-->

गर्भवती महिला को खून देकर पुलिसकर्मीयों ने जीता लोगों का दिल

फ्यूचर लाइन टाईम्सम(धीरेन्द्र अवाना)


नोएडा।कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बाद आज सबसे बड़ी जिम्मेदारी यदि कोई निभा रहा है, तो वह पुलिस है।कोरोना की वजह एक तरह तो पुलिस पर चौतरफा दबाव है वही दूसरी ओर लोगों का भरोसा भी जीतने भी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।सभी क्षेत्र में पुलिस सहयोग दे रही है और आगे बढ़कर काम भी कर रही है।कुछ अपवाद भले ही हो, पर लॉकडाउन में मानव सेवा में इन दिनों पुलिस की मेहरबानियां कुछ अलग ही दिखाई दे रही है।पुलिस द्वारा कई ऐसे भी काम किए जा रहे हैं जिससे लोग पुलिस को देवदूत भी कहने लगे हैं।एक ऐसा ही मामला पीआरवी पुलिस का है जिनके कर्मी ने संकट काल में गर्भवती महिला को खून देकर डिलीवरी में मदद किया है।मिली जानकारी के अनुसार,  दिनांक 19.04.2020 को समय 18:46 बजे PRV 4668 पर इवेंट P19042019465 आया जिसमें कालर विजय कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी रजनी कि आपरेशन द्वारा डिलीवरी होनी है  और डाक्टर ने दो यूनिट खून मांगा है जो कि मेंरे काफी प्रयास के बावजूद भी खून का इंतजाम  नहीं हो पाया है।पीवीआर कर्मचारियों ने कालर द्वारा बताए गए पते ESI अस्पताल सेक्टर 24 पहुंचकर एक यूनिट खून कमांडर 495 अंजुल कुमार त्यागी व एक यूनिट खून पायलट लाला राम द्वारा दिया गया जिसके कारण रजनी की ठीक प्रकार से डिलीवरी हो पाईं है व जच्चा- बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। कालर विजय कुमार और उनके परिजनों व अस्पताल के स्टाफ ने PRV कर्मचारीयों की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