मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से सीएमएस का आया स्पष्टीकरण, जारी हुआ वीडियो

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



मुजफ्फरनगर  : सीएमएस मुजफ्फरनगर मेडिकल कोलिज के सीएमएस डॉ कीमती गिरी गोस्वामी ने कोरोना संक्रमण के चलते मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुई महिला के वायरल वीडियो में लगे आरोपों को सिरे से नकारते हुए जवाब में एक वीडियो जारी करते हुए उसमे कहा कि कॉलेज में अभी तक तमाम कोरोना संक्रमित मरीजों का बहुत अच्छा इलाज चल रहा है। पहले फेज में भर्ती हुए सभी मरीज नेगेटिव रिपोर्ट आने पर मेडिकल कोलिज से भेज दिए गए थे। दूसरे फेज में आए 47 मरीजों में से दो ठीक हो कर चले गए हैं। फिलहाल 45 मरीज है जो महिला दाल मंडी की आई है जिसने वीडियो जारी किया है वह *होमसिकनेस* से पीड़ित है और घबराई हुए। उसे कुछ अच्छा नहीं लग रहा वह अपने घर ही होम क्वारन्टीन होना चाहती है इसलिए उसने इस तरह के आरोप लगाए हैं। डॉक्टर गिरी ने कहा कि वह उस महिला का भी बेहतर से बेहतर इलाज दिया जाएगा। उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आते ही वह अपने घर चली जाएगी। वही जानकारी ये भी है कि मेडिकल कॉलेज में काउंसलिंग की जाती है साइकेट्रिस्ट भी अपनी सेवा दे रहे हैं कई मरीजों में हौसला कम होता है उन्हें इसलिए काउंसलिंग दी जाती है। उल्लेखनीय है कि उस महिला की एक वीडियो और भी वायरल हुई थी जिसमें वह घर से बाहर निकलते हुए एंबुलेंस में बैठते हुए झिझक रही थी और कह रही थी कि वह ठीक है उसे मत ले जाओ। वह महिला होमसिकनेस से प्रारंभ से ही पीड़ित नजर आ रही है।


Post a Comment

0 Comments