डाबर की सहयोगी संस्था संदेश ने ग्राम ककराना में संदेश ज्ञान ज्योति पुस्तकालय किया शुरू ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



हापुड़:-पुस्तकालय का शुभारंभ संदेश संस्था के प्रबन्धक सीएसआर सुशील कुमार,ग्राम प्रधान दिनेश राणा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस अवसर पर सुशील कुमार ने बताया कि संदेश संस्था सामूहिक अध्ययन को बढ़ावा दे रही है।जिससे सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वाले युवक-युवतियों को लाभ हो सके।परियोजना समन्यवक मोहन सिंह सैनी ने बताया कि संदेश संस्था ने पूर्व में भी कई गांव नंगला उदयरामपुर,नरेना व चौना में भी सामुदायिक पुस्तकालय का संचालन कर रही हैं। सामूहिक अध्ययन करके अब तक 18 युवकों को उत्तर प्रदेश पुलिस,रेलवे व शिक्षक आदि पदों पर सफलता प्राप्त की हैं। ग्राम प्रधान दिनेश राणा ने पुस्तकालय में पढ़ने वाले छात्रओ को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा संस्था का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संजीव भारद्वाज,शिवसिंह रावत, कृष्णपाल सिंह,अमरपाल सिंह व छात्र मौजूद रहे।इस दौरान कोविड 19 महामारी को देखते हुए सामाजिक दुरी का विशेष ध्यान रखा गया।


Post a Comment

0 Comments