जरा सी बारिश होने पर खुली आला अधिकारियों की पोल पेरीफेरल हाईवे

फ्यूचर लाइन टाईम्स.. .  


गौतमबुद्ध नगर:- में ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर बनाये गए आधा दर्जनों से अधिक अंडरपास के नीचे जरा सी बारिश होने पर पानी भर जाता है जिसकी वजह से सैकड़ों लोग पानी से निकलने के लिए मजबूर है। गौरतलब है कि ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे को बनाते वक्त मायचा, समाउद्दीनपुर, चकरसेनपुर मड़ैया, फूलपुर अंधपुर,बम्बावड समेत अनेक स्थानों पर ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे के नीचे अंडरपास बनाये गए जोकि नेशनल हाईवे ऑथोरिटी की लापरवाही से गहरे बना दिये गए ओर उनमें पानी निकासी के लिए कोई व्यवस्था नही की गयी जिसकी वजह से जरा सी बारिश होने पर इन अंडरपासो पर पानी भर जाता है। सैकड़ो ग्रामीणों इसकी शिकायत जिलाधिकारी महोदय गौतम बुद्ध नगर,मुख्य विकास अधिकारी गौतम बुद्ध नगर समेत अन्य अधिकारियों से कर चुके है लेकिन अभी तक ग्रामीणों की परेशानी का हल नहीं निकला है


Post a Comment

0 Comments