भाईयों की तरह आगे बढ़ाना चाहती है बेटियां : हकीम अंसारी

  फ्यूचर लाइन टाईम्स



अखिलेश तिवारी


प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ पट्टी तहसील क्षेत्र के अखऊवा ग्राम पंचायत में चाइल्डलाइन 1098 व तरुण चेतना के संयुक्त तत्वाधान में बेटियों के संग सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए आउटरीच कार्यक्रम किया गया। जिसमें चाइल्डलाइन के सदस्य हकीम अंसारी ने कहा कि भाइयों की तरह खेलना, पढ़ना और आगे बढ़ाना चाहती हैं बेटियां, चाइल्डलाइन 1098 बेटियों को आगे बढ़ने मे करेंगा मदद। 1098 पर फोन टेस्टिंग कराकर चाइल्डलाइन की सेवाओं के बारे में जागरूक भी किया गया। इसी कम्र में अच्छेलाल बिंद ने कोरोना वायरस के पर बेटियों को जागरूक करते हुए कहा कि चाइल्ड हेल्पलाइन मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद करता है। किसी समय किसी भी जगह से 1098 पर डायल करके बच्चे मदद ले सकते हैं। अंत में वरिष्ठ पत्रकार राकेश गुप्ता ने बेटियों का हौसला बढ़ाते हुए अपने हाथों से केक व बिस्किट वितरण किया एंव तीन गरीब परिवार को राशन भी दिया गया। जिला तंबाकू नियंत्रण प्रभारी संतोष कुमार चतुर्वेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।


Post a Comment

0 Comments