बिगड़े रास्तों की शिकायत होने पर पंचायत अधिकारी पहुंचे कठेहरा गांव

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



दादरी  : स्वर्गीय राजा बाबा राव उमराव सिंह भाटी महान क्रांतिकारी के गाँव -कठेहरा में दोरा करने पहुँचे अधिकारी ज़िला पंचायत राज अधिकारी कुँवर सिंह यादव अशोक गहलोत सहायक विकाश अधिकारी पंचायत डी.पी.ओ शकील सेकेटरी अमित सहित सभी अधिकारियों ने सबसे पहले शमशान घाट कि स्थिति देखी वहा पहुँचकर देखा बहुत दयनीय स्थिति बनी हुई है चारों तरफ़ बड़ी बड़ी घास उगी हुई है शमशान घाट का खड़ंजा रास्ता भी टूटा पड़ा है चारदिवारी भी नहीं है पुरा जंगल बना हुआ है कुँवर सिह यादव ने निर्देश देते हुए कहा सबसे पहले शमशान घाट कि सफ़ाई कराइए फिर चारदीवारी या तार फेंसिंग,रास्तों का भी कार्य भी जल्द होगा शुरू उसके बाद तालाब का हाल जाना तालाब तक जाने के लिए टूटे हुए रास्ते सब कुछ बयान कर रहे है बड़ी मुश्किल से तालाब तक पहुँचे सभी अधिकारी वहा पर भी काफ़ी गंदगी देखने को मिली तालाब का गन्दा पानी चारों तरफ़ से सड़कों पर भी भरा हुआ मिला ज़िला पंचायत अधिकारी कुँवर सिंह यादव ने अशोक गहलोत सहायक विकाश अधिकारी पंचायत को बोला जल्द से जेसीबी मशीन मँगाकर तालाब कि सफ़ाई कराओ और तालाब का सोंन्दरियकर्ण कराईये सभी अधिकारियों ने जो रास्ते नये बने हुए उन रास्तों का निरीक्षण किया कुछ दिन बाद ही गड्ढे होने लगे नालियों में अभी तक कुछ जगह सीमेंट नहीं लगा मिला तो भड़क गये कुँवर सिंह यादव कड़े निर्देश देते हुए कहा जल्द से जल्द सभी कार्य पुरे होंने चाहिए जो भी गलियाँ या रास्ते नालियाँ नहीं बनी है एक रास्ता जो बीच गाँव का है उसको भी जल्द से जल्द बनवाया जायेगा अशोक गहलोत सहायक विकाश अधिकारी ने आश्वासन दिया जल्द से जल्द कार्य शुरू करा दिए जाएँगे मनीष भाटी बी.डी.सी ने कहा कुछ दिन पहले मुख्यविकाश अधिकारी को एक पत्र लिखकर गाँव-कठेहरा कि काफ़ी समस्याओं से अवगत कराया था। ज़िसका संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने गाँव-कठेहरा कि ज़मीनी सच्चाई को जाना 88 ग्राम पंचायतो में कठेहरा गाँव का बहुत बुरा हाल मूलभूत सुविधाओं से अछूता रहा है सभी ग्रामीणों ने एक एक करके गिनायी सभी समस्याएँ और कहा धरातल पर कार्य चाहिए सभी ग्रामवासियों को और सभी ग्रामवासी सभी सम्मानित अधिकारियों से उम्मीद करते है कठेहरा गाँव कि समस्याएँ आप जल्द निपटाएँगे। मोके पर मनीष भाटी बी.डी.सी, सुखपाल प्रधान,महेश बाबुजी ,सुखपाल भगत ,संजय भाटी,बिजेंद्र भाटी, गौरव भाटी,आदी ग्रामवासी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments