-->

कोरोना प्रभावित ज़रूरत मंदों की सहायता के लिए महिला संस्था जागृति समाज ने तीन लाख रुपये का चेक और एनटीपीसी ने  300 फेस मास्क और 200 हैंड सैनिटाइजरगौतम बुध नगर ज़िला प्रशासन को सौंपे।

फ्यूचर लाइन टाईम्स...गौतम बुध नगर मनोज तोमर ब्यूरो चीफ

 

 गौतम बुध नगर ..एनटीपीसी दादरी :कोरोना प्रभावित ज़रूरत मंदों की सहायता के लिए एनटीपीसी द्वारा  दिए गए बहुमूल्य योगदान  में सहयोग  देते हुए एनटीपीसी दादरी की महिला संस्था जागृति समाज  भी मदद करने हेतु आगे आई है। इस कार्य हेतु  जागृति समाज की अध्यक्षा प्रदीप्ता दास ने  तीन लाख  रुपयों राशि का चेक  तहसीलदार(दादरी) राकेश कुमार जयंत  को 20 अप्रैल,2020 को  सौंपा। इस अवसर पर  कोरोना महामारी से बचाव उपायों में सहयोग देते हुए एनटीपीसी दादरी द्वारा सीएसआर के अंतर्गत  300 फेस मास्क और 200 हैंड सैनिटाइजर तहसीलदार दादरी के माध्यम से  गौतम बुध नगर ज़िला प्रशासन को सौंपे गए।इस अवसर पर उपस्थित लोगों द्वारा सोशल डिस्टेनसिंग प्रोटोकाल  का अनुपालन और  मास्क का प्रयोग  सुचारू रूप से किया गया।तहसीलदार दादरी ने जिला प्रशासन को  कोविड-19 से प्रभावित ज़रूरत मंदों के लिये दी गई इस सहायता के लिए जागृति समाज और एनटीपीसी दादरी प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए  कोविड -19 महामारी के प्रकोप से निबटने और इससे प्रभावित लोगों की सहायता के लिये ज़िला प्रशासन स्तर  पर किये जा रहे विशेष प्रबंधों और विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी ज्ञातव्य हो कि आपदा की  घड़ी में एनटीपीसी दादरी प्रबंधन ने सदैव जिला प्रशासन की मदद की है।महिला संस्था जागृति समाज द्वारा    महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों,बाल विकास  और अन्य सामाजिक कार्यों में भी विशेष सहयोग दिया जाता है।इस अवसर पर जागृति समाज  कार्यकारणी की सुदीप्ता दास,सोमाली भट्टाचार्या,श्रीलक्ष्मी श्रीनिवास सहित वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन संतोष उपाध्याय,वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर कन्हैया लाल,वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन श्वेता उपस्थित थीं।

 

                                            

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