गरिमा गार्डन में कलेक्शन एजेंट से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


गाजियाबाद : थाना टीला मोड़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पसोंडा चौकी क्षेत्र में दिनांक मार्च 19-2020 को कलेक्शन एजेंट से बदमाशों ने 1 लाख 20 हजार रुपए ,एक टैब मशीन लूट कर फरार हो गए थे पुलिस उसी दिन से इन बदमाशों को तलाश कर रही थी और जगह जगह दबिश दे रही थी इसी दौरान दिनांक मार्च 25-2020 को कोयल इनक्लेव क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार,  कॉन्स्टेबल आदेश कुमार,  कॉन्स्टेबल वरुणवीर, कॉन्स्टेबल विनीत कुमार ,गस्त व चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर कोयल इंक्लेव के सामने अभियुक्त वीरसेन शर्मा पुत्र कालीचरण शर्मा निवासी खंजरपुर थाना मोदीनगर व अंकित पुत्र मोहम्मद अली उर्फ नन्हे निवासी इरशाद कॉलोनी गरिमा गार्डन थाना टीला मोड़ गाजियाबाद को गिरफ्तार किया पुलिस पूछताछ में रफ्तार अभियुक्त ने बताया कि अंकित थाना लोनी से पहले भी विभिन्न मुकदमों में जेल जा चुका है और गरिमा गार्डन का निवासी होने के कारण इसको पहले से ही जानकारी थी कि पंकज उज्जवनी स्मार्ट फाइनेंसियल बैंक के लिए स्थानीय महिलाओं से छोटी-छोटी किस्तों के कलेक्शन का कार्य काफी समय से करता है और जो डेली डेढ़ से दो लाख रुपए इकट्ठा करके ले जाता है पहले तो इन्होंने लूट करने के लिए वीरसेन शर्मा व मुकेश के साथ मिलकर रेकी की और उसके बाद लूट की घटना को अंजाम दे दिया वह घटना को अंजाम देने के बाद वीरसेन व मुकेश ने लूटी हुई रकम में से अंकित को पच्चीस हजार रुपए दे दिए और बचे हुए पैसों को आपस में बराबर बराबर बांट लिया और वीरसेन के हिस्से में आए पैसों में से उसने 30 हजार रुपए अपनी पत्नी की खाते में डलवा दिए यह लोग बहुत शातिर किशन के अपराधी हैं वीरसेन शर्मा ने 2017 में दूध की डेरी के कर्मचारी से 7 लाख 50 हजार रुपए अपने दो साथियों के साथ मिलकर लूटे थे व वीरसेन ने अपने साथी मुकेश के साथ दिनांक मार्च 19-2020 को भी थाना मसूरी क्षेत्र में एक लूट की घटना का भी इकबाल किया है वैसे आपको बता दें की वीरसेन वर्तमान में थाना मोदीनगर से टॉप टेन लिस्ट का नंबर वन अपराधी है पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस ,एक बैग, 37,800 रूपए, एक टैब मशीन, वह घटना में प्रयुक्त एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है  टीला मोड़ थाना अध्यक्ष रणसिंह ने अपने सभी चौकी प्रभारियों व पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए हुए हैं की क्षेत्र में छोटी से छोटी घटना को मध्य नजर रखते हुए क्षेत्र में जगह-जगह गस्त की जाए और अपराधियों को नहीं बक्सा जाना चाहिए


Post a Comment

0 Comments