रामानंद सागर को निर्देशन के क्षेत्र में भारत रत्न का सम्मान दिया जाए : स्वामी चक्रपाणि महाराजा

 फ्यूचर लाइन टाईम्स



रामा नन्द तिवारी 


दिल्ली  : स्वामी चक्रपाणि महाराज-राष्ट्रीय अध्यक्ष-अखिल भारत हिंदू महासभा ने सरकार से मांग कि है कि रामानंद सागर को रामायण निर्देशन के क्षेत्र में भारत रत्न का सम्मान दिया जाए ओर कहा कि 2013 में  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मुंबई में सचिन तेंदुलकर का अंतिम मैच देखने के बाद 4 घंटे में भारत रत्न सम्मान  की घोषणा राष्ट्रपति के द्वारा करवा सकते हैं  तो 40 सालों में  रामानंद सागर जी की इतनी बढ़िया बेहतरीन रामायण जो समाज को आपसी प्रेम सद्भावना एक पुत्र को कैसे रहना चाहिए एक पिता का क्या भूमिका होना चाहिए एक राजा का क्या कर्तव्य होता है इस तरह के भगवान श्री राम के चरित्र का निरूपण करने वाले  चित्रण करने वाले  रामानंद सागर जी को भारत रत्न सम्मान 40 वर्षों में क्यों नहीं मिला  और उसमें बेहतरीन अभिनय करने वाले चाहे राम का रोल अरुण गोविल के द्वारा हो या सीता का रोल दीपिका द्वारा हो या लक्ष्मण का रोल हो या हनुमान जी का रोल हो या  भगवान बाल्मीकि का रोल हो रावण का रोल हो इन सभी बेहतरीन कलाकारों को कला के क्षेत्र में देश का सर्वोच्च सम्मान अभी तक क्यों नहीं दिया गया, हम केंद्र की मोदी सरकार से मांग करते हैं  कि  रामानंद सागर को  निर्देशन के क्षेत्र में भारत रत्न का सम्मान दिया जाए  एवं कलाकारों को कला के क्षेत्र में  भारत का सर्वोच्च सम्मान देने की घोषणा किया जाए अखिल भारत हिंदू महासभा इसकी संस्तुति करती है ।


Post a Comment

0 Comments