थाना कवि नगर क्षेत्र में हुई डकैती की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



पंकज तोमर


गाजियाबाद थाना कवि नगर क्षेत्र मे दिनांक 28/07/20 को वादी भोपाल शर्मा पुत्र डालचंद शर्मा निवासी जी-14 सेक्टर 8 चिरंजीव विहार थाना कवि नगर गाजियाबाद के घर अज्ञात डकैतों द्वारा डकैती की सनसनीखेज घटना कारित की गई थी। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी द्वारा स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। तथा मौके पर ही पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में 5 टीम गठित कर घटना के जल्द अनावरण हेतु सख्त निर्देश दिए गए थे। उक्त टीमों द्वारा आठ डकैतों के गिरोह को चिन्हित किया। एवं 50 से अधिक बदमाशों को तस्दीक किया गया कई स्थानों के सीसीटीवी का अवलोकन किया गया। तो मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दिनांक 27/28 जुलाई की रात चिरंजीव बिहार में हुई डकैती के आरोपी लाल कुआ के पास किसी अन्य घटना को अंजाम देने आने वाले है। इस सूचना पर कविनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने लाल कुआ के पास NH 24 के किनारे, गिरोह के दो अभियुक्त और उनके साथ तीन महिला जो घूम - घूम कर डकैती की रेकी करने के बाद टैम्पू मे बैठकर एनएच 24 से निकलकर डकैती करने की फिराक मे थे वे पुलिस को देखकर भागने लगे उसके बाद पुलिस ने उन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और टैम्पू जब्त कर हिरासत मे लिया गया , वहां से दो अभियुक्त टू-व्हीलर एक्टिवा से फरार हो गए जो श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के पास पुलिस ने उन्हें घेर लिया उन्होंने अपने आपको घिरता देख पुलिस पर फायर कर दी के बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया और उसे पकड़ लिया गया जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भिजवा दिया गया व दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर उच्चाधिकारी भी पहुंचे वही गिरफ्तार अभियुक्त आलम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी विजय बिहार रोहिणी दिल्ली ,रज्ज़ाक पुत्र अब्दुल हलीम पैतृक पता बोरोई खली थानां मोरेल गोन्स जिला बाखर हांट ढाका बंगला देश हाल पता सर्फाबाद नोएडा ,रुबेल शेख पुत्र लतीफ शेख पैतृक पता बोरोई खली थानां मोरेल गोन्स जिला बाखर हॉट ढाका बांग्लादेश हाल पता अमन गार्डन लोनी ग़ज़िआबाद ,सोनिया निवासी 88 रिठाला थाना विजय विहार रोहिणी दिल्ली ,नजमा निवासी 167 हरिजन कैम्प थानां मंडावली फाजलपुर दिल्ली,मुक्ता निवासी अमन गार्डन लोनी गाजियाबाद इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल 32 बोर ,एक चाकू ,एक टेम्पो,एक टू-व्हीलर एक्टिवा ,कारतूस 4 जिंदा 2 खोखा ,70 हजार नकद ,दो बाली, 3 अंगूठी,2 जोड़ी पाजेब ,एक जोड़ी कान के कुंडल ,दो जोड़ी टॉप्स ,पासबुक ,आधार कार्ड बरामद किया गया है वही पूछताछ करने पर गिरफ्तार/ घायल अभियुक्त अब्दुल सलाम ने बताया कि मे 12 मई 2020 को जेल से 21 दिन की पैरोल पर बाहर आया था कोरोना के कारण पैरोंल 2 महीने बढ़ा दी गई । मेरे कुछ साथी भी डकैती में सजा काट कर आए है। अभियुक्त गणों द्वारा दिनांक 28/07/20 को थाना कविनगर क्षेत्र मे भोपाल शर्मा निवासी जी 14 सै0 8 चिरंजीव विहार थाना कवि नगर गाजियाबाद के घर में एक राय होकर योजना बनाकर हथियार के बल पर डकैती की थी और पूछताछ से ज्ञात हुआ कि यह गिरोह मूलतः दिल्ली में रहता है जिसके के सदस्य मूल रुप से बांग्लादेशी भी हैं। ये सभी दिल्ली में अलग अलग पता बदल बदल कर किराए के कमरे में रहते है तथा आईडी पहचान पत्र बनवाकर सिमकार्ड आदि लेते है । महिलाओं को दिन में रिहाइशी इलाके में रेकी के लिए भेजते है फिर रात में टैम्पो आदि से जाकर घटना को अंजाम देते हैं उपरोक्त गिरफ्तार/घायल अभियुक्तों के विरुद् विभिन्न राज्यो/जनपदो मे करीब दो दर्जन से अधिक अभियोग चोरी, लूट आदि संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं । अभियुक्तों द्वारा एनसीआर के जनपदों में लूट डकैती की योजना व रेकी कर घटना कारित करने के बारे में बताया गया है एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम को 25 हजार रूपये के ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है अनावरण मैं पुलिस अधीक्षक नगर मनीष मिश्रा, स्वाट प्रभारी इंस्पेक्टर संजय पांडे ,सर्विलेंस प्रभारी इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा, थानाध्यक्ष कवि नगर इंस्पेक्टर असलम खान व इन सभी की टीमों की विशेष भूमिका रही। 


Post a Comment

0 Comments