कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए  नोएडा में रखा गया व्रत


 


नोएडा।आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए नोएडा में रखा गया व्रत।उत्तरप्रदेश कांग्रेस सदस्य रामकुमार तंवर के बिशनपुरा सेक्टर 58 स्थित कांग्रेस कार्यालय पर माननीय अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिये नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष शहाबुददीन के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास व धरना किया।इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा की केंद्र ओर प्रदेश की सरकार दमनक़ारी नीति को अपनाते हुए असंवेधनिक कदम उठा रही है ।प्रवासी मज़दूरों को उनके घर तक पहुँचने के लिए कांग्रेस द्वारा बस का इंतज़ाम करने पर राजनीति करने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को फ़र्ज़ी मुक़दमे में फ़साकर जेल भेज दिया गया।यदि प्रदेश अध्यक्ष को जल्द रिहा नही किया गया तो इसे लेकर कांग्रेसी सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।महानगर अध्यक्ष शाबुद्दीन ने कहा की कोरोना की महामारी के दोर में हर मोर्चे पर विफल हुई है योगी सरकार अब विपक्षियों को परेशान व पड़तड़ित करने में लगी हुई है इस अवसर पर प्रमोद शर्मा ने कहा की यदि जल्द से जल्द प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी को रिहा नही किया गया तो कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता रोड पर उतर कर प्रदर्शन करने के लिए विवश हो जाएगा।अतः प्रदेश सरकार से माँग करते है की हमारे प्रदेश अध्यक्ष जी को जल्द से जल्द रिहा किया जाए।एक दिन के धरने व अनशन के दोरान शहर अध्यक्ष शहाबुदीन,चौधरी रामकुमार तंवर सदस्य उत्तरप्रदेश कांग्रेस,प्रमोद शर्मा पीसीसी,पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी जितेन्र्द सिंह अम्बावता,ब्लाक अध्यक्ष सुभाष मिश्रा,अवनीश तंवर,शिवकुमार तंवर,रिंकू नम्बरदार,गौरव तंवर आदि लोगों ने अलग अलग जगह बैठ कर उपवास व धरना दिया।


Post a Comment

0 Comments