बुनकर बाहुल्य टांडा कस्बे में बुनकरों का आंदोलन हुआ तेज़।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मसूद हक्कानी विशेष संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर जनपद के बुनकर बाहुल्य टांडा कस्बे में बुनकरों का आंदोलन हुआ तेज़, उपजिलाधिकारी के हाथों राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन , उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के आव्हान पर मंगलवार 20 अक्टूबर को अपनी मांगों को लेकर प्रस्तावित पैदल मार्च के लिए हजारों की तादाद में बुनकर मदरसा मंज़रे हक़ के पास सुबह करीब 11 बजे से ही एकत्रित होने लगे थे, इस दौरान कस्बे के प्रमुख मार्गो से निकलकर टांडा तहसील पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम उपजिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपना था जिसको लेकर प्रशासन सतर्क था और पहले से ही उपजिलाधिकारी एवं सी ओ टांडा ने फोर्स के साथ तलवापार हक्कानी शाह बाबा के गेट पर नाकाबंदी की हुई थी और प्रदर्शनकारियो को गेट पर ही रोक  रखा था,उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी ने उच्च अधिकारियों से वार्ता के पश्चात पैदल मार्च स्थगित कर दिया और हक्कानी शाह बाबा के गेट पर ही उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक को ज्ञापन देकर प्रदर्शन समाप्ति की घोषणा करते हुए कहा कि लंबे समय से लंबित मांगों का निराकरण नहीं होने पर क्रमबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments