोहन शर्मा  , प्रशिक्षण शिविर सत्र में मौजूद रहे सभी का मार्गदर्शन मंडल अध्यक्ष कुलदीप कसाना कि अध्यक्षता में  हुआ । मानसिंह गोस्वामी पूर्व महानगर अध्यक्ष , सैन ब्रह्मपाल चंदेला महानगर कार्यकारिणी सद्स्य भाजपा व  पार्षद विनोद कसाना,पार्षद यशपाल पहलवान, पार्षद चतर सिंह प्रजापति,पार्षद हरबीर प्रधान,भोपुरा मंडल उपाध्यक्ष सैन राजकुमार चंदेला,मंडल उपाध्यक्ष विपिन डागर,संजीव राजपूत ,अरविंद राणा,जितेन्द्रे सैन, स्वीटी शर्मा ,डब्बी पहलवान,विकास माथुर के साथ - साथ अन्य  सभी मंडल पदाधिकारी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

डीएलएफ में आए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,  राजेंद्र चौधरी संवाददाता गाजियाबाद  साहिबाबाद के डीएलएफ में आए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव , प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव आज, निजी कार्यक्रम में गाजियाबाद पहुंचे। उन्होंने यहां बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की स्थिति लगातार गिर रही है। साथ ही भ्रष्टाचार भी बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव के परिणाम भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आएंगे। बिहार के चुनाव पर उन्होंने कहा कि सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश में बीजेपी के शासन काल में हालात बिगड़ रहे हैं। ऐसे में भाजपा मुक्त सरकार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जितने भी समाजवादी हैं, सब को एक हो जाना चाहिए। ओर कहा बढ़  रहे आत्महत्या के मामले शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि इस सरकार में पुलिसकर्मी, किसान, जनता और महिलाएं आत्महत्या कर रहे हैं। हालात ठीक नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से आई है, हर आदमी टेंशन में आ गया है। उन्होंने कहा कि आलू, टमाटर सब महंगा हो रहा है। इससे आम आदमी की टेंशन और बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सर

साहिबाबाद पुलिस में रिक्शा चालक को गोली मारने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स , पंकज तोमर संवाददाता साहिबाबाद।  गाजियाबाद थाना साहिबाबाद पुलिस ने रिक्शा चालक को गोली मारने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार आपको बता दें कि थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी डीएलएफ क्षेत्र में कल रिक्शा चालक को गोली मारने के बाद  बदमाश  मौके से फरार हो गए थे  वही  एसएसपी कलानिधि नैथानी के द्वारा  कई टीमें गठित की गई थी तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए ,पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय के नेतृत्व में स्वाट सर्विलांस की टीमें गठित कर शीघ्र घटना के अनावरण के निर्देश दिए गए थे। और उक्त प्रकरण में परिजनों की तहरीर के आधार पर मु०अ०स० 1291/20 धारा 307 आईपीसी के तहत पंजीकृत किया गया। जिस के क्रम में उक्त टीमों द्वारा  सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से घटना में प्रयुक्त गाड़ी की पहचान करने के बाद अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया था जिसके आधार पर अभियुक्त नितिन पुत्र महिपाल सिंह निवासी अफजलपुर थाना टीला मोड़ जनपद गाजियाबाद व योगेश पुत्र पवन कुमार निवासी अफजलपुर थाना टीला मोड़ जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया है  आपको बता दें कि अब तक की जांच से घटना का कारण  रोड र

कारोबारी विक्रम त्यागी के बाद फिर एक व्यापारी पराग घोष संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता !

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स , पंकज तोमर गाजियाबाद  गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र के पॉश इलाका कहां जाने वाला राजनगर एक्सटेंशन इलाके की आशियाना पालम कोर्ट सोसायटी से एक व्यापारी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। बता दे कि सिहानी गेट क्षेत्र में व्यापारियों के लापता होने का सिलसिला जारी है कुछ दिन पूर्व 26 जून को व्यापारी विक्रम त्यागी भी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए थे। जिनका अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई। बृहस्पतिवार की रात फिर एक व्यापारी के लापता होने से पुलिस प्रशासन के एक बार फिर हाथ पांव फूलते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार पराग घोष पुत्र मनिंदर नाथ घोष अपने परिवार के साथ जाने के थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन पॉश कॉलोनी स्थित आशियाना पालम कोर्ट के P2 407 में रहते हैं पराग घोष ग्रॉसरी के थोक व्यापारी हैं और आईआईटी रुड़की में इनका 10 दिन भी चलता है रात घोष की पत्नी का कहना है कि उनके पति 27 अक्टूबर की सुबह करीब 10:15 बजे अपनी कार यूपी 16 ए बी 5897 हुंडई एक्सेंट से अपने किसी निजी कार्य के लिए घर से निकले थे लेकिन व्यापारी पराग 28 अक्टूबर क

जननायक कर्पूरी सेना में सभी को बराबर का अधिकार : कृपाल श्रीवास्तव।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,  ब्रजेश यादव संवाददाता कासगंज । अमांपुर । विकास खंड अमांपुर के ग्राम डेंगरी में जननायक कर्पूरी सेना की सर्व समाज का हुँकार् सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम नारायण एवं मुकेश सविता का स्वागत सम्मान गर्मजोशी के साथ सभी जाति समुदाय के लोगों ने किया। लोगों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के उद्देश्य की जानकारी देते हुए सभी जाति एवं धर्म समुदाय के गरीब एवं दबे कुचले लोगों का आह्वान किया। वही जिलाध्यक्ष कृपाल श्रीवास्तव ने कहा कि जननायक कर्पूरी सेना में सभी जाति एवं धर्म के लोगों को बराबर का सम्मान दिया जाता है। एवं संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता गरीब दबे कुचले एवं महिलाओं के सम्मान के लिए सदैव तत्पर है। नवनियुक्त जिलाप्रभारी सत्यवीर सिंह ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है। उसका वह पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन करते हुए जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के आदर्शो को जन जन पहुँचाने का करते रहेंगे। इस मौके पर रिंकी ठाकुर, मोतीराम बिहेलिया, रूपसिंह, प्रेमपाल दिवाकर, सुनील बाल्मीकि, कुलदीप सिंह, ओमप्रकाश सविता, 

दिनदहाड़े बेख़ौफ़ बदमाशों ने थाना साहिबाबाद क्षेत्र ई रिक्शा चालक को मारी गोली।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,  पंकज तोमर संवाददाता साहिबाबाद ।  गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली डीएलएफ चौकी इलाके के दिल्ली वजीराबाद रोड पर दिनदहाड़े सरेराह कार सवार बदमाशों ने ई रिक्शा चालक को गोली मारने का मामला सामने आया है। जहां पर गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए स्थानीय लोगों ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ई रिक्शा चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहा घायल हुए चालक की हालत में सुधार बताया जा रहा है। घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया इलाके में दहशत का माहौल है। कुछ स्थानीय लोगो का कहना है कि बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि जिले में पुलिस से ज्यादा तो अब बदमाशों का दबदबा दिखाई देता है। । बता दे कि गाजियाबाद जिले में बदमाश एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सही करने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने व्यापारियों और अन्य लोगों से अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए अपने घरों और दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस को कड़ी चुनौती द

