सरमा गांव पंचायत में जल चौपाल का हुआ आयोजन

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


पट्टी तहसील क्षेत्र के सरमा ग्राम पंचायत मे तरुण चेतना संस्थान के तत्वाधान में जल शक्ति मंत्रालय, केंद्रीय भूमिजल बोर्ड भारत सरकार के सहयोग से ग्राम जल सुरक्षा योजना के अन्तर्गत  विश्व अर्द्र भूमि दिवस के अवसर पर जल चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि केन्द्रीय जल बोर्ड इलाहाबाद के प्रभारी डा.एम.एन.खान ने कहा कि पानी से नारी सबसे गहरा संबंध है। आरो में 1 लीटर पानी खाने के लिए 3 लीटर पानी बेकार हो जाता है उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हम गंगा के नगरी के हैं इस लिए हमारा  कर्तव्य है इसको मैली ना होने दे तरुण चेतना जल संरक्षण पर कर रही है बेहतर कार्य लोग टूट जाते हैं एक कुआं बनाने में तुम तरस नहीं खाते एक कुआँ सुखाने मे। और जल बचाने के लिए हमें अपने जीवन शैली मे बदलाव लाना होगा। तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने कहा कि जल प्रति दिन कम होता जा रहा हैं इसलिए हम सब को जल बचत करने की जरूरत है। क्योंकि जल नहीं तो आने वाला कल नहीं। कृषि विभाग के धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि  सरकार द्वारा कृषि में पानी बचाने हेतु ड्रिप व फव्वारा विधि को प्रोत्साहन दिया जा रहा है जिसमें द्वारा सरकार 90% अनुदान दिया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक जिला  रिसोर्स पर्सन मोहम्मद समीम ने जल चौपाल मे उपस्थित लोगों के समक्ष घरेलू व कृषि मे प्रयोग होने वाले जल के विषय में बताया हम जल की बचत कैसे कर सकते है। संचालन डा.अच्छेलाल बिन्द ने कृषि मे जल बचाने हेतु उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन किसानों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर शिवकुमारी,अमरबहादुर,मुलयमा को सम्मानित किया गया किया इस कार्यक्रम में वन विभाग के प्रतिनिध कमलेश,चाइल्डलाइन के सदस्य हकीम अंसारी,राकेश गीरि, संतोष चतुर्वेदी, मेहताब, वृजलाल, अरती,शकुंतला,बिन्दु,संजय, शफीक अहमद ग्राम पंचायत के महिला पुरुष सैकड़ों किसानों ने प्रतिभाग किया।


Post a Comment

0 Comments