-->

डीएम व एसएसपी द्वारा किया गया विभिन्न क्षेत्रों हाॅटस्पाट केन्द्रों दिल्ली-यूपी बाॅर्डर का निरीक्षण

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



अजीत रावत


गाजियाबाद  : डीएम व एसएसपी द्वारा किया गया जनपद के विभिन्न क्षेत्रों हाॅटस्पाट केन्द्रों दिल्ली-यूपी बाॅर्डर का निरीक्षण


COVID-19 कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन हेतु श्रीमान जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर लाॅकडाउन  की स्थिति व हॉटस्पॉट व आइसोलेशन केन्द्रों/दिल्ली-यूपी बाॅर्डर यूपी गेट, तुलसी निकेतन, लालकुआं, कौशाम्बी आदि का निरीक्षण कर  जायजा लिया गया विभिन्न थाना क्षेत्रों में  हाॅटस्पाट  केंद्रों पर ड्यूटी में मौजूद मिले पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों से  सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने, मास्क आवश्यक रूप से लगाने  तथा ग्लब्स, सैनेटाइजर यूज़ करने , एवम् पुलिस कर्मियों को  COVID-19 से खुद के बचाव के लिए आवश्यक  दिशा निर्देश दिए गए। 
एसएसपी द्वारा विभिन्न हाॅटस्पाॅट में आम नागरिकों से बातचीत की और समस्याओं का मुआयना किया गया तथा ड्यूटी पर लगे सभी पुलिसकर्मियों से हॉटस्पॉट क्षेत्रांतर्गत रहने वाले व्यक्तियों की दैनिक आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखने हेतु कहा गया। 
इस दौरान मौके पर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे। एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों को लाॅकडाउन  का पूर्णरूपेण पालन कराने तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