फ्यूचर लाइन टाईम्स
राशिद मलिक
मुजफ्फरनगर : एसएसपी अभिषेक यादव ने खुद संभाला चौराहों पर मोर्चा,जमकर ली क्लास पुलिसकर्मियों व मीडियाकर्मियों को भी दी चेतावनी
मुजफ्फरनगर : जनपद मुजफ्फरनगर में देर रात हुई मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद आज खुद ही सड़कों पर उतरे एसएसपी अभिषेक यादव नगर के प्रकाश चौक, मीनाक्षी चौक ,शिव चौक, हनुमान चौक, लद्दावला चुंगी नंबर 2 ,बकरा मार्किट,अंसारी चौक, अस्पताल चौराहा, सिविल लाइन चौराहा, मंडी चौराहा , गांधी नगर चौराहा,अल्मासपुर चोराहा,नवीन कुकड़ा मंडी मार्केट,नई मंडी क्षेत्र, महावीर चौक ,सुजड़ू चुंगी चौराहा आदि सभी जगह पर खुद खड़े होकर चेकिंग अभियान चलवाया खुलेआम बाजारों में घूम रहे वे लॉक डाउन का उलंघ्नन कर रहे लोगो को जमकर हड़काया वई चौराहों पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए की लॉक डाउन पहले की तरह ही रहेगा जो 3 मई तक है अगर कोई दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन में बेवजह घूमता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे किसी को भी नही बख्शे अपने पास एक पीआरवि खड़ी रखे और पकड़े हुए को कार्यवाही के लिए थाने भिजवाए सभी पुलिसकर्मी एक्टिव होकर चौराहों पर ड्यूटी करें और आने जाने वाले पैदल और वाहनों को चेक करें अगर कोई बैंक से पैसे निकालने जा रहा है उसकी पासबुक चेक करें अस्पताल या डॉक्टर के जा रहे हैं तो उसके डॉक्टर का पर्चा चेक करें मीडिया कर्मियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई मीडिया कर्मी दो व्यक्तियों के साथ अपनी बाइक पर घूमता मिला उसका भाई या कोई दोस्त ,रिश्तेदार हुआ तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी मीडिया कर्मियों को अपने चैनल या अखबार के कार्ड गले में डाल कर रखने होंगे एसएसपी अभिषेक यादव ने कई चौराहों पर घूम रहे मीडिया कर्मियों को भी समझाया और उनके कार्ड चेक करें एक वीकली अखबार के घूम रहे 3,3 लोगो को जमकर हड़काया ओर अपनी एस्कॉर्ट में बैठा लिया वही वीकली अखबार के रिपोर्टर द्वारा मॉन मनोव्वल करने के बाद एसएसपी ने छोड़ा ओर चेतावनी दी कि दुबारा मत दिखाई देना,वही चौराहों पर तैनात दरोगा को समझाया कि एक जगह खड़े होने के बजाय चौराहों पर चारो तरफ खड़े होकर पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी करे और चेंकिंग चलाये समाचार लिखे जाने तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव मुजफ्फरनगर के नगरीय क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों मैं लगातार भ्रमण कर रहे हैं जबकि नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतपाल अंतिल एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह और नगर मजिस्ट्रेट श्री अतुल कुमार एवं सीओ सिटी श्री हरीश सिंह भदोरिया और शहर कोतवाल श्री अनिल कपरवान एवं प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस श्री डीके त्यागी और प्रभारी निरीक्षक नई मंडी श्री चतुर्वेदी शहर में रहकर सुरक्षा की पूरी कमान संभाले हैं एवं मुजफ्फरनगर में तालाबंदी का संपूर्ण पालन करा रहे हैं आने जाने वालों को चेकिंग कर रहे हैं वाहनों कोशिश कर रहे हैं अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को हिरासत में ले रहे हैं आज पूरे शहर में पुलिस ने काफी टाइट रहते हुए तालाबंदी का जबरदस्त पालन कराया
0 टिप्पणियाँ