26 सितम्बर कि पदयात्रा को लेकर तहसीलदार से चर्चा

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



महाराष्ट्र : वसई राष्ट्रीय बहुजन संघटना व राष्ट्रीय अमन मंच द्वारा 26सितम्बर को वसई तहसीलदार ऑफिस से मंत्रालय तक पदयात्रा करके जाने का निर्णय लिया है इसी बाबत तहसीलदार उज्ज्वला भगत व वसई वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक अनंत पराड व वसई गोपनीय विभाव विक्रम पर्नालकर राष्ट्रीय बहुजन विकास संघठना के अध्यक्ष अन्ना शरद  तिगोटे व राष्ट्रीय अमन मंच महाराष्ट्र सचिव अब्दुल लतीफ शेख व पालघर जिला अध्यक्ष मानवाधिकार सेल नजीर मुलाणी व राष्ट्रीय अमन मंच पालघर मीडिया प्रभारी मसूद हक्कानी व वसई तालुका सचिव जेरी मच्चाडो मौजूद रहे जिसमें 6महिनेकी बिजली बिल माफ करने की मांग संगठन द्वारा तकरीबन चार महीने से उठाई जा रही है इसके लिए तहसीलदार ऑफिस के मध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भी दिया गया लेकिन पत्र का कोई जवाब नहीं मिला उसके बाद संघटना द्वारा एक दिवसीय धरना तहसील कार्यालय के बाहर दिया गया और नायब तहसीलदार साहब को पत्र दिया गया उसका भी कोई जवाब नही मिला अब राष्ट्रीय बहुजन संगठना व राष्ट्रीय अमन मंच के पदाधिकारी महाराष्ट्र की सोई हुई सरकार को जगाने के लिए 26सितम्बर को शाम 4 बजे वसई तहसील के सामने बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर व छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद पदयात्रा आगाज करेंगें कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए यह पदयात्रा में केवल मुख्य चार पदाधिकारी पदयात्रा करेंगें राष्ट्रीय बहुजन विकास संघठना के अध्यक्ष शरद अन्ना तिगोटे ने कार्यकर्ताओं आग्रह किया है कि घर पर रहकर समर्थन करे


Post a Comment

0 Comments