बुढ़ाना थानाप्रभारी के पी सिंह व उनकी टीम ने अवैध नशे के कारोबारियों को भेजा जेल

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



राशिद मलिक 
नशे के कारोबारी गिरोह को पकड़कर युवाओं को ऐसे नशे के कारोबार से बचाकर पुलिस का किया इकबाल एक बार फिर बुलंद


मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर पुलिस लगातार अवैध कार्य करने वाले शातिरों पर नकेल कसती नजर आ रही है आज भी एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन मे व पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह के नेतृत्व में थानाप्रभारी बुढ़ाना के पी सिंह व उनकी टीम के तेजतर्रार बेहतरीन कार्यप्रणाली में माहिर एस आई राकेश शर्मा ने लाजवाब कार्य को अंजाम दिया है ।एक ऐसे शातिर सौदागरों को गिरफ्त में लिया हैं जो अवैध नशे का कारोबार करते थे


विदित हो को इससे पूर्व भी मीरापुर थाने में रहकर एक ऐसे ही गिरोह को जेल की हवा खिलाकर अपनी योग्यता का नमूना पेश कर चुके है तथा कई शातिर इनामी बदमाशों को उनके अंजाम तक पहुंचा चुके हैं और कई ऐसी अवैध असलाह फैक्ट्रियों का पर्दा फास कर चुके है एस आई राकेश शर्मा थाना प्रभारी बुढ़ाना कुशल पाल सिंह को लगातार मुखबिर की सूचना मिल रही थी कि एक ऐसा गिरोह जो युवाओं को नशे का आदि बना रहा हैं और यह अवैध कारोबार कर रहा हें जिसपर थानाप्रभारी बुढ़ाना कुशल पाल सिंह ने एक टीम गठित कर चोकी प्रभारी गढ़ी सखावत व उप निरीक्षक  जयवीर सिंह व हेड कांस्टेबल जय भगवान, कॉस्टेबल सतीश कुमार,कॉस्टेबल कुलवंत सिंह,कॉस्टेबल सोनू कुमार चालक द्वारा गढ़ी सखावत चौराहे पर बाय वाला चौराहे की और हाईवे पर चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन चलाया इस दौरान एक काले रंग की होंडा सिटी गाड़ी को शक होने के कारण रुकने का इशारा किया तो  गाड़ी चालाक हड़बड़ा कर मेरठ की तरफ भगाने लगा जिसे बुढ़ाना पुलिस टीम द्वारा पीछा करके रोका तथा उसमें सवार दो लोगों को हिरासत में लिया तथा दोनो लोगो से कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस पुलिस के सामने सब कुछ उगल दिया तथा दोनो आरोपी की निशानदेही पर काला के ढाबे के सामने मेरठ करनाल हाईवे पर कब्जे अवैध नशे का सामना बरामद कराया तथा बुढ़ाना पुलिस ने एक गाड़ी हौंडा सिटी रंग काला तथा 40 किलो ग्राम अवैध गांजा 20 पैकेट  बरामद किए हैं ।तो वहीं पकड़े गए आरोपी रिजवान पुत्र फ्तेदिन निवासी ग्राम विज्ञाना थानां बुढ़ाना जो  पूर्व में भी अवैध गांजा बिक्री के आरोप में 5 वर्ष जेल में रह चुका है तथा दूसरा आरोपी राममेहर उर्फ काला पुत्र महावीर सिंह गढ़ी सखावत थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर भी पूर्व में अवैध शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है
तो वही बुढ़ाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाकर मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।


Post a Comment

0 Comments