ओ.एल.एक्स . पर विज्ञापन देकर ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर । नौएडा  : थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ओ.एल.एक्स . पर विज्ञापन देकर ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार , कब्जे एक कार फर्जी नम्बर प्लेट सहित , 02 मोबाइल फोन , 03 फर्जी पैन कार्ड , 03 फर्जी आधार कार्ड व 10720 रूपये नकद बरामद । दिनांक अक्टूबर 28,2020 को थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा अभियुक्त मनोत्तम त्यागी उर्फ मनू त्यागी पुत्र सुबोध त्यागी मूल निवासी ग्राम देहरी थाना आदमपुर जिला अमरोहा वर्तमान निवासी दैव पैलेस के पास तिगरी थाना बिसरख को एक फर्जी नंबर प्लेट लगी वैगनआर कार , दो मोबाइल फोन तथा फर्जी पैन कार्ड तथा फर्जी आधार कार्ड तथा 10720 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त द्वारा कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ओ एल एक्स पर विज्ञापन दिया जाता है कि यह कार बिकाऊ है ये अभियुक्त कार में जी पी एस भी लगाकर रखता है । उसके बाद ग्राहक से मिलकर उससे पैसे लेकर कभी कार को स्टार्ट ना होने का बहाना बनाकर , कभी कागजों की फोटोकॉपी का बहाना बनाकर कार को वहां से भगा कर ले जाता है । एक बार इस अभियुक्त द्वारा

दादरी विधानसभा कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया

Image
गौतम बुध नगर मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर :-दादरी अखंड राष्ट्रवादी पार्टी के द्वारा दादरी विधानसभा कार्यकारणी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे! जिसमें पार्टी के कई महत्वपूर्ण चीजों पर विचार विमर्श किया गया व पार्टी की नीतियों को कैसे आगे बढ़ाया जाए विधानसभा में सभी की जिम्मेदारी तय की जाएगी जिससे नव नियुक्ति पदाधिकारियों को काम करने में आसानी हो सके और वे सभी अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाया जा सके कार्यकारिणी की बैठक मैं दादरी विधानसभा अध्यक्ष सतवीर नागर ,अल्पसंख्यक अध्यक्ष आरिफ खान दादरी विधानसभा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवाशीष शर्मा ,उपाध्यक्ष इमरान खान एडवोकेट मदन शर्मा  कोषाध्यक्ष, रिजवान समाजसेवी, जाकिर, इरफान चांद मोहम्मद ,मास्टर वकील इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे? 

अमांपुर में पुलिस ने किया पैदल फ्लैग मार्च।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,ब्रजेश यादव संवाददाता कासगंज । अमांपुर । कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर के दिशा निर्देश पर कोतवाली प्रभारी गंगा प्रसाद सिंह, के नेतृत्व में कस्बे की सड़कों पर कस्बा ईचार्ज जाहिद अली ने अपनी टीम के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध लोगों व बाइक सवारों की तलाशी भी ली। वही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर दुकानदारों से सेनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करने की अपील की। इस दौरान उपनिरीक्षक परवेनद्र सिंह, एसआई पीयूष कुमार,  ओमबाबू, ह एसआई श्याम सिंह यादव, एसआई बलबीर सिंह, मोहनलाल शर्मा, उदयवीर सिंह जादौन, वसीम अंसारी, रोहित कुमार, शीलेन्द सोलंकी, हरीओम चाहर, सुभाष तोमर, भूपेंद्र सिंह, रिकी चौहान, वेदप्रकाश, ब्रजमोहन, रविकांत वशिष्ट, सहित आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।

अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे कुपोषण मुक्ति अभियान

Image
गौतम बुध नगर मनोज तोमर गौतम बुध नगर  दादरी  स्थित  अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के द्वारा कुपोषण मुक्त भारत के अंतर्गत दादरी जिले में अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा 80 चिन्हित परिवारों को पोषण वाटिका लगाने हेतु उत्तम बीज का वितरण एवं प्रशिक्षण दिया गया। अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे कुपोषण मुक्ति अभियान में गर्भवती महिलाएं, धात्री माताएं, कुपोषित बच्चों तथा ऎनेमिक किशोरियों को पर्याप्त पोषण में बढ़ावा देने हेतु जागरूक किया जा रहा है। इससे पूर्व में भी अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा ICDS विभाग के सहयोग से 58 पोषण वाटिका 6 गावों बिसाहड़ा, प्यावली, धूम मानिकपुर, बढ़पुरा, डेरी मच्छा, स्किनर, और खटाना में विकसित की जा चुकी हैं। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन समय-समय पर क्षेत्रवासियों को लाभ हानि जैसी अनेक सुविधाओं को उपलब्ध कराने का कार्य करती रहती है अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान रहा है

दनकौर मंडल में प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भाटी संचालन राजेंद्र योगी ने किया

Image
   गौतम बुध नगर मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर:-आज दिनांक 28अक्टूबर 2020 को भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतमबुद्धनगर के दनकौर मंडल में प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भाटी संचालन राजेंद्र योगी ने किया प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा सत्येंद्र नागर ने दीप प्रज्वलित कर पिछले छह साल में हुए आतयौधी प्रयास भारत में सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आतमनिर्भर भारत बनाने के विषय में सोशल मीडिया का उपयोग पर हमारी कार्य पद्धति एवम संगठन संरचना में हमारी केंद्र में भाजपा सरकार व प्रदेश में भाजपा सरकार की उपलब्धियां के बारे में बताया जिला अध्यक्ष अध्यक्ष विजय भाटी जी ने बोलते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार गाँव ग़रीब मज़दूर किसान नौजवान शोषित पीड़ित वंचित पिछड़ों दलितों सहित समाज के सभी वर्गों के जीवन में ख़ुशहाली लाने के लिए काम कर रही है आप सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर काम हो रहा है अब उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है नये नये उद्योग स्थापित हो र

दनकौर मे मिशन प्रेरणा बैठक का आयोजन

Image
 गौतम बुध नगर :-मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर :-खण्ड शिक्षा अधिकारी दनकौर नरेंद्र सिंह पवार के निर्देशन मे सकुंल शिक्षक बैठक का आयोजन  दो पालियो में  कोविड - 19 के नियमों का पालन  करते हुए  की गयी. अशोक कुमार एस. आर. जी. ने प्रेरक  विद्यालय , प्रेरणा  लक्ष्य , तालिका, लर्निंग आउट कम आदि पर विस्तार  पूर्वक  जानकारी दी. ऋतु रतन एआरपी  अग्रेजी  ने  टीचिंग प्लान, कैसे बनाये, समझ विकसित  करना, घर घर तक पहुंच  रहा है प्रेरणा माड्यूल,   मनीष तिवारी ने छात्र  प्रगति   रिपोर्ट  पर विस्तार  पूर्वक  जानकारी दी.  प्रमोद कुमार शर्मा एआरपी गणित ने विद्यालय  विकास  योजना पर विस्तार  पूर्वक  जानकारी दी व बताया  किसी भी तरह की समस्या  आने पर आप सीधे  फोन सेअपनी समस्या  बता सकते है.  कृष्ण कुमार शर्मा सकुंल शिक्षक भटटा पारसौल ने जानकारी देते हुए बताया  कि अभिभावकों  से सम्पर्क  लगातार  करना व विद्यालय  मे किये जा रहे कार्यो को  अभिभावकों  के साथ  शेयर करना.  डा.अनिता ने पाठ योजना व शिक्षण  प्लान  के बारे मे बताया. रश्मि, कमलेश , अशोक, निरंजन सिंह नागर, निधि  रानी तायल, नीतू पाठक, भारती श्री वास्तव,

