उचित दूरी एवं मास्क का उपयोग करे : श्रीपाल यादव

फ्यूचर लाइन टाईम्स


गाजियाबाद : जैसा कि आप सब जानते है कि आज हमारा देश खतरनाक कोरोना वायरस की चपेट में है। पूरा देश को 21 दिनों के लिए सरकार के द्वारा लॉक डाऊन किया गया है जिसको लेकर सेकड़ो लोग भूखमरी की कगार पर आ पहुचे है। जिनमे दिहाड़ी ओर नोकरी पेशा लोग जो कि बाहर यानी बदायूं, बरेली,मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर ओर बिहार आदि से है यहां रहकर दिहाड़ी ओर नोएडा दिल्ली नोकरी करके अपना ओर परिवार का पालन पोषण करते थे पर अब वो यहां से अपने अपने गांव पलायन करने को मजबूर है। वही लोगो का कहना है लॉक डाउन से लेकर आज तक सरकार ने उनके लिए किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नही की है जिसके चलते वो गाँव जाने को मजबूर है। पर कही न कही आज भी लोगो मे इंसानियत जिंदा है श्रीपाल यादव जैसे कई समाजसेवी इन लोगो के लिए चाय और खाने पीने की व्यवस्था करने में लगे है उनका कहना है कि इस आपदा की घड़ी में सरकार द्वारा जरूरी निर्देशो का पालन करे और उचित दूरी एवं मास्क का प्रयोग करे और हिम्मत ना हारे सब ठीक होगा।


 


Post a Comment

0 Comments