निशुल्क स्कूल बैग एव स्टेशनरी का सरकारी विद्यालय मे हुआ वितरण

फ्यूचर लाइन टाईम्स


दादरी : सादोपुर व दुजाना ग्राम के पांच सरकारी विद्यालयों के जरूरतमंद छात्र-छात्राओ को डॉ स्वर्ण चावला मेमोरियल फाउंडेशन व एन्वॉयरमेंट एंड सोसल डेवलपमेंट एसोसिएशन ई.एस.डी.ए.,नई दिल्ली के माध्यम से निशुल्क स्कूल बैग एव स्टेशनरी का वितरण किया गया। साथ मे बच्चो के लिए पर्यावरण शिक्षा एव संवेदनशीलता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ स्वर्ण चावला फाउंडेशन के चेयरमैन चार्टड अकाउंटेट जे.पी.चावला व विशिष्ठ अतिथि के रूप मे ई.एस.डी.ए. के राष्ट्रीय महासचिव एव पर्यावरणविद व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ जितेन्द्र नागर, बसपा नेता मनवीर नागर,सरिता नागर उपस्थित रहे।    कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर के किया गया। कार्यक्रम की अद्यक्षता गौतमबुद्ध नगर के जेल विजिटर मेजर रूपसिंह नागर ने की व संचालन शिक्षक संघ दादरी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेन्द्र नागर ने किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा दहेज प्रथा,पर्यावरण,बालिका शिक्षा जैसे विषयों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर दादरी शिक्षक संघ के अध्य्क्ष रवि भाटी,पूर्व अध्य्क्ष कपिल नागर, समाज सेवी रवीद अहमद, प्रगतिशील जन आंदोलन संघठन के अध्य्क्ष बिजेन्द्र बैसोया,कविता शर्मा (HM),जगवीर शर्मा (HM),मनोज नागर,मीनू,शबाना,नरेश खारी,रेनू शर्मा,कोच पवन बैसोया आदि लोगों की उपस्थिति रही।


Post a Comment

0 Comments