जिले मे सम्मान निधि योजनान्र्तगत लाभार्थी कृषकों की संख्या हुई 50214

फ्यूचर लाइन टाईम्स


गाजियाबाद  : उप कृषि निदेशक गाजियाबाद वीरेंद्र  कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजनार्तगत लाभार्थी कृषकों का किसान केडिट कार्ड से संतृप्त करने का अभियान 


जनपद गाजियाबाद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्र्तगत लाभार्थी कृषकों की संख्या 50214 है । जिनमें से 49328 कृषक पहले से केडिट धारक है । इस प्रकार जनपद में 886 कृषको के किसान केडिट कार्ड बनाने अवशेष भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देश पर 08 फरवरी से अभियान चलाकर बैंक शाखाओं में किसान केडिट कार्ड के आवेदन प्राप्त किये जा रहे है । आज तक जनपद में विभिन्न बैंको की 43 शाखाओं में 1035 आवेदन प्राप्त हुये है । जिसके सापेक्ष बैकों द्वारा 357 कृषकों को रू. 4.80 करोड के किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृत किये गये है । स्वीकृत किसान केडिट कार्ड का वितरण कृषको को दिनांक 29 फरवरी 2020 को मा0 प्रधानमन्त्री के द्वारा जनपद चित्रकूट से शुभारम्भ किया जायेगा इसके साथ ही हमारे जनपद के विभिन्न बैंकों की शाखाओं में किसान केडिट कार्ड का वितरण भी दिनांक फरवरी 29, 2020 को कैम्प लगाकर किया जायेगा । इन कैम्पों में मा० प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग भी उपस्थित कृषकों को दिखायी जायेगी । उक्त कार्यकम के प्रभावी कियान्वयन के लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषि विभाग के कर्मचारियों की शाखावार डयूटी लगायी गयी है । ये कर्मचारी कृषकों को किसान केडिट कार्ड बनवाने एवं प्राप्त करने में सहायता कर सकेगें । साथ ही प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक, समस्त उपजिलाधिकारी , मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी , जिला पंचायत राज अधिकारी , जिला विकास अधिकारी , सहायक निदेशक . मत्स्य व अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को भी इस कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिये मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है।


Post a Comment

0 Comments