-->

जरूरतमंदों के लिए हाजीपुर में रोज लग रहा भंडारा

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



धीरेन्द्र अवाना
नोएडा : श्री गुरु सहाय महादेव मंदिर हाजीपुर 104 मे आज भंडारे का 6 वाँ दिन है।यह भंडारा गाँव हाजीपुर व आसपास के क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सो पाए की कोशिश में बाबा गुरु सहाय की रसोई के नाम से चल रहा है।यह भंडारा सुबह नौ बजे से चार बजे तक रोज़ाना लाकडॉऊन के दिनों तक जारी रहेगा । भण्डारे का संचालन कर रहे भारतीय किसान यूनियन भानु के ज़िला संयोजक चौधरी रामकेश चपराणा जी है जिन्होंने बताया की हमारी टीम का खाने की गुणवत्ता व शोसल डिस्टैसिंग पर विशेष ध्यान रहता है ।
 प्रदेश महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि बाबा गुरु सहाय की रसोई में खाना बनाने व वितरित करने वाले सभी कार्यकर्ता मुँह पर मास्क लगाए हुए रहते हैं एवं खाना लेने वालों को भी मास्क लगाने व दो मीटर की दूरी पर रखते हुए सोशल डिसटेंस का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है। और उनको समझाया भी जाता हैं घर पर भी इसी तरह ध्यान रखे क्योंकि इस इस बीमारी से बचने के लिये हमें मास्क या गमछा से मुँह ढकना व आपस में दूरी बनाए रखना व सैनेटाइजर या साबुन से बार-बार हाथ धोना जैसी बातों पर ध्यान रखने की विशेष ज़रूरत है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