एनटीपीसी दादरी द्वारा किसानों का पूसा कृषि मेले भ्रमण का आयोजन 

फ्यूचर लाइन टाईम्स.. 


गौतमबुद्धनगर..एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा अपनी सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत समीपवर्ती 09 गांवों के 65 किसानों को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान,नई दिल्ली द्वारा आयोजित पूसा कृषि मेले का भ्रमण 02 मार्च, 2020 को करवाया गया। अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) विजय लक्ष्मी मुरलीधरन की उपस्थिति में बसों द्वारा किसानों को प्रशासनिक भवन से कृषि मेले के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विजय लक्ष्मी मुरलीधरन ने कहा कि पूसा देश का प्रतिष्ठित कृषि संस्थान है और वहां भ्रमण करने से किसानों को कृषि एवं खेती से संबंधित आधुनिक तकनीक और तौर तरीकों को देखने का अवसर मिलता है तथा अन्य प्रदर्शित कृषि उत्पादों की पैदावार आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलता है।पूसा कृषि मेले में किसानों ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित फसलों की उन्नत प्रजातियों,एकीकृत कृषि प्रणाली, कृषि प्रोद्योगिकियों के बारे में जानकारी प्राप्त की और प्रदर्शनी को देखा। किसानों ने पूसा कृषि मेले में आयोजित संगोष्ठी में कृषि एवं आधुनिक खेती से संबंधित जानकारी प्राप्त की। इस कार्यक्रम के कुशल संचालन और समन्वय मे वरिष्ठ प्रबन्धक (सीएसआर) कन्हैया लाल, अधिकारी (सीएसआर) डी सी सैनी, एन एस डांगी एवं सतीश कुमार का बहुमूल्य योगदान रहा।


Post a Comment

0 Comments