टीला कस्बा चौकी क्षेत्र में स्थित प्लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण आग

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



 गाजियाबाद थाना टीला मोड़ अंतर्गत आने वाली कस्बा टीला मोड़ चौकी क्षेत्र में अवैध तरीके से चल रही प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई वही आग की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया आपको बता दें यह फैक्ट्री अनवर नामक व्यक्ति कि बताई जा रही है जो सीलमपुर दिल्ली निवासी है वैसे लोनी क्षेत्र में अवैध प्रदूषण कारी प्लास्टिक की सैकड़ों फैक्ट्रियां जगह जगह संचालित है जिनको लेकर लोनी प्रशासन पूर्व में कई बार कानूनी कार्यवाही भी कर चुका है बावजूद इसके आज भी पूरे क्षेत्र में सैकड़ों प्लास्टिक के गोदाम संचालित है और कई बार इन गोदामों में भीषण आग लग चुकी है अभी कुछ दिन पहले भोपुरा कोयल एनक्लेव मैं बने दर्जनों प्लास्टिक के गोदामों में भीषण आग लग गई थी और आग में आसपास में बने मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया था और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कई घंटों की मशक्कत वह दर्जनों फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया था बावजूद इसके जिन जगह पर यह गोदाम संचालित है उन मकान मालिकों पर प्रशासन कोई भी कार्यवाही करने को तैयार नहीं है जिसका नतीजा आए दिन कहीं ना कहीं देखने को मिलता ही रहता है अब देखने वाली बात यह है की प्रशासन इन लोगों के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है या ऐसे ही यह लोग इन गोदामों को संचालित करते रहेंगे


Post a Comment

0 Comments