दूध डेरी वाले ने कम किये दूध के दाम ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स


मुजफ्फरनगर  : पूरे देश 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है। वहीं पर कुछ फल वाले, राशन दुकानदार व मेडिकल स्टोर पर मूल्य से अधिक पैसे आम जनता से वसूल रहे हैं प्रत्येक व्यक्ति मुनाफा कमाने में लगा है कोरोना के मद्देनज़र लोगों को राहत मिली है मुजफ्फरनगर  खालापार में नोशाद भाई डेरी वाले से मिली जानकारी के अनुसार रोजाना सैकड़ों लीटर दूध सप्लाई करते हैं गांव में से दूध का आना भी कम है उनका दूध समय से पहले ही  बिक जाता है उन्होंने  दूध के  दामों में  ₹10 प्रति लीटर की  कटौती की है अब दूध केे रेट प्रति लीटर ₹50 से घटाकर  ₹40 कर दिए हैं  उनका कहना है  यह वक्त पैसे कमाने का नहीं है  एक दूसरे की मदद करने का है  इसी तरह  एक ओर मिमलाना रोड़ से हाजी चमन भी आये सामने आई है जिन्होंने दूध के दाम घटाए हैं।


Post a Comment

0 Comments