फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवाददाता गाजियाबाद, जीवन बचाने वाले ने ही ले लिये प्राण, दोषी को पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरफ्तार ,अभियुक्त नर्सिंग होम का कोर्स करने के पश्चात चला रहा था क्लीनिक

गाजियाबाद। थाना मसूरी क्षेत्र में दिनांक अक्टूबर 15,2020 को चांद मौहम्मद पुत्र मोला वख्स निवासी वार्ड न० आफताब कालोनी वार्ड न0 8 कस्बा डासना द्वारा थाना सूचना दी कि इस्माईल पुत्र यूसूफ निवासी काजी वाली मस्जिद डासना थाना मसूरी जिला गाजियाबाद ने उसकी बहन उम्र 25 वर्ष शबाना की हत्या कर शव को हरियाणा में कहीं फेक दिया है। इस सूचना पर तत्काल मु0अ0सं0 556/20 धारा 302,201 भादवि पंजीकृत किया गया। मृतका श्रीमति शबाना के सम्बन्ध में दिनांक सितंबर 8/2020 को थाना हाजा पर गुमशुदगी दर्ज है।

पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार जादौन को अभियुक्त इस्माईल उपरोक्त की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकरी सदर महिपाल सिंह के पर्यवेक्षण में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 15 अक्टूबर 2020 को थाना मसूरी में कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक अशोकपाल सिंह एवं उनके साथ व0उ0नि0 इसरार अहमद, का0 3143 मोहित रावत, का02749 सतीश कपासिया, का03116 राधेश्याम, का0191 गौरव शर्मा सरकारी गाडी के तुरन्त रवाना हुये। मुखबिर की सूचना पर 16 अक्टूबर 2020 को टीम द्वारा अभियुक्त इस्माईल पुत्र युसूफ नि. म0न0 155, वार्ड नं. 14 मोहल्ला काजीवाला डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद को फ्लाई ओवर इन्द्रगढी पास शराब की दुकान के नजदीक से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर अभियुक्त ने मृतका शबाना की जहर  का इन्जेक्शन लगाकर हत्या कर दी व शव को जिला कुरूक्षेत्र हरियाणा मे सुनसान जगह पर उसके मोबाईल सहित फेंक दिया है। उपरोक्त की जानकारी पर पुलिस ने मृतका का मोबाईल सैमसंग कीपैड नीला रंग का मौके पर बरामद किया। 


पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि कस्बा डासना में ही उसका क्लीनिक है जिस पर वह प्रैक्टिस करता है अभियुक्त ने नर्सिंग का कोर्स कर रखा हैं, घटना के दिनांक से लगभग 02 माह पहले से मृतका श्रीमती शबाना पत्नी यासीन निवासी आफताब कालोनी डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद उम्र 31 वर्ष का मेरे क्लीनिक पर दवाई लेने के लिये आना जाना हो गया हम दोनो ने एक दूसरे के मोबाइल नम्बर ले लिये और बातचीत करने लगे इसी दौरान हम दोनो में प्रेम सम्बन्ध हो गये। दिनांक सितंबर 07/2020 को समय लगभग 14.00 बजे अभियुक्त ने शबाना को उसके घर से डासना अड्डे पर बुलाया और अपनी बाइक पर बैठाकर पहाड गंज दिल्ली मे ग्रेट शिवा डिलक्स होटल में जाकर दोनो ने अपनी आई.डी. (आधार कार्ड) जमा करके एक कमरा बुक कराया और कुछ देर बाद अभियुक्त शबाना के पास रहकर होटल के कमरे मे उसे छोडकर वापस डासना आ गया ताकि उस पर किसी को कोई शक न हो जाये। फिर अगले दिन दिनांक सितंबर 8/2020 को वह दोपहर अपनी बाइक को लेकर डासना से पहले सैक्टर 62 नोएडा गया वहां से एक बिना ड्राईवर वाली कार को किराये पर लेकर पहाड गंज दिल्ली होटल पहुचा। वहा पर थोडी देर रुक कर उसने होटल से चैक आउट करके उसी किराये कि गाडी में लेकर मृतका को चण्डीगढ़ छोडने हेतु गया। शबाना को सांस की बीमारी थी रास्ते में शबाना मृतका शबाना अभियुक्त के साथ ही रहने की जिद कर रही थी। क्योकि अभियुक्त शादीशुदा है और शबाना भी शादीशुदा है इस कारण अभियुक्त उसे । सकता था। रास्ते में शबाना ने पानी पिया पानी पीने के दौरान उसको धस्का लग गया। अभियुक्त ने इसी का फायदा उठाया और मेडिकल स्टोर से उसने तीन इन्जैक्शन खरीदे और उसे इन्ट्रोकैथ लगाकर तीनो इन्जेक्शन कैल्शियम, KCL, और इफकोरलिन को लगा दिया। KCL इन्जेक्शन को उसने जल्दी से लगाया क्योकिं वह जानता था कि उसकी मृत्यू जल्दी से हो सकती है अभियुक्त ने बताया कि T KCL इन्जेक्शन को N.S. की बोतल में लगभग 02 घन्टे के दौरान चढाया जाता है। इसलिये इन्जेक्शन जल्दी लगने के कारण मृकता तबियत और ज्यादा खराब हो गयी फिर अभि0 ने मौके का फायदा उठाकर अपने गमछे से शबाना का मुह दबाकर शबाना की गाडी में ही हत्या कर दी और उसके शव को गाडी की पिछली सीट पर लिटाकर अभि0 ने अपनी किराये की कार को अम्बाला से वापसी पर नौ गजा पीर के पास हाईवे पर सर्विस रोड़ के किनारे सुनसान जगह अंधेरे का फायदा उठाकर शव और उसके मोबाईल को फेंक दिया अभि० गाडी को वापस नोयडा छोड़कर अपनी बाइक को लेकर अपने घर वापस आ गया।


Post a Comment

0 Comments