देहरा के जर्जर मार्ग को बनवाने को लेकर सपा नेता अफजाल चौधरी ने भेजा हापुड़ डीएम को लिखित शिकायती पत्र।

फ्यूचर लाइन टाईम्स.सहयोगी संवाददाता अंकित गौतम


 


1. बार-बार शिकायत के बाद भी नही कराया जा रहा जर्जर मार्ग का निमार्ण।


2. मसूरी-गुलावठी को जोडने वाला है मुख्य जर्जर मार्ग।


3. आने जाने वाले लोगो को करना पड़ रहा है काफी दिक्कतों का सामना।


4. जर्जर मार्ग में हुए गहरे गढढे ग्रामिणों ने जताया कड़ा विरोध।


 


धौलाना अंकित गौतम। मसुरी, धौलाना से गुलावठी को जोडने वाला मुख्य मार्ग गांव देहरा नई सड़क के निकट सड़क पर जलभराव होने से दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ गया है। जलभराव होने से इस मार्ग की हालत काफी बुरी तरह से खस्ता हो चुकी है। जिससे लोगो को गाजियाबाद ओधोगिक क्षेत्र पहुचने के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। जिसके विरोध में ग्रामीणो ने कड़ा रूख अपनाया है। जिस मामले को लेकर सपा नेता ने हापुड़ डीएम को शिकायती पत्र लिखित में भेज मार्ग बनवाने की मांग की है।सपा मजदुर सभा के पूर्व प्रदेश सचिव व समाजसेवी अफजाल चौधरी ने बताया कि समस्या काफी गंभीर है। सड़क के निकट मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ नाला ना होने के कारण बरसात का गंदा पानी व गांव का पानी एकत्रित होने की वजह से जल निकासी नहीं हो पा रही है। जिससे क्षेत्र के लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है। लोग मजबूरन गंदे पानी में होकर गुजरने को मजबूर है। जिससे एकत्रित गंदे पानी की बजह से मच्छर पैदा हो रहे है। जिस कारण गा्रमिण बीमारियों की चपेट में आ सकते है।समाजवादी नेता अफजाल चौधरी ने बताया कि मुख्य मार्ग होंने के कारण क्षेत्रवासियो के आवागमन में काफी समस्या पैदा हो रही है। सड़क के दोनों तरफ नाला ना होने के कारण गांव से निकलने वाला पानी मुख्य सड़क पर जमा हो जाता है। जिससे सड़क भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।खराब सड़क व जलभराव होने से आये दिन दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना की चपेट में आ रहे है। किन्तु यह कार्य पीडब्लूडी या ग्राम पंचायत के आधीन है। जब तक दोनों विभाग मिलकर निस्तारण नही करते क्षेत्र की इस ज्वलन्त समस्या का समाधान नही हो पायेगा ।उन्होंने दोनों विभागों के उच्च अधिकारियों को भी इस विषय की जानकारी से कई बार अवगत करवाया। लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। जिसके सम्बंधीत गुरूवार को अफजाल चैधरी ने लिखित में शिकायती पत्र भेज जर्जर मार्ग को बनवाने की मांग कि है। व प्रशासन को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर 10 सितम्बर तक देहरा गांव का जर्जर मार्ग का निमार्ण नही कराया जाता है। तो अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा।


Post a Comment

0 Comments