महिला संस्था जागृति समाज द्वारा आनंद मेले का आयोजन विगत दिनों किया गया।

फ्यूचर लाइन टाईम्स


एनटीपीसी दादरी में महिला संस्था जागृति समाज द्वारा आनंद मेले का आयोजन विगत दिनों किया गया। इस बार मेले में जहां भारतीय ग्रामीण संस्कृति की झलक दिखाई दी वहीं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किये गये प्रयासों का प्रदर्शन भी देखने को मिला। इस बार आनंद मेले की थीम रही-‘‘पर्यावरण पृथ्वी का श्रंगार है’’। आनंद मेले का उद्घाटन संयुक्ता महिला समिति की अध्यक्षा किरन सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रुप में उपस्थित रहीं महुआ राय, शोभा गुप्ता, सीमा तिवारी, रेखा गौतम, इलोरा घौष, वाणी वी। जागृति समाज की अध्यक्षा प्रदिप्ता दास ने सिंह और सभी विशिष्ट अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। सभी विशिष्ट अतिथियों ने ग्रामीण मॉडल  झांकी और अन्य प्रदर्शित स्टालों का अवलोकन किया। आनंद मेले में फूलों की सजावट एवं हरियाली से आम जन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। आनंद मेले में कुल 50 स्टाल लगाये गये जिनमें फूड़ स्टाल और अन्य वस्तुओं/सेवाओं को प्रदर्शित किया गया। एक अन्य स्टाल में एनटीपीसी दादरी की उपलब्धियों तथा सीएसआर गतिविधियों को प्रदर्शित कर मोबाइल एप संवाद को डाउनलोड करने के लिए कर्मचारियों और उनके परिवार जन को प्रेरित किया गया। क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (डीबीएफ) सी के मंडल ने भी आनंद मेले में सभी स्टालो का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) अपूर्ब कुमार दास सहित महाप्रबंधक (गैस) पी के उपाध्याय, महाप्रबंधक (थर्मल) देबाशीष दास, महाप्रबंधक (ऑपरेशन) सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक (मेंटीनेंस) जयंत भट्टाचार्य, सीएमओ, डा. ए जी रिसबुड, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) विजय लक्ष्मी मुरलीधरन सहित विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें


Post a Comment

0 Comments