12वीं क्लास से ही निकिता के पीछे पड़ा था आरोपी तौसिफ

Image
  हापुड़ मनोज तोमर ब्यूरो चीफ हापुड़:-निकिता तोमर मर्डर केस इन दिनों सुर्खियों में है। यह पूरा प्रकरण किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। आरोपी और पीड़िता ने बारहवीं तक साथ-साथ पढ़ाई की थी। इसके बाद आरोपी तौसिफ ने कथित तौर पर खौफनाक कदम उठा लिया और साथ पढ़ने वाली निकिता की जीवन लीला ही समाप्त कर दी।21 वर्षीय तौसिफ फिजियो थेरेपिस्ट का कोर्स कर रहा है। शुरुआती जांच के मुताबिक, उसने इस वारदात को अकेला अंजाम नहीं दिया। इसमें उसके दोस्त रेहान ने भी मदद की। तौसिफ एक राजनीतिक रसूखदार परिवार से संबंध रखता है। उसके दादा कबीर अहमद विधायक रह चुके हैं, जबकि चाचा खुर्शीद अहमद हरियाणा के पूर्व मंत्री रहे हैं। इसके अलावा अन्य रिश्तेदार आफताब अहमद वर्तमान में कांग्रेस के नूंह मेवात से विधायक हैं।निकिता ने जिस प्राइवेट स्कूल में पांचवीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई की, उसी स्कूल में आरोपी तौशीफ भी पढ़ता था। वह, यहां हॉस्टल में रहता था। इसी दौरान वह निकिता से एकतरफा प्यार करने लगा। वह निकिता का प्यार पाने के लिए उसे बार-बार परेशान भी किया करता था।अगर आरोपों को सही मानें तो उसने 2018 में निकिता का अपहरण कर लिय

फरीदाबाद में पिता के साथ रहकर आईएएस बनने का सपना देखने वाली क्षेत्र के गांव #रघुनाथपुर की बेटी #निकिता_तोमर के हत्यारे को फांसी दिलवाने की पुरजोर मांग करती मेरी

Image
 गौतम बुध नगर :-मनोज तोमर फरीदाबाद में पिता के साथ रहकर आईएएस बनने का सपना देखने वाली क्षेत्र के गांव #रघुनाथपुर की बेटी #निकिता_तोमर के हत्यारे को फांसी दिलवाने की पुरजोर मांग करती मेरी नवीनतम रचना - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -  बिगड़ जाए गर बात कोई तो बात सुधारी जाती है। लग जाए गर नजर देश को, नजर उतारी जाती है। निकिता की हत्या पर बिल्कुल मौन ना साधा जाएगा। कुत्ता गर पागल हो तो फिर गोली मारी जाती है। ये इकतरफा प्यार नहीं है एक घिनौनी हरकत है। देशद्रोहियों के मन में ये पली हुई सी नफ़रत है। नफ़रत के बदले नफ़रत परलोक सिधारी जाती है। कुत्ता गर पागल हो तो फिर गोली मारी जाती है। कई साल से था कुत्ता, निकिता के पीछे पड़ा हुआ। लेकिन पृथ्वी सम अजेय मान निकिता के अंदर अडा हुआ। ऐसी सुशील कन्या तो स्वाभिमान पुकारी जाती है। कुत्ता गर पागल हो तो फिर गोली मारी जाती है। है अपील बेटी वालों से खुलकर आवाज उठाओ तुम। बेटी के हत्यारे को क्षण में फांसी दिलवाओ तुम।  बिन देरी फांसी देकर न्याय प्रक्रिया सुधारी जाती है। कुत्ता गर पागल हो तो फिर गोली मारी जाती है। ओमपाल सिंह " विकट &quo

खोड़ा पुलिस ने किया फर्जी आईएएस, गिरफ्तार गृह मंत्रालय में करता था टाइपिस्ट का कार्य

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,  पंकज तोमर संवाददाता साहिबाबाद । गाजियाबाद  : गाजियाबाद पुलिस ने  एक ऐसे  युवक को गिरफ्तार किया है  जो  गृह मंत्रालय में टाइपिस्ट का काम करता था और अपने आप को आईएएस अफसर बताता था आपको बताते चलें की युवक का नाम अभिषेक चौबे है. और अभिषेक चौबे को गाजियाबाद पुलिस ने थाना खोड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. वही पुलिस को इस शख्स के बारे में कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं शिकायत मिलने के बाद  से ही  पुलिस  इस शख्स की छानबीन में लगी हुई थी रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक चौबे नाम के इस युवक ने गृह मंत्रालय में एक साल तक टाइपिस्ट के पद पर काम किया था. इस दौरान इस शख्स ने प्रशासनिक काम काज के तरीके सीख लिए और उसकी भाषा समझी. पुलिस के मुताबिक गृह मंत्रालय में टाइपिंग का काम छोड़ने के बाद ये शख्स आईएएस सेवा मे होने के रौब का इस्तेमाल कर पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों को ठगने का काम शुरू कर दिया वहीं कई बार अभिषेक चौबे बड़े अफसरों को फोन पर ही काम करने के आदेश देता था. और पोल खुलने के डर से वह कभी अधिकारियों से आमने-सामने मुलाकात नहीं करता था और फोन के जरिए ही काम कराने की कोशिश किया कर

दादरी आम का रोड पर स्थित अवैध कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सौरभ शर्मा संवाददाता दादरी  दादरी  : दादरी आम का रोड पर स्थित कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने में जुटी दादरी नगर पालिका में अवैध कबाड़ के गोदाम खुले रूप से देखे जा सकते हैं अगर यह घटना रात को घटित हुई होती तो कितना भयानक मंजर  हो सकता था ऐसी घटना मै जान और माल का बडा  नुकसान हो सकता था।  उचित समय रहते हुए अगर अवैध कबाड़ के गोदामों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई ऐसी घटनाओं का रोक पाना मुश्किल होगा क्योंकि कबाड़ के गोदामों में पानी एवं अन्य बचाव के उपकरण नहीं होते और अधिक तर कबाड़ के गोदामों  पर छोटे बच्चे कार्य करते देखे जा सकते हैं ।  शासन प्रशासन व नगर पालिका की भारी चूक है समय रहते हुए अवैध कबाड़ के गोदाम ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो कोई बड़ी घटना भी घट सकती हैं सुरक्षा की दृष्टि से दादरी पुलिस मौके पर पहुंची अवस्था न्यूज़ लिखा जाने तक आग ने भयानक रूप ले लिया है

दो नाबालिग लड़कों को संदिग्ध अवस्था में तहसील दादरी के पास घूमते हुए मिले।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सौरभ शर्मा संवाददाता दादरी।  दादरी  : दिनांक 26 अक्टूबर 2020 को रात्रि में दो नाबालिग लड़कों को संदिग्ध अवस्था में रात के 2:00 बजे तहसील दादरी के पास घूमते हुए रोका गया और उनसे नाम पता पूछते हुए जानकारी की गई तो उक्त दोनों लड़के ने अपने नाम पता संजीव पुत्र विनोद उम्र करीब 17 वर्ष   व कपिल पुत्र ब्रहम उम्र करीब 16 वर्ष निवासीगण ग्राम मांडी दिल्ली बताएं जिनके यहां संदिग्ध अवस्था में घूमने का कारण पूछा तो बताया कि वे दोनों दिल्ली अपने घर से परिजनों की डांट डपट से घबरा कर दिनाँक 19 अक्टूबर 2020 को घर से चले आए थे और रास्ता भटक कर घूम रहे थे इनके बारे में इनके परिजनों से संपर्क कर जानकारी की गई तो बताया कि इस  संबंध में थाना फतेहपुर बेरी दिल्ली पर मु. अ. स. 402/2020 धारा 363 ipc पंजीकृत कराया गया है।  उक्त बच्चो के सम्बंध में थाना फतेहपुर बेरी पर विवेचक को जानकारी दी गई और दोनों बच्चों को सकुशल थाना फतेहपुर बेरी दिल्ली से आयी पुलिस व उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

हर रोज दिवाली आती है--! हर रोज दशहरा आता है --!!

