-->
फ्यूचर लाइन टाईम्स
मुजफ्फरनगर : एयरटेल सिम 4G में करने के नाम पर आई कॉल में बताया गया आपकी सिम को 4G में अपडेट किया जा रहा है जिससे आपकी सिम की स्पीड अच्छी आने लगेगी घर पर महिला को पता ना होने की वजह से अपने सिम पर आए हुए कॉल को रिसीव किया और एक दबाने की बात कह कर सिम को बंद कर दिया जाएगा और उसके बाद 24 घंटे में सिमको दोबारा चालू होने की बात कही गई आधा घंटे के बाद सिम बंद हो गया घटना थाना बुढ़ाना के चंदहेड़ी गांव की है नफीस पुत्र जहीर खान के मोबाइल नंबर 98975 68724 दिनांक 14 जुलाई 2020 समय 11:00 एक कॉल 629 7738 682 से आई और बताया गया कि आपका सिम 4G में कन्वर्ट किया जा रहा है कृपया अपने मोबाइल नंबर से एक दबाएं घर पर रखे मोबाइल को महिला के द्वारा कॉल रिसीव की गई उसके बाद दो या तीन मैसेज आए और फिर एक कॉल आई और बताया गया कि आपका मोबाइल 24 घंटे के अंदर दोबारा चालू कर दिया जाएगा जिससे घरवालों को किसी भी तरह का शक नहीं हुआ अगले दिन जब नफीस अपना सिम चालू कराने के लिए एयरटेल ऑफिस बुढ़ाना गया तो उसको बताया गया आप का सिम किसी दूसरे मोबाइल पर चालू किया हुआ है नफीस को शक होने पर आई सी आई सी आई बैंक बुढ़ाना में संपर्क किया गया जहां उनका मोबाइल नंबर बचत खाते से लिंक है पता चला एक के बाद एक कुल 30 बार खाते से लेन-देन हुआ जिसमें लगभग (1,19,000) एक लाख 19 हजार रुपए बैंक से रातो रात उड़ा दिए गए नफीस ने उक्त मामला ग्राम वासियों को बताया तो ग्राम वासियों का नफीस के घर पर तांता लग गया उसके बाद नफीस के द्वारा थाना बुढ़ाना में कानूनी कार्यवाही करने के लिए तहरीर दी गई
रामानंद तिवारी संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नई दिल्ली। स्व…
0 टिप्पणियाँ