विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की उचित योजना बनाकर होगा कार्य : ब्लॉक दादरी।

फ्यूचर  लाइन टाईम्स.. मनोज तोमर ब्यूरोगौतम बुध नगर:- दादरी के सभागार कक्ष में आज 1 अक्टूबर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक चलाए जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान कार्यक्रम के दृष्टिगत अंतर्विभागीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अलग अलग विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा की गई। जिसमें भिन्न भिन्न विभागों के निर्धारित उत्तरदायित्व के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।बैठक में उपस्थित स्वास्थ शिक्षा अधिकारी सतेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान की विशेष रुप से मॉनिटरिग की जा रही है। इसीलिए अभियान की उचित योजना बनाकर निर्धारित लक्ष्य के साथ ही कार्य किया जाए। साफ-सफाई कचरा निस्तारण जलभराव रोकने और शुद्ध पेयजल उपलब्धता की जाए। सभी विभाग व्यवहार परिवर्तन और प्रचार-प्रसार की भी योजना बनाएं, जिससे जन सामान्य को सभी जानकारियां आसानी से उपलब्ध कराई जा सकें।बैठक में स्वास्थ पर्यवेक्षक संजय कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र दादरी पर ए एन एम व आशा कार्यकत्री को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आशा कार्यकत्री घर-घर भ्रमण के दौरान बुखार के रोगियों के साथ ही खासी तथा सांस लेने में परेशानी के लक्षण के रोगियों के विषय में भी जानकारी प्राप्त करेंगी। इसकी सूचना निर्धारित प्रपत्र पर ब्लॉक मुख्यालय को को भेजी जाएगी।संजय कुमार स्वास्थ पर्यवेक्षक ने बताया कि आशा कार्यकत्री दस्तक अभियान में घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार में जनवरी 2020 से माह सितंबर 2020 के बीच जन्मे शिशु का नाम पता पता अंकित कर जानकारी स्वास्थ विभाग को उपलब्ध कराएगी ताकि कोविड 19 के कारण वंचित रह गए बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण कराया जा सके।नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों जैसे खुले में शौच न करने, शुद्ध पेय जल के प्रयोग और मच्छरों की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग जागरूकता अभियान संचालित करेगा जिसके अन्तर्गत ग्रामों में प्रचार प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन गोष्ठी आयोजित की जाएंगी। पंचायती राज विभाग ग्रामों में खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था, कचरे की सफाई कराना सुनिश्चित करेगा।नगर विकास विभाग शहरी क्षेत्रों में मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिग करवाएंगे। सीवर से पेयजल प्रदूषित ना होने की देने के लिए आवश्यक उपाय करने, तालाबों एवं नालियों की नियमित सफाई कर एंटी लार्वा के छिड़काव की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी नगर पालिका व पंचायती राज विभाग को निर्वहन करनी है।बैठक में बाल विकास परियोजना विभाग के अधिकारी से कहा गया कि आंगनबाड़ी कर्मियों को संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार हेतु प्रशिक्षण प्रदान कराएं। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था स्वास्थ विभाग द्वारा दिनांक 28 व 29 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी पर रखी गई है। साथ ही साथ कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर उन्हें पोषाहार वितरण कराने के लिए कहा गया है।स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ शिक्षा अधिकारी सतेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कोविड-19 के अंतर्गत डोर-टू-डोर सर्वे भली-भांति हो रहा है। गंभीर बीमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग सचेत है। अब दस्तक अभियान को सुचारू रूप से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद में जागरुकता हेतु दस्तक अभियान का तीसरा चरण आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर इन बीमारियों के बचाव तथा उपचार के संबंध में विभिन्न जानकारी देंगे। बैठक में स्वास्थ विभाग की ओर से स्वास्थ शिक्षा अधिकारी सतेंद्र सिंह चौहान, स्वास्थ पर्यवेक्षक संजय कुमार, बीसीपीएम सुनील कुमार, बाल विकास विभाग से सीडीपीओ मंजू रानी वर्मा, शिक्षा विभाग से बी ई ओ हेमेंद्र सिंह, कृषि विभाग से ए ए आई अमिताभ कुमार व नगर पालिका से विजेंद्र सिंह शामिल हुए।


Post a Comment

0 Comments