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स हर रोज दिवाली आती है--! हर रोज दशहरा आता है --!! कुछ  पुतले फूंके जाते हैं l कुछ दीप जलाए जाते हैं --!! और खुशी मना ली जाती है------!!!!! पढ़ते लिखते हैं रामायण !! नहीं बने राम के पावन है --!!! जो रावण को जलता देख रहे इनमें भी लाखों रावण हैं ---!!! केकई को बुरा भला कह कर बस  इति समझ ली जाती है --!!! हर रोज दिवाली आती है !! रोज दशहरा आता है--!! कुछ पुतले फूंके जाते हैं !! कुछ दीप जलाए जाते हैं --!! और खुशी मना ली जाती है--!! जिस सर से साड़ी के खीसखाने ने कभी महाभारत रचवा डालें थे ---!! आज के युग में चुनरी कंधे पर डाली जाती है !! और शर्म छुपा ली जाती है--!!! हर रोज दशहरा आता है हर रोज दिवाली आती है कुछ  पुतले फुके जाते हैं कुछ दीप जलाए जाते हैं!! और खुशी मना ली जाती है  ---!!! स्वयं आत्मचिंतन कीजिए--!! तथा अज्ञानता से ज्ञान की ओर --!! अंधकार से प्रकाश की ओर आने का प्रयत्न कीजिए---!!! आप सभी को पावन पर्व विजयदशमी दशहरा की ढेरों बधाइयां एवं हार्दिक शुभकामनाएं !  प्रेषक : पी.एस. लोहिया, लक्सर हरिद्वार

रास्ते को लेकर वार्ड नंबर पांच के पार्षद चतर सिंह व ठेकेदार के खिलाफ दुकानदारों ने कि नारेबाजी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर संवाददाता साहिबाबाद  गाजियाबाद:-साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गगन विहार भोपुरा वार्ड नंबर 5 के मेन मार्केट 25 फुटा रोड पर नाले व रास्ते का निर्माण कार्य किया जा रहा है वही मार्केट के लोगों का यह आरोप है कि वार्ड नंबर पांच के पार्षद चतर सिंह ने इस कार्य को ठेकेदार से किसी बात को लेकर झगड़ा करके रुकवा दिया है और ठेकेदार कुछ दिन पहले पूरे काम को बंद कर अपना सामान लेकर चला गया जिसकी वजह से यह काम 1 महीने अधिक से बंद पड़ा हुआ है और अब त्योहारों का सिलसिला शुरू होने वाला हैं। वही कुछ दिन पहले कई बार रास्ता दोबारा बनाने के लिए पार्षद से कुछ लोगों ने अपील की थी बावजूद इसके पार्षद ने रास्ता बनवाने का काम उस दौरान शुरू कराने से मना कर दिया और अब जब लगातार त्यौहारों की झड़ी लगने वाली है तो अब ठेकेदार इस काम को शुरू करने की बात कह रहा है।काम शुरू करने के लिए जब ठेकेदार पहुंचा तो दुकानदारों ने दीपावली के बाद काम शुरू करने के लिए कहा तो ठेकेदार अपनी बात पर अड़ गया और कहने लगा कि काम तो अभी शुरु करूंगा और यह कह कर उसने पार्षद चतर सिंह को भी मौके पर बुला लिया जिसस

प्रदेश प्रभारी ठाकुर धर्मेंद्र सिंह तोमर से कार्यालय पर हुई मुलाकात

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सौरभ शर्मा संवाददाता दादरी  दादरी  / मेरठ : शिवसेना गौतम बुध नगर के जिला संगठन महामंत्री विनय पंडित ने शिव सेना प्रदेश महासचिव व पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी ठाकुर धर्मेंद्र सिंह तोमर से मेरठ स्थित कार्यालय पर मुलाकात की आगामी होने वाले जिला पंचायत चुनाव विधानसभा चुनाव वह संगठन को मजबूत करने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा  संगठन के विस्तार को लेकर ठाकुर धर्मेंद्र सिंह तोमर ने विनय पंडित को दिशा निर्देश दिए और संगठन को मजबूत करने लिए मार्गदर्शन किया । मौके पर उनके साथ दादरी वार्ड  के प्रमुख अभिषेक शर्मा एवं शिव सैनिक उपस्थित रहैं ।

निर्भय महिला सशक्त भारत को आगे बढ़ाने के लिए अति आवश्यक है।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर । ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम मिशन शक्ति के तहत मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी रितु महेश्वरी एवं जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं को किया जा रहा है। दिनांक 23 अक्टूबर 2020 को खेल विभाग खेल विभाग गौतम बुध नगर एवं दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।  महत्वपूर्ण कार्यक्रम मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में जनपद के अधिकारीगण जूम एप के माध्यम से वर्कशॉप की गई जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने मिशन शक्ति का आगाज करते हुए महिलाओं बालिकाओं को देवी अष्टभुजा का स्वरूप बताकर सक्षम एवं निर्भय महिला सशक्त भारत को आगे बढ़ाने के लिए अति आवश्यक है। हमें केवल बालिकाओं को ही सशक्त करने की आवश्यकता है अपितु बालकों में भी संस्कार देना अति आवश्यक है। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की प्राचार्य ज्योति अरोरा के द्वारा बच्चों को प्रेरणा दी गई तथा सशक्त भारत को आगे बढ़ाने में दोनों ही बालक एवं बालिकाओ

अमांपुर कोतवाली में हुआ महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ, महिला कर्मियों की तैनाती।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,  ब्रजेश यादव संवाददाता कासगंज । अमांपुर । अमांपुर थाना कोतवाली में शुक्रवार को समारोह के मध्य महिला हेल्प डेस्क कार्यालय का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन के संकल्प को लेकर शुरू किए गए मिशन शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महिलाओं से संबंधित समस्याओं को दूर करने एवं जागरूक करने के लिए प्रदेश भर के सभी थानों में खुली महिला हेल्प डेस्क। जिन पर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इस मौके पर चेयरमैन चांद अली खान, भाजपा नेता ममता राजपूत, कोतवाली प्रभारी गंगा प्रसाद सिंह, उपनिरीक्षक परवेन्दर सिह, एसआई जाहिद अली, एसआई श्याम सिंह, एसआई निर्जन सिंह, एसआई बलबीर सिंह, वसीम अंसारी, उदयवीर सिंह जादौन, शीलेन्द सोलंकी, मोहनलाल शर्मा, कपिल सिंह, आकाश गुप्ता सर्राफ, प्रेमपाल शाक्य, दीपक जोशी, ममता यादव, संगीता कुमारी, रिकी चौहान, सुनीता कुमारी, सुमन कुमारी, रामवती देवी, राजवती, नीरज शाक्य, रेखा सोलंकी, नीरज देवी, अनीता, महादेवी, गुड्डों देवी, सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही। रिपोर्टर ब्रजेश यादव

