प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी का जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



ग़ाज़ियाबाद। (सुनील गौतम) सरकारी उदासीनता के चलते सब्जी के दामों पर बढ़ती बेतहाशा मूल्य व्रद्धि व महंगाई पर सरकार द्वारा नियंत्रण करने के संबंध में आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन प्रेषित किया। जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी ने कहा कि सर्व बिदित है कि इन दिनों आलू प्याज व सब्जी के दामो में अचानक बेतहाशा व्रद्धि हुई है । किसान को उसकी फसल का वाजिब दाम मिले इसके लिए आम आदमी पार्टी सदैव किसान मजदूर के हित मे खड़ी है लेकिन सरकारी उदासीनता व जमाखोरी के द्वारा बढ़ती महंगाई का पार्टी पूर्णतया विरोध करती है। जिला सचिब सुजाता शर्मा ने कहा कि जनता आज इस महंगाई से त्रस्त है व किसान को कोई खास लाभ नही मिल पा रहा। उत्तर प्रदेश सरकार महंगाई पर नियंत्रण करने में विफल नजर आ रही है । 

जिला मीडिया प्रभारीअधिवक्ता मनोज त्यागी ने कहा कि सरकार को उक्त विषय को गंभीरता से लेना चाहिए तथा आम जनता के लिए विशेष बूथ बनाकर आलू प्याजआदि सुलभता के साथ सस्ती व उपयुक्तत दरों पर उपलब्ध कराई जाए। महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दीप्ति वर्मा ने कहा कि महंगाई ने कोरोना काल मे वैसे ही जनता की कमर तोड़ कर रख दी है इसलिए महंगाई पर नियंत्रण रखने के लिए जरूरी है कि जमाखोरी बिचौलियों पर सख्त कार्यवाही की जाए ताकि भोली असहाय जनता राहत की सांस ले सके। वही देखा गया आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने मांस्क और सोशल डिफेंस का प्रयोग कम किया।

इस अवसर पर उपस्थित ,सुजाता शर्मा, प्रियंका सिंह गगन,दीप्ति वर्मा,राजेन्द्र खण्डेलवाल, दिलशाद खान,जतिन शर्मा,पंकज झा,फाजिल सैफी, वसी अहमद,शैलेष कुमार,धीरेन्द्र प्रताप,जतिन शर्मा,गुलरेज अहमद, पी के जैन,अभिषेक सीकरी,कुशल कुमार, एस पी शिशोदिया, राशिद सिद्दकी, अक्षय आर्य,सतीश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments