मृतक के शव को कंधा देने के लिए शालीमार गार्डन चौकी प्रभारी शशि चौधरी ने बढ़ाया हाथ

फ्यूचर लाइन टाईम्स.. .


गाजियाबाद  संवाददाता ...पंकज तोमर


गाजियाबाद ..एक तरफ जहां कोरोना से देश कराह रहा है वही कोरोना की वजह से जहा- जगह लॉक डाउन है वही इस लॉक डाउन की वजह से मरने वाले को चार कंधे भी नसीब नही हो रहे है । ऐसे में खाकी ने म्रतक परिवार का साथ दिया है । ये घटना ग़ाज़ियाबाद के शालीमार क्षेत्र की हैआप ने हमेशा खाकी वर्दी पर सवाल उठाए हैं आज वह चेहरा  देखने को मिला  जो हर व्यक्ति को झनझोड कर रख देगा आपको बता दें  की ग़ाज़ियाबाद जिले के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शालीमार चौकी इंचार्ज शशि चौधरी व कॉन्स्टेबल सौरभ सोलंकी ने एक बेटी की पीड़ा सुन कर मदद को आगे बढ़े । सारा मामला  यह है कि 93 साल के रामेश्वर की लंबी बीमारी के चलते आज दोपहर को उनका देहांत हो गई  एक तो घर मे खाने के लाले और ऊपर से पिता की मौत के बाद बेटी सोनी ओर उसका 12 साल का बेटा लोगो से दाह संस्कार के लिए  मदद मांगने  को घर से बाहर निकले परंतु लोक डाउन की वजह से मदद करने को कोई आगे नहीं आया तो मृतक की बेटी शालीमार चौकी प्रभारी से मदद मांगने पहुंची और आंसुओं को  रोक नहीं पाई व अपनी पूरी कहानी पुलिस से बयान की फिर क्या था पुलिस ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया ओर शव ले जाने के लिए गाड़ी और दाह संस्कार के सारे ख़र्च का जिम्मा लिया और मृतक  की बेटी सोनी से कहा की अंतिम संस्कार के बाद घरेलू सामान ओर राशन भी हम लोग आपको दे देंगे चिंता करने की कोई बात नहीं है पुलिस प्रशासन  आपके साथ है वही मदद मिलने के बाद सोनी की आंखे आसुओ से भरी हुई है मगर इस दुख की घड़ी में खाकी से मदद मिलने के बाद वो खाकी को दिल से दुआए दे रही है


Post a Comment

0 Comments