एनटीपीसी दादरी में नई कृषि तकनीकी पर आधारित कृषक कार्यशाला का हुआ आयोजन

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स , मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर :-दादरी कारपोरेट सामाजिक दायित्व सीएसआर के अंतर्गत आयोजित ‘‘कृषक गोष्ठी में उपस्थित सभी किसान कृषि वैज्ञानिकों/विषेशज्ञों द्वारा दी गयी जानकारी का लाभ उठायें और खेती करने में नई कृषि तकनीक अपनाएं जो उनकी आय वृद्धि में भी सहायक हो सकती है’’। यह विचार समूह महाप्रबंधक दादरी  सी शिवकुमार ने एनटीपीसी दादरी में सीएसआर के अंतर्गत 22 अक्टूबर, 2020 को आयोजित कृषक गोष्ठी का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किये। सी शिवकुमार ने उपस्थित किसानों का आहवान करते हुए कहा कि वे कृषक गोष्ठी में देश की सर्वोच्च संस्था पूसा एग्रीकल्चर इंस्टीटयूट, नई दिल्ली से पधारे कृषि वैज्ञानिकों/विशेषज्ञों द्वारा नई कृषि नीति के विषय में दी गयी जानकारी को अपनाकर लाभ उठायें। सी शिवकुमार ने एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा क्षेत्र के विकास में आयोजित विभिन्न सीएसआर गतिविधियों का उल्लेख करते हुए कहा कि किसानों को उन्नत खेती के आधुनिक तरीकों की जानकारी देने के उद्देश्य से समीपवर्ती क्षेत्र के किसानों का पूसा एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट का भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा कृषक गोष्

इस बार दीपावली पर दीपक जलाएं भगवान नहीं!

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,सौरभ शर्मा संवाददाता दादरी।  दादरी : दीपावली के पर्व पर मैं विनय पंडित  जिला संगठन महामंत्री शिवसेना गौतम बुध नगर समस्त देशवासियों से अपील करता हूं कि इस दिवाली पर किसी भी पटाखे पर हिंदू देवी देवताओं की फोटो या पैकेट पर भगवान की फोटो लगी हो तो उसे मत खरीदें विनय पंडित ने लोगों से अपील की है कि देवी देवताओं की फोटो वाली पटाखे ना खरीदें उनका कहना है पटाखे फोड़ने के बाद देवी देवता वाले कागज पैरों के नीचे आ जाते हैं इससे देवी देवताओं का अपमान होता है पटाखे बनाने वाले ज्यादातर हिंदू विरोधी हैं जो जानबूझकर हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने के लिए पटाखों पर हिंदी देवी देवताओं की फोटो लगाते हैं हिंदू समुदाय को चाहिए कि जितना हो सके हिंदू विरोधी ताकतों का बायकॉट किया जाए जिससे अपने बच्चों को भी पटाखों से दूर रखें दीपावली का त्यौहार दीपों का त्यौहार है रोशनी का त्यौहार है हमको शांति के साथ शांति के साथ दीपावली का पर्व मनाए इस दीपावली गरीबों की सहायता करें तथा अपने आसपास सफाई बनाए रखें आपसे फिर एक बार यही अपील करता हूं कि देवी-देवताओं वाले पटाखे ना खरीदें।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के स्कूल ने बच्चों को ऑनलाइन क्लास से रोका, हंगामा

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,  मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर  ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक स्कूल ने फीस जमा नहीं करने पर कुछ बच्चों को ऑनलाइन क्लास से रोक दिया। जब अभिभावकों को इस बात का पता लगा तो आक्रोश पनप गया। गुरुवार को अभिभावकों ने टि्वटर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी सुहास एलवाई को सूचना दी है। अभिभावकों ने बताया कि कोविड-19 के चलते बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा घर पर ही मिल रही है। स्कूल अप्रैल, मई और जून की फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं। जबकि अभिभावक इन तीनों महीनों की फीस माफ करने की मांग कर रहे हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य से फीस के मुद्दे को लेकर कई बार अभिभावकों ने मिलने का प्रयास किया है। अभिभावकों का आरोप है कि प्रिंसिपल से जब मिलने के लिए जाते हैं तो वह मोबाइल बाहर जमा करने की बात कहते हैं।  अभिभावकों का कहना है कि अब स्कूल ने फीस जमा नहीं करने वाले कुछ बच्चों को ऑनलाइन क्लास से वंचित कर दिया है। जब अभिभावकों ने इसका विरोध किया तो स्कूल ने बात करने से ही मना कर दिया। गुरुवार को अभिभावकों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जनपद गौतमबुद्ध

ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव में वायु गुणवत्ता बेहद खराब

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स , मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर  राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के फरीदाबाद, गुड़गांव, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के कुछ हिस्सों में बुधवार को वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई। यह जानकारी एक सरकारी एजेंसी ने दी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक दिल्ली के चारों पड़ोसी जिलों में पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 और पीएम 10 प्रदूषकों की अधिकता रही। सूचकांक के मुताबिक, 0 से 50 के बीच वायु गणुवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को 'अच्छा, 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक, 101 से 200 के बीच 'मध्यम, 201 से 300 के बीच 'खराब, 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब और 401 से 500 के बीच 'गंभीर माना जाता है। सीपीसीबी के शाम आठ बजे के आंकड़े के मुताबिक, फरीदाबाद के सेक्टर 11 में स्थित स्टेशन में एक्यूआई 365 मापा गया, न्यू इंडस्ट्रीयल टाउन में 316, सेक्टर 30 में 278 और सेक्टर 16ए में 271 मापा गया।गुड़गांव के सेक्टर 151 में एक्यूआई 331, विकास सदन में 238 और टेरी ग्राम में 228 मापा गया। गौतमबुद्ध नगर के नोएडा सेक्टर 116 में एक्यूआई 227, सेक्टर 62 में 264

अमांपुर में श्रीगणेश पूजन संग श्रीराम कथा महोत्सव शुरू

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, ब्रजेश यादव संवाददाता कासगंज फ्यूचर लाइन टाईम्स, श्रीराम कथा कमेटी के द्वारा मास्क वितरण कर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और कथा पंडाल में मास्क का प्रयोग करने की अपील की। अमांपुर । कस्बे में आदर्श श्रीराम लीला कमेटी के तत्वावधान में संगीतमय श्रीराम कथा अमृत वर्षा का गणेश पूजन के साथ कालेज रोड स्थित बारहद्रारी मंच पर बड़ी धूमधाम से शुभारंभ किया गया भगवान श्रीगणेश की आकर्षित झांकी के साथ भव्य शुभारंभ हो गया। कमेटी पदाधिकारी व सदस्यों ने संयुक्त रूप से भगवान श्रीगणेश, रामायण जी व व्यासजी का पूजन कर आरती उतारी। पंडित गुड्डू पाराशर ने विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण से हवन यज्ञ व पूजा-अर्चना सम्पन्न कराई।श्रीराम कथा महोत्सव कमेटी व श्रद्धालुओं ने कथावाचक आचार्य गौरव कृष्ण पांडेय व श्रीधाम वृन्दावन के कलाकारों का फूल माला पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर स्वागत सम्मान किया गया। सरस्वती वंदना व श्री हनुमान चालीसा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तदुपरांत कथावाचक आचार्य गौरव कृष्ण पांडेय ने नारद मोह कथा का भावपूर्ण वचन शुरू किया। प्रथम दिन कथावाचक ने भक्त ज्ञान व वैराग्य की महिम

