15 दिन से पानी न आने पर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



मुजफ्फरनगर : क्रांति सेना नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में मा. काशीराम शहरी गरीब आवासीय कॉलोनी सरकुलर रोड के महिला व पुरुषों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम एडीएम अमित कुमार को दिया। काशीराम कालोनी निवासी बसंत कश्यप ने कहा कालोनी में महीने के पन्द्रह दिन पानी आता है और पंद्रह दिन ट्यूबवेल की मोटर ठीक कराने के नाम पर व्यतीत हो जाते हैं इस दौरान कॉलोनी वासियों को पानी पीने व नहाने धोने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा पड़ रहा है। महिलाओं को काफी दूर से पानी लाकर घर का गुजारा चलाना पड़ रहा है जबकि आठ वर्षों से तैयार पानी की टंकी की सप्लाई शासन प्रशासन के ढुल-मुल रवैये के कारण अभी तक शुरू नहीं हो पाई है । नगर संगठन मंत्री जोनी पंडित ने कहा कॉलोनी में बने पार्कों में कुछ दबंगों ने टिन सेट व छप्पर डालकर गाय भैंस बांध कर अवैध कब्जा कर रखा है। गाय भैंस का गोबर शिविर में डालने के कारण शिविर बंद हो चुके हैं थोड़ी सी बरसात होते ही कॉलोनी की सड़कों पर गंदगी फैल जाती है। शासन प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। क्रांति सेना नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी* ने कहा आम जनता का शोषण ऐसे ही होता रहा तो क्रांति सेना उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी इस दौरान नगर उपाध्यक्ष अखिलेश पूरी ,नगर मीडिया प्रभारी प्रदीप कोरी, नरेंद्र पाल ,नितिन वर्मा ,ब्रह्मपाल, ब्रजमोहन, दर्शन सिंह ,सुरेश, सविता रानी ,कमलेश देवी, भगवती देवी ,रामवती, रेनू रानी, प्रेमो देवी, पिंकी ,सोन देवी, विजेंद्र सिंह, पुनीत कश्यप ,संजय सिंह ,सुरेश भगत आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments