कोरोना महामारी से जंग के साथ साथ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया भी निशाने पर

फ्यूचर लाइन टाईम्स.. .


गौतम बुध नगर:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी के प्रभारी डॉ. अमित कुमार जहां कोरोना महामारी से निपटने में दिन रात एक कर रहे हैं वहीं इन्होंने इस समय में फैलने वाली बीमारी डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के ख़िलाफ़ भी अभियान छेड़ दिया है। स्वास्थ पर्यवेक्षक संजय कुमार ने बताया कि ब्लॉक दादरी के सभी ग्रामों में वेक्टर सर्विलांस एंड कंट्रोल कार्यक्रम "सप्ताह में दो बार, डेंगू मच्छर पे प्रहार नारे के साथ शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सप्ताह में दो बार प्रत्येक बुधवार और शनिवार को आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक कर रही हैं। सभी घरों में कूलर, गमला, टायर और टूटे या बेकार बर्तनों आदि में मच्छर का लार्वा चैक कर रही हैं। साथ ही आशा द्वारा बर्तनों में पानी न भरे रहने देना, कूलर का पानी रोजाना बदलना, रुके पानी में मिट्टी का तेल या एंटी लार्वा दवा का डालना, रात के समय मच्छर दानी का प्रयोग करना आदि की जानकारी लोगों को दी जा रही है। आशा कार्यकर्ताओं को एंटी लार्वा दवा भी प्रदान करवा दी गई है। इस अभियान का उद्देश्य मच्छरों की पैदावार को रोकना और क्षेत्र के लोगों को डेंगू, मलेरिया अथवा चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित करना है।


Post a Comment

0 Comments