दादरी नगरपालिका बनी गंदगी का चेंबर सांस लेना हुआ दुभर

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर गौतम बुध नगर दादरी नगर पालिका सुविधाओं के अभाव में लचर व्यवस्था की तरफ अग्रसर है दादरी नगर पालिका लाखों नगर वासियों का निवास होने के उपरांत ना ही कोई सार्वजनिक पुस्तकालय जिसमें आमजन स्वाध्याय एवं देश विदेश की पत्र-पत्रिकाओं द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकें राष्ट्रीय स्तर पर खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। लेकिन नगर पालिका दादरी मैं कोई प्ले ग्राउंड (खेलने का मैदान) नही है और ना ही कोई पार्क की सुविधाएं हैं जिस वजह से नगर वासियों को साफ एवं स्वच्छ वातावरण भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा अत्यधिक गंदगी के कारण नालों की स्थिति दयनीय बनी हुई है ।आए दिन दादरी नगर में जाम देखा जा सकता है। जाम की वजह से रुकी गाड़ियों का पोलूशन अत्यधिक बढ़ जाता है । रोड पर अक्सर धूल उड़ती देखी जा सकती है जिसमें सांस लेना दूभर हो रहा है । नगर पालिका की ना तो भविष्य में कोई प्लानिंग है और ना ही कोई सुविधा है। उपरोक्त सुविधाओं की नगर वासियों को अत्यंत आवश्यकता है। वर्तमान में ऐसी व्यवस्था है तो बढ़ती आबादी को देखते हुए आने वाले समय में नगरपालिका दादरी की क्या स्थिति होग

विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है प्रताड़ित ,उपभोक्ता न्यायालय की शरण में जाने को मजबूर

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स , सौरभ शर्मा संवाददाता दादरी  विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार धोखाधड़ी खिलाफ शिकायतों का निस्तारण न करने का उपभोक्ताओं के आरोपौ का  दौर जारी है  दुजाना घटना के बाद दादरी नगर के सम्मानित चार्टर्ड अकाउंटेंट अश्वनी गोयल ने दादरी बिजली विभाग के अधिकारी के के सारस्वत अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड चतुर्थ पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड दादरी गौतम बुध नगर , आलोक कुशवाहा उपखंड अधिकारी विद्युत उपखंड दादरी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड दादरी गौतम बुध नगर एवं राजकुमार गिरी जूनियर इंजीनियर जेई चिटहेरा फीडर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड दादरी गौतम बुध नगर के द्वारा दादरी में फैलते भ्रष्टाचार से क्षुब्ध होकर अश्विनी गोयल ने उपभोक्ता फोरम की शरण ली वहां पर वाद दायर करते हुए कहा कि उपरोक्त अधिकारियों की मिलीभगत से दादरी विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला बना हुआ है ।आए दिन मीटर खराब लाइन जोड़ने एवं बिल के नाम पर आमजन से ठगी धोखाधड़ी का काम अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी एवं जूनियर इंजीनियर द्वारा किया जा रहा है जैसे  गंभीर आरोप लगाते हु

श्री परशुराम स्वागत गेट का चेयरमेन कमांडो चाँद अली खान ने भूमि पूजन कर किया शिलान्यास।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, ब्रजेश यादव संवाददाता कासगंज, जनपद कासगंज के अमांपुर चेयरमैन कमांडो चांद अली ने परशुराम स्वागत गेट का किया शिलान्यास। अमांपुर । कस्बे के सहावर रोड पर श्री परशुराम स्वागत गेट का चेयरमेन कमांडो चाँद अली खान ने भूमि पूजन कर किया शिलान्यास। पंडित रामखिलाड़ी उपाध्याय ने विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण से भूमि पूजन सम्पन्न कराया। इस मौके पर हरिकिशोर मिश्रा, कृपाशंकर बाबा, विधाराम शर्मा, वीरेंद्र भारद्वाज, परशुराम वशिष्ट, आचार्य अवनीश वशिष्ट, शिवकुमार, आलोक पांडेय, गौरव कृष्ण पांडेय, अरबाज खान, अब्दुल कलाम, आकाश गुप्ता सर्राफ, श्रीकृष्ण गौतम, आकाश शाक्य, राघव किशोर वशिष्ट, शंकर वशिष्ट, बन्टू पाराशर, आदि  गणमान्य लोग मौजूद रहे। रिपोर्टर ब्रजेश यादव

गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली, 5 गिरफ्तार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर संवाददाता गाजियाबाद । गाजियाबाद  थाना सिहानी गेट क्षेत्र  में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ मे एक बदमाश को लगी गोली, 5 गिरफ्तार,नीति खंड में सर्राफा व्यापारी से लाखों की लूट को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए थे वही, राजनगर एक्सटेंशन में भी लूट का प्रयास किया था तभी से पुलिस इन बदमाशों को पकड़ने में लगी हुई थी और आज जाकर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है आपको बताते चलें की थाना सिहानी गेट के नंदी पार्क के पास पुलिस और  बदमाशों  में मुठभेड़ हो गई और मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया वही पुलिस ने बताया कि थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में गत माह हुई दुर्गा ज्वैलर्स वसुंधरा मे लूट हुई थी वहीं थाना सिहानी गेट क्षेत्र के अंतर्गत राजनगर एक्सटेंशन में सन्त ज्वैलर्स के यहां पर भी लूट का प्रयास किया गया था और पुलिस तभी से इन बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी और आज जाकर मुठभेड़ के बाद पुलिस इन बदमाशों को गिरफ्तार कर पाई है अभियुक्त कासिम पुत्र अल्ला रखा निवासी कुलारसी बुढाना मुजफ्फरनगर हाल किरायेदार बागपत, शमीम पुत्र शब्

BYVS संगठन ने जरूरतमंद लोगों की मदद

Image
भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन (BYVS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक सक्षम योगी के नेतृत्व में एक बार फिर संगठन ने गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद की  फ्यूचर लाइन टाईम्स, अखिलेश तिवारी ब्यूरो प्रतापगढ़  प्रतापगढ : छात्रों और युवाओं के लिए बने हुए संगठन भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन (BYVS) ने जरूरतमंद और गरीबों को खाने की सामग्री बाटी । खाद्य सामग्री पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे । किसान पीठाधीश्वर योगी राज सरकार के पुत्र एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सक्षम योगी ने बताया की जरूरतमंदों और गरीबों की मदद करना हम सबका दायित्व है और ईश्वर की कृपा और संगठन के लोगों के आशीर्वाद से हमको यह अवसर पर मिला इसके लिए हम सभी संगठन के लोगों के आभारी हैं । आगे भी लगातार इसी तरह गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करते रहेंगे । सक्षम योगी के साथ संगठन के अन्य पदाधिकारियों में राज शेखर सिंह, चंदन शुक्ला, आर्यन सिंह, यश प्रताप सिंह ,पार्थ श्रीवास्तव ,ऋषभ मिश्रा विनायक देव त्रिपाठी आदि तमाम लोग मौजूद रहे ।

एनटीपीसी दादरी प्रबंधन की हुई सराहना

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स.. मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर:- दादरी कोविड-19 महामारी के दौरान दिए गये सहयोग और सीएसआर गतिविधियों के लिए एनटीपीसी दादरी प्रबंधन की सराहना की गयी।कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन में एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा सीएसआर के अंतर्गत करवाये गये विभिन्न विकास कार्यो की सराहना माननीय विधायक (दादरी) द्वारा की गयी है। एनटीपीसी दादरी स्टेशन के समूह महाप्रबंधक को प्रेषित पत्र के माध्यम से तेजपाल नागर  विधायक दादरी ने ज्ञातव्य हो कि एनटीपीसी दादरी प्रबंधन सीएसआर के अंतर्गत अपने समीपवर्ती क्षेत्रों में विकास कार्यों,सुरक्षा एवं पर्यावरण प्रबंधन के लिए कृतसंकल्प है और कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए निरंतर  गांवों में दवा छिड़काव और  ग्रामवासियों और समीपवर्ती क्षेत्रों के लोगों को कोरोना से बचाव करने के लिए वृहद  जागरूकता अभियान चलाया गया और बचाव उपायों को प्रदर्शित कर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।

