मीटर की सील तोड़ कर मीटर को किया ठीक ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स



 


गाजियाबाद  :  नौ सौ रुपए की रिश्वत लेकर मीटर की सील तोड़ कर मीटर को किया ठीक


गाजियाबाद साहिबाबाद बिजली विभाग की भ्रष्टाचार में लिप्त होने की एक और पोल खुलती नजर आ रही है जिस लाइनमैन को पूर्व में अधिकारियों के नाम से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में ऑडियो वायरल होने के बाद अधिशासी अभियंता राजीव आर्या ने बिजली घर कोयल एनक्लेव से स्कोर हटा दिया था और सत्ताधारी नेताओं की सिफारिश कराने के बाद इसको बिजली घर पर दोबारा रख लिया गया था वही अभी इसे बिजली घर पर रखे हुए एक महीना भी नहीं हुआ था और इसमें दोबारा अपना कारनामा दिखाना शुरू कर दिया जिसमें मीटर में हो रही स्पार्किंग की शिकायत करने बिजली घर गए जयचंद नामक व्यक्ति को इसका शिकार होना पड़ा और इस लाइनमैन


ने नौ सौ रुपए की रिश्वत लेकर मीटर की सील तोड़ कर मीटर को ठीक करने लगा जब वह ठीक नहीं हुआ तो उसे उखाड़ कर अपने साथ ले गया और एक दो घंटे बाद दोबारा ठीक करके उस मीटर को दोबारा कंजूमर जयचंद के यहां पर लगा दिया जब फर्जी तरीके से हुए इस सारे मामले की जानकारी कंजूमर को हुई और फंसने के डर से कंजूमर जयचंद में एक लिखित शिकायत अधिशासी अभियंता राजीव आर्य और एसडीओ किशन कुमार को दी अब देखने वाली बात यह होगी उच्च अधिकारी ऐसे भ्रष्ट लाइनमैन के खिलाफ क्या कार्यवाही करते हैं या ऐसे ही यह लोगों को अपना शिकार बनाता रहेगा


Post a Comment

0 Comments