डॉक्टर सईद अख्तर ने लॉकडाउन में गरीबों का किया था नि:शुल्क इलाज।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मसूद हक्कानी विशेष संवाददाता अम्बेडकर नगर टाण्डा : शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर सईद अख्तर ने लॉकडाउन में गरीबों का किया था नि:शुल्क इलाज लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण के भय से शहर के दर्जनों प्रसिद्ध चिकित्सकों ने अपना-अपना क्लिनिक एवं नर्सिंग होम बंद कर घरों में बैठे थे। जिसके कारण शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । वहीं उसी  दौरान शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर सईद अख्तर प्रतिदिन क्लिनिक खोल कर गरीबों, असहायों एवं जरूरतमंद मरीजों का प्रतिदिन चिकित्सा सेवा देने में जुटे रहे। साथ ही ऐसे मरीज जो आर्थिक रुप से कमजोर है, वैसे लोगों का नि:शुल्क इलाज किया। जहां लांकडाउन से जनता आर्थीक रुप से परेशान थी और कुछ डॉक्टर कोरोना के प्रकोप के भय से आम मर्ज से पिड़ित मरिजो को भी देखने से प्रहेज करते थे उस समय डॉक्टर सईद अख्तर आम मर्ज से पिड़ितो का इलाज़ करते थे और जो आर्थीक रुप से परेशान मरिज आते उनका इलाज नि शुल्क करते डॉक्टर सईद अख्तर ने कहा कि मैं ये समझता हूं कि मनुष्य का स्वास्थ्य उसका अमूल्य धन होता है इसी लिए मैं चाहता हूं कि हर व्यक्ति स्वस्थ रह

प्रयागराज से कमलेश कुमार पटेल गुमशुदा व्यक्ति की तलाश

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स , अखिलेश तिवारी संवाददाता प्रतापगढ  प्रयागराज / प्रतापगढ    : देवराज पटेल ने बताया कि अति दुखद सूचना देते बड़ा दुख हो रहा है प्रयागराज में  मेरे रिश्तेदार के परिवार वाले अत्यधिक परेशान है जैसे उनके जीवन पूरा अंधकार में हो गया हो क्योंकि दिनाँक 6 अक्तूबर 2020 को मेरे मामा कमलेश कुमार पटेल  प्रातः 6 बजे से घर से गायब हो गए हैं । नाम -कमलेश कुमार पटेल रंग - सावला लम्बाई -5 " 5 " पहनावा -सफेद और काला धारीदार T - shirt ( Pic 2 ) पता- नवाबगंज , कौड़ीहार ( मलकिया ) , प्रयागराज । किसी भी व्यक्ति को अगर कहीं भी दिखे या कुछ सूचना मिले तो कृपया कर के तुरतं सम्पर्क करें --- 8858396764 , 9555142272। घर पहुंचाने वाले व्यक्ति को ₹5000 का नगद इनाम व यात्रा का पूरा खर्चा दिया जाएगा

दादरी धूम बिजली विभाग के एसडीओ आलोक कुशवाहा की गुंडागर्दी को लेकर ग्राम दुजाना वासियों में रोष।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सौरभ शर्मा संवाददाता दादरी  दादरी : दिनांक 19 अक्टूबर 2020 दुजाना मे बिजली विभाग के एसडीओ आलोक कुशवाहा की तानाशाही व गुंडागर्दी के रवैया को लेकर ग्रामवासियों की लगातार मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेकर दादरी विधायक तेजपाल नागर गाँव मे पहुँचे व लोगो से उनकी समस्याओं को जाना। दुजाना के RB Public School पहुँच कर विधायक तेजपाल नागर ने ग्रामवासियों की समस्या को सुनकर बिजली विभाग के वरिष्ट अधिकारियों से फोन पर सम्पर्क किया जिसमे हुई वार्ता के क्रम मे यह तय हुआ सुबह 10:30 बजे  बादलपुर गेस्ट हाउस पर बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व ग्रामवासियों के बीच वार्ता कराई जायेगी व जो भी समस्या बिजली बिलों व नए कनेक्शनों को लेकर व अन्य समस्याओं का समाधान किया जाए समस्या को लेकर विधायक को ज्ञापन भी दिया गया । इस अवसर पर मा. ब्रह्मसिंह,गेल्हा सिंह,मा. रविन्द्र शर्मा,मा. भूपेन्द्र नागर,जगवीर नागर,अमित नागर,मा. महिपाल,राजेश , कर्मवीर आर्य, महेश राजेंद्र नगर , अजेंद्र नागर ,मनोज नागर विधालय चेयरमैन दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

चौथे दिन भक्तों ने की मां कूष्मांडा देवी की आराधना

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स , ब्रजेश यादव संवाददाता कासगंज  भक्तों ने मां कूष्मांडा से रोगों से मुक्ति की कामना।अमांपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर ज्यादातर श्रद्धालुओं ने घरों में ही रहकर माता रानी को प्रसन्न किया। शारदीय नवरात्र के चौथे दिन माता कूष्मांडा की पूजा-अर्चना कर रोग और शोक नाश की कामना की गई। भक्तों ने माता रानी के दरबार में मत्था टेककर आशीर्वाद मांगा। कस्बा के प्रचीन देवी मंदिर, ग्राम देवी व शीतला माता मंदिर पर मंगलवार भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। भक्तों ने उपवास रखकर मां दुर्गा की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। सुबह से ही मैया के जयकारों के बीच देवी मंदिर में घंटा-घड़ियाल की ध्वनि गूंज उठी। जय माता दी के जयघोष से आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया। मां को धूप, दीप, नैवेद्य, पान, सुपारी, और चुनरी चढ़ाकर परिवार में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। वही देर रात तक भजन-कीर्तन गूंजते रहे। इस मौके पर अन्जू गुप्ता, सुनीता गुप्ता, ममता गुप्ता, रेखा गुप्ता, गीता गुप्ता, रीना गुप्ता, पूजा गुप्ता, शनिदेव, आयुष, कान्हा, प्रियांशी, माही, आस्था, मुस्कान, संछम, आदि भक्तगण मौजूद

बुनकर बाहुल्य टांडा कस्बे में बुनकरों का आंदोलन हुआ तेज़।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मसूद हक्कानी विशेष संवाददाता अम्बेडकर नगर अम्बेडकर नगर जनपद के बुनकर बाहुल्य टांडा कस्बे में बुनकरों का आंदोलन हुआ तेज़, उपजिलाधिकारी के हाथों राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन , उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के आव्हान पर मंगलवार 20 अक्टूबर को अपनी मांगों को लेकर प्रस्तावित पैदल मार्च के लिए हजारों की तादाद में बुनकर मदरसा मंज़रे हक़ के पास सुबह करीब 11 बजे से ही एकत्रित होने लगे थे, इस दौरान कस्बे के प्रमुख मार्गो से निकलकर टांडा तहसील पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम उपजिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपना था जिसको लेकर प्रशासन सतर्क था और पहले से ही उपजिलाधिकारी एवं सी ओ टांडा ने फोर्स के साथ तलवापार हक्कानी शाह बाबा के गेट पर नाकाबंदी की हुई थी और प्रदर्शनकारियो को गेट पर ही रोक  रखा था,उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी ने उच्च अधिकारियों से वार्ता के पश्चात पैदल मार्च स्थगित कर दिया और हक्कानी शाह बाबा के गेट पर ही उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक को ज्ञापन देकर प्रदर्शन समाप्ति की घोषणा करते हुए कहा कि लंबे समय से लंबित मांगों का निराकरण नहीं होने पर क्रमबद्ध

गाजियाबाद के विजयनगर में रोड मारकर छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवाददाता गाजियाबाद । गाजियाबाद के थाना विजय नगर थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में परिवार वालों ने छोटे भाई पर बड़े भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि छोटे भाई ने बड़े भाई की सर पर लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी। छोटे भाई रोबिन ने बड़े भाई अतर सिंह की हत्या कर दी और फरार हो गया। हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और आरोपी रोबिन की तलाश में जुट गई है। गाजियाबाद के विजयनगर के कैलाश नगर में अतर सिंह अपने परिवार कर साथ रहते है। अतर के पिता कुछ दिन पहले रिटायर हुए थे। पिता के रिटायर हुए पैसे और संपत्ति को लेकर परिवार में तनाव चल रहा था। तनाव के चलते कल भी परिवार में कलह हुआ था। वही घात लगाये रोबिन ने लोहे की रोड से अतर सिंह की हत्या कर दी और फरार हो गया। हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वही पुलिस फरार रोबिन की तलाश में जुट गई है। गाजियाबाद के विजयनगर में हुई घटना रिश्तों पर तो सवाल खड़े करती है। लेकिन अब देखना है कि पैसे के लालची आरोपी भाई को पुलिस कब तक गिरफ्तार करती है?

शिव सेना कार्यकर्ताओं ने अमरपुर डंपिंग ग्राउंड हटाओ आन्दोलन में पहुंचकर दिया अपना समर्थन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सौरभ शर्मा संवाददाता दादरी  दादरी/जेवर  : शिव सेना गौतम बुद्ध नगर इकाई ने ग्राम अमरपुर डंपिंग ग्राउंड हटाओ आन्दोलन में पहुंचकर अपना समर्थन दिया । मौके पर युवा जिला प्रमुख त्रिलोक नागर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक शासन व प्रशासन डंपिंग ग्राउंड नहीं हटाता है। तब तक शिव सेना का पूर्ण समर्थन रहेगा मौके पर शिव सेना जिला प्रमुख श्रीपाल सिंह राणा,युवा जिला प्रमुख त्रिलोक नागर युवा उप जिला प्रमुख ग़ौरव नागर प्रदेश उप प्रमुख रविदत्त शर्मा,मंडल महासचिव जयराम बसंल, जिला महामंत्री विनय पंडित प्रभारी दादरी जेवर विधानसभा सहित शिव सैनिक मौजूद रहै।

अमांपुर में ध्वज स्थापना के साथ श्रीराम लीला महोत्सव की तैयारियां शुरू।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, ब्रजेश यादव संवाददाता कासगंज अमांपुर । कस्बे में प्रभु श्रीराम की लीलाओं के मंचन को तैयारियां होने लगी है। संगीतमय आदर्श श्रीराम लीला महोत्सव मंचन का ध्वज स्थापना हवन-यज्ञ व गणेश पूजन के साथ गाजे बाजे के साथ सोमवार देर सांय धूमधाम से किया गया। पंडित गुड्डू पाराशर ने विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजा-अर्चना सम्पन्न कराई। रामलीला महोत्सव कमेटी व श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से महाआरती व पुष्प वर्षा कर प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर वातावरण जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष से गूंज उठा। इस अवसर पर रामलाल साहू, हरिद्त पालीवाल, सुधीर गुप्ता, कमल गुप्ता, केशवदेव गुप्ता, शीलेन्द सोलंकी, रामनरायन मित्तल, सुनील गुप्ता, राकेश पाराशर, विमल जिंदल, संतोष पालीवाल, विनीत मित्तल, विनय प्रताप सोलंकी, बबलू यादव, आकाश गुप्ता सर्राफ, सोनू गुप्ता, हिदेश सर्राफ, राहुल जौहरी, मनोज गुप्ता, राकेश चौधरी, बन्टी गुप्ता, जयपाल यादव, कमल सक्सेना, हनी गर्ग, मोनू गुप्ता, शिवांशू माथुर, बबलू गुप्ता, संजीव महेश्वरी, डिम्पल गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता, श्रीकृष्ण गौतम, शशीकान्त मिस्त्री, गौरव गुप

कोरबा: प्रेमिका से मिलने घर पहुंचा था प्रेमी, भाभी ने देख लिया…फिर जो हुआ उससे गांव में पसर गया सन्नाटा

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स , मनोज तोमर  कोरबा-पाली । सूनेपन का फायदा उठाकर प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। जहां दोनों मिल रहे थे कि परिजन ने देख लिया। प्रेमी तो मौके से भगा गया किंतु अपनी बेटी के इस कृत्य के लिए परिजनों ने जमकर फटकार लगाई। आत्मग्लानि और डांट से क्षुब्ध बेटी ने घर पर ही मौत का फन्दा तैयार कर तथा उस पर झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना के कुछ घण्टे बाद जब यह खबर प्रेमी को पता चली तो उसने भी गांव के पास पेड़ पर फांसी लगा ली। प्रेम-प्रसंग में दोहरे आत्महत्या का यह मामला पाली थानांतर्गत ग्राम पोंड़ी के उरांव मोहल्ला व सलिहाभांठा का है। जानकारी के अनुसार पोंड़ी के उरांवपारा मोहल्ले की रहने वाली 20 वर्षीय युवती का प्रेम संबंध बिलासपुर जिले के सीपत थाना अंतर्गत आने वाले मोहरा गाँव के युवक उमेश कुमार (23) से था। प्रेमी को जब यह दूरी बर्दाश्त नही हुई तो वह अपने प्रेमिका के गांव के समीप ग्राम सलिहाभांठा अपने दीदी-जीजा के घर आकर रहने लगा। इस बीच प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव उरांवपारा मोहल्ला आया था जहां दोनों को प्रेमिका की भाभी ने देख लिया। इस बीच प्रेमी तो

विधायक और पत्नी पर 754 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी में एफआईआर दर्ज की

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर । सीबीआई ने बसपा विधायक और पत्नी पर 754 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी में एफआईआर दर्ज की, नोएडा में पड़े छापे - नोएडा : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने Bahujan Samaj Party के विधायक विनय शंकर तिवारी और उनकी पत्नी रीता तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दोनों पर 754.25 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी करने का आरोप है। इस सिलसिले में सोमवार को नोएडा और लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के शहरों में सीबीआई ने छापामारी की है। यह जानकारी सोमवार को अधिकारियों ने दी है। सीबीआई ने सोमवार को चिल्लूपार (गोरखपुर) के विधायक विनय शंकर तिवारी के आवास और कंपनी गंगोत्री के कार्यालय पर लखनऊ में छापेमारी की है। वह पूर्व मंत्री और गोरखपुर के दबंग राजनेता हरिशंकर तिवारी के पुत्र हैं। सीबीआई ने छापेमारी नोएडा में भी की गई। यहां एक अन्य आरोपी कंपनी रॉयल एंपायर मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड और गंगोत्री इंटरप्राइजेज में एक अन्य आरोपी निदेशक अजित पांडेय के परिसर में छापे मारे गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई की छापेमारी लखनऊ, गोरखपुर और नोएडा में चल रही है। आरोप है कि बै